Month: April 2022

राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव में मंजूषा कला बना रही अपनी अलग पहचान, भागलपुर अंग प्रदेश की मंजूषा कला मुख्य द्वार पर बना आकर्षण का केंद्र // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन तेलंगाना हैदराबाद में, वारंगल केरला में और राजमुंद्री आंध्र प्रदेश में किया गया है, यह कार्यक्रम भारत के विविधता में एकता विषय पर लोक कला एवं कंटेंपरेरी कला को प्रदर्शित करता है।इसकी तैयारी के लिए 7 जॉन से 28 कंटेंपरेरी एवं लोक कलाकार शामिल हो रहे हैं,जिसमें मंजूषा कला को भी प्रमुखता से जगह दिया गया है, यह अपने अंग जनपद के लिए गौरव की बात है। इस राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव में बिहार से मंजूषा कला और मधुबनी कला भी शिरकत कर रहे हैं ।मंजूषा कला को पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया था। मंजूषा कला के लिए राष्ट्रीय कार्यशाला में मनोज कुमार पंडित शामिल हुए […]

नवगछिया के चापर दियारा के BCC ENGLISH CLASSES का मैट्रिक में शानदार परिणाम, सुनिये दियारा के छात्राओं की जुबानी // GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

मैट्रिक परीक्षा में एक बार पुनः छात्राओं ने अपने परिणाम से दबदबा बनाए रखा नवगछिया अनुमंडल में इंटर के बाद मैट्रिक में भी जिला टॉपर दिया सहित स्टेट टॉपर की लिस्ट में छठे स्थान पर भी नवगछिया ने अपना स्थान बनाया । वहीं मैट्रिक के परिणाम को लेकर नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड क्षेत्र के चापर दियारा में BCC इंग्लिश क्लासेस चापर दियारा का शानदार परिणाम रहा । कोचिंग संस्थान के निर्देशक रंजीत सर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष उनके कोचिंग के छात्र छात्राओं का शानदार परिणाम रहता है इस वर्ष छात्राओं ने और बेहतर परिणाम कर कोचिंग का नाम रोशन किया है । विद्यालय के शिक्षक सुमन कुमार एवं राजीव कुमार ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा 2022 में पीयूष […]

आजादी के बाद से अभी तक नहीं खुला सरकारी विघालय, दूधैला वेंकटपुर के पांच गांव के बच्चे शिक्षा से हो रहे वंचित // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर भागलपुर मुख्यमंत्री बिहार सरकार नितिश कुमार शिक्षा के नाम पर लाख दाबे कर रहे हैं।गांव कि हकीकत यह हैं कि आज भी शिक्षा के क्षेत्र में कोसोदुर हैं। यह गांव भागलपुर जिला के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर प्रखंड के बैकुंठपुर दूधैला पंचायत के कसमाबाद गांव के पांच गांव में सरकारी विद्यालय नहीं रहने पर गांव के हजारों बच्चे शिक्षा से वंचित हैं ।वहीं इस दौरान गांव के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद से हमारे गांव में एक भी सरकारी विद्यालय नहीं खुले हैं। हजारों बच्चे आज भी शिक्षा से वंचित हैं।इसको लेकर मुखिया एंव पदाधिकारियों को कई बार अवगत भी कराया गया है । जबकि हमारे गांव में हरिजन टोला मुरकाही , गंगापुर […]

सुंदर टोला परवत्ता में दो दिवसीय संत मत सतसंग संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ नवगछिया – इस्माइलपुर के सूदन टोला परवत्ता में गुरुवार को दो दिवसीय संतमत सतसंग संपन्न हो गया है. इस अवसर पर विमलानंद बाबा समेत कुप्पा घाट भागलपुर से भी कई संत महात्माओं ने प्रवचन किया और लोगों को सत्संग से जुड़ने की सलाह दी. सतसंग में बड़ी संख्या में लोग दूर दराज के क्षेत्रों से पहुंचे थे. आयोजन में आयोजन मंडल के अध्यक्ष देवल मंडल, उपाध्यक्ष गुलाब सिंह, मंत्री मुरलीधर मंडल, सहायक हीरामन मंडल, विष्णुदेव, कैलाश प्रासाद मंडल, चंदशेखर मंडल, अजय मंडल, पंचायत की मुखिया वीणा देवी, मनोज कुमार समेत समस्त ग्रामीणों की भागीदारी रही है. DESK 04

नारायणपुर चंडी स्थान में अवकाश प्राप्त शिक्षक को दी गयी विदाई ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभारतDESK 040

नवगछिया – सेवा निवृत सह सम्मान समारोह प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर नया टोला में शिक्षक उपेंद्र मंडल को सेवा निवृत होने पर नारायणपुर चंडी स्थान में एक समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार पासवान कर रहे थे. इस अवसर पर श्री मंडल को अंग वस्त्रम, पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने श्री मंडल के कार्यकाल को नए शिक्षकों के लिये प्रेरणास्रोत कहा. इस अवसर पर विद्यालय सचिव अनिल कुमार मंडल, ऋषिशंकर मिश्रा, डॉ विनय कुमार जायसवाल, कंगाली मंडल, सुबोध कुमार, रविशंकर कुमार,अभिराम कुमार, सुमित कुमार, मिथिलेश कुमार, व्यास कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04

नवगछिया, गोपालपुर, इस्माइलपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में छात्र देखेंगें पीएम की परीक्षा पर चर्चा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इंटर एक्टीवेटर मोटिवेशन के तहत दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम से परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इसकों देखने के लिए नवगछिया गोपालपुर, इस्माइलपुर एवं नवगछिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में व्यवस्था किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा के द्वारा बीआरसी में बैठक कर उच्च एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों को इस कार्यक्रम को छात्रों तक सुनने एवं देखने की. व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि गोपालपुर में 11 इस्माइलपुर में तीन एवं नवगछिया प्रखंड में 12 उच्च विद्यालय में इस कार्यक्रम की सुनने की व्यवस्था किया गया है। साथ ही प्राथमिक विद्यालय में रेडियो, लैपटॉप एवं सोशल मीडिया के माध्यम से इस […]

नवगछिया बाज़ार में सीढ़ी पर पानी गिराने के विवाद को लेकर पति पत्नी सहित पांच को मारपीट कर दिया घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया बाजार के पोस्टआफिस रोड में सीढ़ी पर पानी गिराने के विवाद को लेकर पति पत्नी सहित पांच को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल प्रदीप चिरानिया इसकी पत्नी सावित्री चिरानिया, पुत्र हरिओम चिरानिया सहित दो पुत्री हैं। परिजनों ने सभी घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया। इस संबंध में प्रदीप चिरानिया नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया हैं। जिसमें अपने भाई व उसके पुत्र पर मारपीट करने का आरोप लगाया हैं। बताया गया कि बुधवार को सीढ़ी पर पानी गिराने के विवाद को लेकर सावित्री व उसके भाई की पत्नी के बीच विवाद हुआ था। उसी खुन्नस को लेकर उसके भाई ने मारपीट किया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। DESK […]

नवगछिया : मजदूर की पुत्री अंशु कुमारी मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में छठा स्थान लाकर अपने जिला का नाम रौशन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया नगर परिषद के श्रीपुर हजरपुर टोला में मजदूर की पुत्री अंशु कुमारी मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में छठा स्थान लाकर अपने जिला का नाम रोशन किया। अंशु पुनामा प्रताप नगर हाईस्कूल से मैट्रिक की परीक्षा दिया था। अंशु कुमारी के पिता छठु सिंह हैं। छठु सिंह राज मिस्त्री के साथ घर बनाने में मजदूरी का काम करते हैं। अंशू कुमारी तीन भाई मुरारी सिंह, मनोज सिंह, प्यारे लाल व दो बहन कल्पना कुमारी में सबसे छोटी हैं। मुरारी सिंह व मनोज सिंह भी पिता के साथ मजदूरी करते हैं। प्यारे लाल सिंह इंटर की पढ़ाई करते हैं। पिता छठु सिंह पुत्री की सफलता से काफी खुश हैं। वे कहते हैं कि मजदूरी कर काफी काठनाइयों का सामना […]

जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा भागलपुर में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का होगा प्रदर्शन GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा भागलपुर के प्राचार्य रोशन लाल विस्तृत चर्चा करते हुए बताये पांचवें परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन त्योहार की तरह एक अप्रैल को किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और विदेश में बोर्ड परीक्षाएं दे रहे और देने वाले विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा करने वाले हैं।देश ही नहीं वरन दुनियाभर के स्कूली विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को जिस पल का इंतजार रहता है वह जल्द आने वाला है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से गुरुवार, 24 मार्च को इसकी तारीख की घोषणा कर दी गई है।अभिभावकों और शिक्षकों को जिस पल का इंतजार रहता है वह जल्द आने वाला है। प्राचार्य ने बताया अभिभावक अपने लाडले और लाडली के संवाद के मौके […]