Month: April 2022

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र टीएमबीयू के तहत बिहार सरकार द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग का हुआ उद्घाटन व वर्ग का शुभारंभ // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

बिहार सरकार द्वारा निशुल्क कोचिंग के तहत बीपीएससी एवं एसएससी की तैयारी के लिए कुशल शिक्षकों द्वारा दिया जाएगा ओबीसी के 60 छात्रों को मार्गदर्शन निभाष मोदी, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्राक प्रशिक्षण केंद्र में बिहार सरकार द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग का आयोजन किया गया है। इसमें पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के तहत् बीपीएससी और एसएससी की तैयारी के लिए प्रेरणा एवं मार्गदर्शन देते हुए छात्रों के सत्र की पढ़ाई के साथ-साथ उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में निशुल्क कोचिंग का उद्घाटन एवं वर्ग का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के तहत हुआ। एसडीओ धनंजय कुमार ने […]

एक नबालिक छात्रा ने समाप्त कर ली अपनी जीवन लीला, मामला सुल्तानगंज के वेंकटपुर गांव का // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बैंकटपुर गांव मे एक नबालिक छात्रा ने गले मे फांसी लगाकर कि आत्महत्या।वहीं इस मामले मे नबालिक छात्रा के परिजन फुलन देवी ने बताया कि बहन बेटी दुरभाष पर बताया कि अंजली कुमारी का तबियत खराब हैं।इसलिए घर बुलाया गया तभी घर आने पर देखा कि अंजली कुमारी फांसी लगकर आत्महत्या कर ली हैं। बता दें कि अंजली महज़ 13 वर्ष की थी और वह आठवीं क्लास कि छात्रा थी। अंजली नारायणपुर गांव के रहनेवाली बताया जा रहा हैं।नानी के घर बैंकटपुर गांव में रहकर पढाई करती थी।जो देररात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । वहीं इस घटना से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं।घटना […]

नवगछिया में शहीद के परिवार वालों को किया गया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए स्मृति चिन्ह को 23 बिहार एनसीसी बटालियन के सूबेदार विद्या गुरुंग,नायक इंद्रदीप सिंह ,बाल भारती के एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे एवं एनसीसी के कैडेट्स मुस्कान गुप्ता ,मीठी कुमारी , सोनिका, हर्ष कुमार ने शहीद बहादुर प्रसाद सिंह के परिवार को सौंपा। 1991 में जम्मू कश्मीर में बहादुर प्रसाद सिंह शहीद हो गए थे। वे मूल रूप से कमला कुंड के रहने वाले थे एवं वर्तमान में उनका परिवार राजेंद्र कॉलोनी नवगछिया में निवास करता है। Barun Kumar Babul

नवगछिया ; पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहपुरभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नारायणपुर: मंगलवार को प्रखंड के भवानीपुर क्षेत्र अंतर्गत चकरामी गांव के सामने एनएच 31 से सटे जय माता दी लाइन होटल कर्मी का संदिग्ध अवस्था में मौत हुआ था। मौत होने के बाद बिहपुर प्रखंड अंतर्गत कोरचक्का वासी अयोध्या सिंह के परिवार वालों ने मौत पर शंका जाहिर करते हुए पोस्टमार्टम का मांग किया। मृतक अयोध्या सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार के आवेदन पर बुधवार को एसडीओ दिलीप कुमार के निर्देश पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया करवाकर शव परिवार वालों को दिया। DESK 04

कटाव से विस्थापित के पुर्नवास एवं महगांई के विराेध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल कार्यलय परिसर में धरना दिया ||GS NEWS

नारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : कटाव से विस्थापितों के पुर्नवास एवं महगांई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता ने अनुमंडल कार्यलय परिसर में धरना दिया। इस मौके पर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि वर्ष 2014 में बीजेपी ने नारा दिया था कि महगांई की मार अबकी बार मोदी सरकार। अब महगांई देख लिजिए। आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया हैं। कांग्रेस के समय से अब महगांई तीन गुना बढ़ गई है। देश की अर्थव्यस्थ चरमरा गई हैं। कही भी फैक्ट्री नहीं लग रहा हैं।दाल, तेल, रसोई गैस, डीजल, पैट्रोल की कीमत असमान को छू रही हैं। सिर्फ हिंदू मुसलमान की बात कर लोगों बरगला रहे हैं। खाद की कलाबाजारी चरम पर हैं। किसानों को खाद नहीं मिल रहा हैं। वहीं […]

श्री शाकंभरी दिव्य ज्योत रथ यात्रा 30 को पहुँचेगी नवगछिया // GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

श्री शाकंभरी दिव्य ज्योत रथ यात्रा सकराई धाम से मोतिहारी आ रही है । नवगछिया के भक्तों को दर्शन देने मैया दिनांक 30 /04/ 2022 को प्राप्त 6:30 बजे गौशाला गोपाल गौशाला,नवगछिया के पास में ढोल नगाड़े के साथ मैया का भव्य स्वागत करते हुए श्री हरि महाराज ठाकुरबारी सत्यनारायण मंदिर रोड लाया जाएगा। मंदिर में प्रातः 7:00 बजे से 8:30 बजे तक एवं संध्या 5:00 बजे से 7:00 बजे तक ताली कीर्तन है । नवगछिया वासियों से मेरा यह अनुरोध है की प्रातः 6:30 बजे गौशाला के पास पहुंचकर मैया का भव्य स्वागत करें और कीर्तन में आकर अपने भजनों से मैया को रिझावे उक्त बातें नवगछिया के युवा केशव शर्मा नें जीएस न्यूज को दी हैं । DESK […]