Month: May 2022

पुलिस ने कहा एफओ कंपनी के इलेक्ट्रीशियन की सड़क दुर्घटना में हुई मौत परंतु विवेक को लगी थी सिर में गोली||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

मृतक के भाई ने कहा था पोस्टमार्टम मेरे आने के बाद कराना है परंतु पुलिस और कंपनी की मिलीभगत से पोस्टमार्टम अहले सुबह 04 बजे ही करा दिया गया रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कमरगंज गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एफओ कंपनी के इलेक्ट्रीशियन की मौत शनिवार की देर रात हो गई ।वहीं घटना के बाद सुलतानगंज थाना के द्वारा कर्मी का पोस्टमार्टम कराया गया। मामले को लेकर मृतककर्मी विवेक चौधरी के भाई अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मैंने पुलिस पदाधिकारी व कंपनी के लोगों से कहा मेरे आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराना है और मुझे पुलिस वालों ने आश्वस्त कराया कि ठीक है आपके […]

पति के लम्बी आयु के लिए विवाहिता ने किया वट सावित्री की पूजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के अलग-अलग क्षेत्रों में वट सावित्री की पूजा सोमवती अमावस्या के साथ किया गया। वट सावित्री की पूजा को लेकर के महिलाएं वट वृक्ष की पूजा कर रही थी। वही सोमवती अमावस्या को लेकर के पीपल के पेड़ की भी पूजा की जा रही थी। इस सोमवारी अमावस्या एवं वट सावित्री अमावस्या को लेकर के पंडित कनकीर झा बताते हैं कि विवाहिता अपने पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री की पूजा करती हैं। इसी के दिन से बरसात का दिन प्रारंभ हो जाता है। पंडित कनकीड झा ने बताया कि सोमवती अमावस्या के दिन भी पति की लंबी आयु के लिए लोग पीपल के पेड़ का पूजा करते हैं। इस पूजा को लेकर के यहां पर महिलाओं […]

नवगछिया : राष्ट्रीय जन जन पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस|| GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – राष्ट्रीय जन जन पार्टी ने जिला स्तरीय बैठक कर नवगछिया संगठन का स्थापना दिवस मनाया है. इस अवसर पर जिला के विभिन्न प्रखंड एवं गांव से पार्टी के सक्रिय जन सेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर पार्टी के विचारधारा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर जन जन पार्टी के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ झाबो एवं जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मौके पर जानकारी दी गई कि 15 जून के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार बिहार के चिन्हित लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्येक गांव में पहुंचकर ग्राम चौपाल लगाएंगे. इस अवसर पर बबलू चौधरी, भीम जी, माया शंकर सिंह, […]

बाढ़ राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा ||GS NEWS

बाढ़बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- सोमवार को बिहपुर प्रखंड के ट्राईसम भवन मेंं प्रखंड प्रमुख रीमा देवी की अध्यक्षता एंव बीडीओ सतीश कुमार के संचालन में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रखंडस्तरीय बाढ़ राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति कि एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.जिसमें प्रभारी सीओ रोहित कुमार भी मौजूद थे. जिसमें गंगा और कोसी में बाढ़ आने से पूर्व सुरक्षा को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की गई।जिसमें शरणस्थली का चयन ,खाद्यान्न , दवा ,पशुदवा,पशुचारा की उपलब्धलता,नाव,पॉलिथीन सीट , सत्तू , चुड़ा , गुड , मोबाइल, मेडिकल टीम , पेयजल ,रोशनी व महाजाल की उपलब्धता की समीक्षा की गई. साथ ही मड़वा पूरब,झंडापुर पश्चिम ,बिहपुर -जमालपुर समेत अन्य पंचायतों में जल जमाव से […]

ब्रजलेश्वरधाम मेंं वट सावित्री पूजन पर महिलाओं ने किया महादेव व मां पार्वती की पूजा अर्चना ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित अंग का गौरव कहे जाने वाले बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मेंं सोमवार को वट सावित्री पूजन के अवसर पर सुहागिन महिलाओं एवं शिवभक्तों ने बाबा भोलेनाथ व मां पार्वती का जलार्पण कर पूजा अर्चना किया .वहीं शिवभक्तों ने मां काली , विश्वकर्मा बाबा , बजरंग बाबा , नंदी बाबा एवं ठाकुर जी को भी जल चढ़ाया.वहीं मड़वा , जयरामपुर , सहोरी , औलियाबाद,भ्रमरपुर एवं झंडापुर की. सुहागिन महिलाओं ने मंदिर परिसर स्थित बट वृक्ष की पूजा अर्चना कर अपने पति की दीर्घायु जीवन की कामना भी किया.वहीं इस मौके पर रमजानकी ठाकुरवाडी के महंथ राजेन्द्र दास जी महराज ने बताया की वट सावित्री पर गंगा स्नान कर पूजन एवं दान […]

बिहपुर : पति के दीर्घायु जीवन की कामना को ले सुहागिन महिलाओ ने किया वट सावित्री पूजन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- प्रखंड में सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने पति के लम्बी उम्र की कामना को लेकर वट सावित्री का पूजन किया।इस खुशनुमा माहौल में महिलाओ ने पूजा- अर्चना व प्रसाद वितरित किया तथा अपने पति की लम्बी उम्र की प्रार्थना की। प्रतिवर्ष सुहागिन महिलाओं द्वारा ज्येष्ठ मास की अमावस्या को वट सावित्री व्रत रखा जाता है.इस व्रत मे महिलायें वट वृक्ष की पूजा करती है एवं सती सावित्री की कथा सुनने व वाचन करने से सौभाग्यवती महिलाओ को अखंड सौभाग्य की कामना पूरी होती है. मालूम हो की वट वृक्ष के नीचे ही सावित्री ने अपने पति सत्यवान को पुनर्जीवित किया था।तब से यह व्रत वट सावित्री के नाम से जाना जाता है.इसमेंं वट वृक्ष की पूजा होती है।महिलाएं अखंड […]

नारायणपुर : संदिग्ध अवस्था में समाजिक कार्यकर्ता का निधन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर- प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के वार्ड संख्या दो मड़वारी ठाकुरबाड़ी गली बलाहा में वर्षो से किराया के मकान में रह रहे समाजिक कार्यकर्ता नीरज सिंह का रविवार की रात्रि संदिग्ध अवस्था में निधन हो गया.नीरज सिंह भाजपा कार्यकर्ता के साथ ही दशरथ व्यायाम मधुरापुर बाजार कमिटी के मीडिया प्रभारी थे और समाजिक कार्य में बढ चढ कर भाग लेते थे.उनका पैतृक आवास हाजीपुर के विद्दुपुर था. और मधुरापुर बाजार के एक व्यवसाई के यहॉ मित्रवत रूप में पारिवारिक सदस्य के रूप में स्टॉप के तौर वर्षो से सहयोग करते थे उनके निधन पर पत्नी पुत्र पुत्री समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.घटना की जानकारी मिलते ही मधुरापुर बाजार के बड़ी तादाद में व्यवसाई […]

धार्मिक न्यास बोर्ड के तहत भ्रमरपुर ठाकुरबाड़ी कमिटी का होगा गठन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर गॉव में नवगछिया एसडीएम यतेंद्र पाल के नेतृत्व में पंचायत भवन भ्रमरपुर में बैठक आयोजित कर बताया गया की धार्मिक न्यास बोर्ड के निर्णय पर ठाकुरबाड़ी का कमिटी गठित किया जाएगा.जिसमें कमिटी द्वारा लिया गया निर्णय मान्य होगा. और पुर्व के सेवायत का कोई अधिकार नहीं होगा. ठाकुड़बारी की जमीन अतिक्रमण की गई अतिक्रमणकारी को कमिटी द्वारा आवेदन देने पर हटाया जाएगा अन्यथा कमिटि के निर्णय पर दुकान चला रहे लोग किराया भी दे सकते है.मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना मिश्र,किशोर झा,सौरभ कुमार झुन्ना सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. DESK 04