Month: May 2022

Noimg

जगतपुर में प्रसिद्ध झील के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अंचलाधिकारी से डीडीसी ने मांगी सरकारी और गैरसरकारी जमीन का रिकार्ड नवगछिया – जगतपुर झील के जीर्णोद्धार का कार्य प्रशासनिक स्तर से शुरू हो गया है. बुधवार को नवगछिया अंचल पहुंची डीडीसी प्रतिभा रानी ने झील और इसके आस पास आने वाले रैयतों की जानकारी ली और अंचलाधिकारी को झील की सरकारी और गैरसरकारी जमीन का जल्द से जल्द रिकॉर्ड उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. जानकारी मिली है कि सरकारी जमीन पर अविलंब पोखर निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा तो दूसरी तरफ जो भी रैयती जमीन है, उस पर भी अगर रैयत पोखर निर्माण कराना चाह रहे हैं तो वे आसानी से मनरेगा द्वारा पोखर निर्माण करवा सकते हैं. डीडीसी जगतपुर झील भी गई और वहां पहुंच कर स्थिति […]

नारायणपुर : सुहागिनों ने पति की दिर्घायू के लिए रक्षा सूत्र बॉध की वट वृक्ष की पूजा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के भ्रमरपुर,सतियारा,बीरबन्ना,चकरामी,नगरपारा,भवानीपुर,बलाहा,नारायणपुर,मधुरापुर,रायपुर,शाहपुर,चौहद्दी,भोजूटोल,कुशाहा,आशाटोल,मौजमा,गनौल,नवटोलिया तेलडीहा,रामूचक समेत विभिन्न गॉव मुहल्ले में नवविवाहिता एवं श्रद्धालू महिला ने पति की लंबी आयु के लिए सोमवार को सुहागिनों ने रक्षा सूत्र बॉध वट वृक्ष की पूजा अर्चना किया. वटवृक्ष की पूजा के लिए अहले गंगा स्नान कर महिलाओं की टोली वटवृक्ष के पास पहुंचकर पहले वटवृक्ष में कच्चा धागा लपेटा इसके बाद वटवृक्ष के पास बैठकर पंडित के द्वारा कथा सुनी और महिलाओं ने बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा कर सुख,शांति एवं समृद्धि की कामना की और अपने अपने घर पहुंच पति को पंखा झेला फिर खाना खिलाया और फिर खुद भोजन ग्रहण कर व्रत को तोड़ा गया. DESK 04

भवानीपुर गांव में ठेला के असंतुलित होने से ठेला चालक घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – भवानीपुर गांव में एक ठेला के असंतुलित हो जाने के बाद ठेला चालक भवानीपुर साहू टोला निवासी अंभु साह गंभीर रूप से घायल हो गए. उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उससे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल ठेला चालक ने बताया कि वह गिट्टी और सरिया लेकर भवानीपुर गांव जा रहा था. गांव में कुछ बच्चे उसके ठेला को पीछे से धक्का देने लगे. इस क्रम में उसके हाथ ठेले की रफ्तार अत्यधिक हो गई. इसके बाद हेंडिल मुर जाने के बाद वह पहले से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. DESK 04

पेंशनधारियों के लंबित जीवन प्रमाणीकरण के लिये सभी पंचायतों में किया जाएगा शिविर का आयोजन|| GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया – सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के लंबित जीवन प्रमाणीकरण हेतु प्रखंड स्तर पर एक जून से 30 जून 2022 तक भौतिक सत्यापन हेतु शिविर आयोजना किये जाने का आदेश दिया गया है. सभी पेंशनधारी जिनका पेंशन भुगतान प्रमाणीकरण नहीं कराये जाने के कारण बाधित है. वैसे पेंशनधारियों का बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण किसी कारणवश नहीं हो पाया है उनका भौतिक सत्यापन / प्रमाणीकरण विशेष अभियान चला कर किया जाना है. भौतिक सत्यापन जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम सेआंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, विकस मित्र या अन्य सक्षम कर्मी के द्वारा किया जाना प्रस्तावित है. जिसके लिए नवगछिया प्रखंड में रोस्टर का निर्धारण कर दिया गया है. DESK 04 B

जल संसाधन मंत्री इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच चल रहे कटाव निरोधी कार्यों का आज करेंगे निरीक्षण|| GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया – जल संसाधन विभाग द्वारा गंगा व कोसी नदी में चल रहे करोडों रुपये की लागत से कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण करने मंगलवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा अपने अपने अधीनस्थ वरीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण हेतु आ रहे हैं. नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने बताया कि मंत्रीजी के कार्यक्रम हेतु विभाग द्वारा आदेश आया हुआ है. मालूम हो कि नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर बिंद टोली एवं इस्माइलपुर से जहान्वी चौक के बीच कई दिनों पर कटाव विरोध कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा करवाया जा रहा है. जिसमें तटबंध निर्माण के साथ-साथ अन्य कार्य करवाया जा रहा है. DESK 04 B

नवगछिया स्टेशन रोड में किताब बेचने वाले का बेटा बना आईपीएस|| GS NEWS

नवगछियाबिहारशिक्षाDESK 04 B0

नवगछिया स्टेशन रोड में किताब बेचने वाले का बेटा संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर आईपीएस बन देश और बिहार का मान बढ़ाया है. खरीक के गणेशपुर निवासी मंटू शर्मा के पुत्र मंजीत कुमार ने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर 405 वां रैंक लाने में कामयाबी हासिल की है. ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े मंजीत ने यह कामयाबी दूसरे प्रयास में हासिल की.यूपीएससी की फाइनल रिजल्ट में मंजीत का रोल नंबर 142 3411 और रैंक 405 है. मनजीत ने यूपीएससी की परीक्षा में 405 वा रैंक लाकर इंडियन पुलिस सर्विस आईपीएस बनने में कामयाबी हासिल की है. मनजीत ने इसके लिए 2020 में प्रथम प्रयास किया था. उसके बाद 2021 में दूसरा प्रयास किया […]

वट सावित्री पर आयोजित BEST PHOTO COMPITITION 2022 का परिणाम जारी, देखें लिस्ट

जीएस प्रतियोगिताबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

BEST PHOTO COMPITITION 2022  वट सावित्री पूजन स्पेशल आयोजन तिथि : दिनांक 30 मई, 2022 समय : दोपहर 3 से 4 बजे संध्या तक । प्रतियोगिता के समय समाप्ति के बाद निर्णायक मंडली द्वारा लिए गए निर्णय के पश्चात विजेताओं की सूची जारी की जा रही है जिसमें कुल 20 विजेता प्रतिभागी है . इन सभी 20 प्रतिभागी को जीएस न्यूज़ कार्यालय में आमंत्रित कर उपहार से सम्मानित किया जाएगा . टॉप 20 विजेताओं की सूची कुछ इस प्रकार हैं ।  सुनीता कुमारी, सुखासन बरारी  गुड़िया सिंह, तेतरी , नवगछिया  लक्ष्मी जयसवाल, साधोपुर, रंगरा  प्रिया कुमारी, भमरपुर,बिहपुर  निलू देवी , मिरजानहाट,भागलपुर  चम्पा कुमारी,नवगछिया  कुमारी सोना, भवानीपुर, नवगछिया  दिपाली भारती पति रवि […]