Month: May 2022

दो वर्दीधारीओं के बीच चला हाई वोल्टेज ड्रामा, महिला दरोगा ने मारी बाजी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।भागलपुर के कचहरी चौक पर शुक्रवार को दो वर्दी धारियों के बीच हुए विवाद और हाईवोल्टेज ड्रामे में अब सख्त कार्रवाई होने की जानकारी मिल रही है| बताया जा रहा है कि कचहरी चौक पर जीरोमाइल थाने में तैनात महिला दरोगा की दबंगई को वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है| यही नहीं बकायदा पूरे मामले की जांच भी शुरू हो चुकी है| वहीं जांच का जिम्मा ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजकिशोर सिंह को सौंपी गई है| इसी सिलसिले में शनिवार को ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजकिशोर सिंह ने कचहरी चौक पर पहुंचकर जमादार दशरथ यादव से पूरे मामले की जानकारी ली है| इस दौरान जमादार दशरथ यादव ने जांच अधिकारी को बताया कि कैसे महिला दरोगा ने बीते शनिवार को उनके साथ […]

नवगछिया : अंगिका साहित्य विकास शाखा देवघर का गठन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – अखिल भारतीय अनिका अंगिका साहित्य विकास समिति के तत्वावधान में झारखंड राज्य शाखा देवघर का गठन जयमंगल टोला में  किया गया. इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आत्मविश्वास, साहित्यकार विनय कुमार सिंह तोमर तथा उमेश मोहन शर्मा केंद्रीय समिति के सदस्य उपस्थित थे. इस बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर आत्मविश्वास ने की. झारखंड राज्य शाखा, देवघर के अध्यक्ष पद पर श्री मोहनदास उमंग ,महासचिव के पद पर उमेश चरण सिन्हा , कोषाध्यक्ष संध्या रानी, उपाध्यक्ष  विनोद मिश्र, संगठन सचिव  धीरेंद्र छतहारवाला, प्रचार प्रसार सचिव वीरेश वर्मा ,कार्यकारी परिषद के सदस्य श्री नरेश झा एवं कपिल देव राणा अशोक पांडे को मनोनीत किया गया. राज्य समिति के गठन के उपरान्त अंगिका वर्तनी का प्रशिक्षण दिया गया तथा अंगिका काव्य […]

नवगछिया : सराफ कॉलेज की दो एनसीसी कैडेटों को मिली रैंक पदोन्नति ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – पुनीत सागर अभियान के तहत पर्यावरण दिवस के मौके पर पटना के गायघाट से 17 मई को नौका विहार करते हुए चले 60 एनसीसी कैडेट कमांडिंग ऑफिसर के साथ 27 मई को भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज घाट पहुंचे. जहां गंगा सफाई जागरूकता अभियान के तहत एनसीसी के 4 बिहार बटालियन भागलपुर द्वारा समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर 4 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एके दास एवं सूबेदार मेजर रंजोध सिंह तथा अमोद कुमार एवं बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज के केयर टेकर ऑफिसर तुषार कांत झा भी मौजूद थे. यह जानकारी सराफ कॉलेज के मीडिया प्रभारी राजेश कानोडिया ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज नवगछिया की […]

अधीक्षण अभियंता ने किया इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर एवं गोपालपुर प्रखंड को बाढ व कटाव से बचाने के लिए चल रहे जल संसाधन विभाग के द्वारा कटाव निरोधी कार्यों का जायजा भागलपुर के अधीक्षण अभियंता ई शशिकांत सिन्हा ने नवगछिया के बाढ नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ,सहायक अभियंता ई सुधाकर कुमार एवं अन्य अभियंताओं के साथ लिया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि कार्य की प्रगति ठीक नहीं है. जिसके लिए मेंने अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिए हैं.उन्होंने कहा कि संवेदक के साथ बैठक कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य को 24 घंटा करके पूरा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि यहां जो भी काम हो रहा है वह गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय पर पूरा करा लिया जाएगा. […]

नवगछिया में ताइक्वांडो समर कैम्प का हुआ शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में सवित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में ताइक्वांडो समर कैम्प रविवार से आरंभ हुआ। शिविर ताइक्वांडो कोच जेम्स फाइटर (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) के देखरेख में हो रहा है। जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम के ने बताया कि 8 दिवसीय शिविर में बच्चों को ताइक्वांडो खेल एवं फिजिकल फिटनेस आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस समर कैंप के कोच जेम्स फाइटर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के द्वारा बच्चों में जागरूकता आएगा और खेल के प्रति अच्छे स्तर तक प्रतियोगिता को खेल कर अपने समाज अपने देश का नाम रौशन कर सके । Barun Kumar Babul

सड़क दुर्घटना में बाईक पर सवार महिला की मौत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नारायणपुर- भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गॉव के सामने एनएच 31 बिजली ग्रीड के पास रविवार को करीब चार बजे खरीक के तुलसीपुर जमुनियॉ से भतीजा के साथ बाईक से बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के लक्ष्मनियॉ गॉव मुंडन संस्कार में जाने के दौरान अज्ञात वाहन के धक्के से तुलसीपुर जमुनियॉ निवासी अधिवक्ता जयनारायण यादव की पत्नी किरण देवी एवं भतीजा कृष्ण कन्हैया  जख्मी हो गया.ग्रामीणों ने जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया.पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डा.विनोद कुमार ने गंभीर रूप से जख्मी किरण देवी को मृत घोषित किया.कृष्ण कन्हैया को खतरे से बाहर बताया. और घटना की जानकारी भवानीपुर थानाध्यक्ष को को दुरभाष पर दिया.इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पीएचसी नारायणपुर पहुंचे […]