Month: May 2022

नवगछिया के हाई स्कूल में समर कैम्प का समापन ||GS NEWS

खेल कूदनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया खेल संघ के तत्वावधान में खेल समर कैम्प का समापन हाई स्कूल नवगछिया में रविवार को किया गया. शिविर में योगा,  ताइक्वांडो ,क्रिकेट, फिजिकल फिटनेस एवं बालिकाओ को आत्मरक्षा के तरीके की ट्रेनिंग दी गई. शिविर मुख्य प्रशिक्षक सह संयोजक घनश्याम प्रसाद , सहायक कोच अमित कुमार, संजय सिंह, मोनी कुमारी, मो नाजिम के देखरेख में चल रहा था. उक्त आशय की जानकारी ताइक्वांडो मीडिया प्रभारी सह कोच  विकास चौरसिया ने दी. इस अवसर पर नवगछिया खेल संघ के अखिलेश पाण्डेय ,अनुराग साह, खेल शिक्षक मो गुलाम मुस्तफा,पंकज कुमार आदि उपस्थित थे. DESK 04

नवगछिया के पुलिस उपाधीक्षक आवास पीछे जमीन की घेराबंदी करवाने के दौरान मारपीट,हुआ घायल ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नवगछिया थाना के पुलिस उपाधीक्षक आवास पीछे जमीन की घेराबंदी करवाने के दौरान मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में पीड़ित के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया हैं। पीड़ित रंगरा ओपी क्षेत्र के भवानीपुर निवासी कैलाश यादव के पुत्र धमेंद्र यादव हैं। पीड़ित ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक के पीछे जमीन की घेराबंदी करवा रहा था। 15 व्यक्ति हथियार से लैश होकर मारपीट करने लगा। मैने मारपीट का विरोध किया तो इस्माइलपुर थाना के भिट्ठा निवासी गुड्डू यादव, नयाटोला निवासी आर्यन कुमार हथियार का भय दिखाकर जान से मारने की धमकी दिया। मेरे जेब में रखा 50 हजार रूपया व मोबाइल छिन लिया। मेरे साथ मारपीट कर मुझे जख्मी कर दिया। परिजनों […]

नारायणपुर के बोरनाहा धार में शुक्रवार की रात्रि ठाय ठाय की सूचना ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बोरनाहा धार में 27 मई को गोलीबारी की घटना का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत नगरपारा उत्तर पंचायत के पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार उर्फ भोपाली यादव ने मनोहरपुर गांव के नवीन सिंह, सीआरपी सिंह,देबू सिंह, किशोर सिंह,अंबिका सिंह,रासो सिंह, समेत ग्यारह लोगों के विरुद्ध गोलीबारी करके जबरदस्ती मछली पकड़ने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया है।प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि करते हुए भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह ने कहा कि जांच शुरू है। DESK 04

नारायणपुर एनएच 31 पर सड़क दुर्घटना में महिला की गई जान, युवक घायल ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत रविवार को नारायणपुर एनएच 31 पर सड़क दुर्घटना में खरीक प्रखंड अंतर्गत तुलसीपुर जमुनिया गांव वासी जय नारायण यादव की पचास वर्षीय पत्नी किरण देवी की मौत हो गई। उसके साथ उसका भतीजा लक्ष्मीनिया गांव का राजाराम यादव भी था जिसे मामूली चोट आई। दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार के लिए दोनों को पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित किया। किरण देवी अपने पीछे दो बेटी नूतन,बिभा और एक पुत्र दीपक छोड़ गई हैं। DESK 04

नवगछिया के कटरिया स्टेशन के पास पुलिस ने अज्ञात युवक का शव किया बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया जीआरपी थाना क्षेत्र के कटरिया स्टेशन के पास पुलिस ने अज्ञात युवक का शव बरामद किया हैं। युवक के शरीर पर ब्लू रंग का चेकदार शर्ट, ब्लू जींस पहने हुआ हैं। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। शव की पहचान अभी तक नहीं हुई हैं। युवक की मौत अज्ञात ट्रेन से गिरने की वजह से प्रतीत होती हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के पश्चात निर्धारित समय तक सुरक्षित रखेंगे। 72 घंटे के अंदर शव की पहचान नहीं हुई तो अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा। DESK 04

मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा के द्वारा गौशाला प्रांगण में आयोजित किया गया शपथ ग्रहण समारोह|| GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष्य मोदी,भागलपुर। मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा के द्वारा आज गौशाला प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम किया गया .इस कार्यक्रम में सत्र 2022 – 23 की घोषणा की गई जिसमें अध्यक्ष अभिषेक जैन, उपाध्यक्ष समृद्ध बजाज ,संजीव मावनडिया ,सचिव राहुल अग्रवाल ,सह सचिव सुधांशु और अंकित भिवानीवाला, कोषाध्यक्ष आयुष केजरीवाल, सह कोषाध्यक्ष प्रकाश तिबरेबाल और पीआरओ कौशल सिंघानिया के अलावे कई कार्यकारिणी सदस्यों की भी घोषणा की गई ।साथी मीडिया से बात करते हुए मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा के अध्यक्ष अभिषेक जैन ने कहा हमारी संस्थान का मुख्य उद्देश्य है समाज को विकास के रास्ते पर ले जाना जिसमें हमलोग अमृतधारा कार्यक्रम ,खेलकूद कार्यक्रम ,रक्तदान शिविर आदि कार्यक्रम कर समाज को नई दिशा देने का काम करते […]

किलकारी बिहार बाल भवन के बच्चों ने समर कैंप के उद्घाटन सत्र में किया नाटक चकई के चकदुम की प्रस्तुति, लोगों ने खूब सराहा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

किलकारी बाल भवन के द्वारा 29 मई से 18 जून तक चलेगा समर कैंप रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,किलकारी बिहार बाल भवन जगलाल उच्च विद्यालय परिसर कंपनीबाग के द्वारा एक समर कैंप का आयोजन किया गया। यह समर कैंप कोरोला कॉल के बाद इस साल किया जा रहा है इससे पहले ऑनलाइन क्लास के द्वारा बच्चों ने कई प्रतिभाओं को सिखा था समर कैंप 2022 29 मई से प्रारंभ होकर 18 जून तक चलेगा बताते चलें की इस समर कैंप में बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है । आज के समर कैंप के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में उप महापौर राजेश वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में समर कैंप के बच्चों के द्वारा […]

वट सावीत्री पुजा को लेकर बजारों मे महिलाओं ने कि जमकर खरिदारी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों मे सोमवार को वट सावित्री पुजा को लेकर रविवार के दिन बजार में खरिदारी के लिए महिलाओं कि भीड उमड पडी हैं। वहीं महिलाओं ने पति कि दीर्घायु की कामना के लिए सुबह से ही चौक बजार मे पुजा पाठ के समान सहित फल कि खरिदारी जमकर किये।वहीं महिलाओं ने बताया कि अगले वर्ष से इस वर्ष समानो मे कफी बढोतरी हुई हैं ।महगाई आसमान छुने लगी हैं।आम के फल 150 रुपये किलो डलिया 100 रुपये पंखा 50 रुपये लीची सहित अन्य पुजा के समानो मे बढोतरी देखी जा रही। वहीं दुकानदारों ने भी अपनी दुकान सुबह से चौक बजार ,स्टेशन रोड सहित अन्य जगहों दुकान सजा रखे हैं।दुकानदार ने […]