Month: May 2022

मिल्की में स्वास्थ्य केंद्र का मुखिया सरिता देवी और पीएचसी प्रभारी डॉ बरुण कुमार ने किया उद्घाटन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपूर नवगछिया प्रखंड के पुनमा प्रताप नगर पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र मिल्की का नए भवन में उद्घाटन और लोकार्पण पंचायत की मुखिया सरिता देवी और नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरुण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. इस अवसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरुण कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक इस पंचायत का स्वास्थ्य उप केंद्र बिना भवन के ही अलग-अलग जगहों पर चल रहा था लेकिन भवन मिल जाने के बाद अब यह स्थाई रूप से एक जगह पर संचालित होगा. और ज्यादा से ज्यादा लोग इस उप केंद्र पर पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. मुखिया सरिता देवी ने पंचायत के लोगों […]

अक्षय तृतीया के मौके पर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ // GS NEWS

गंगानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी तट पर अक्षय तृतीया के मौके पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है। अहले सुबह से ही बिहार झारखंड सहित कई अन्य पड़ोसी राज्यों से पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा में शुद्धता और पवित्रता की डुबकी लगाई। जिसके बाद मां गंगे की पूजा अर्चना कर अपने और अपने परिवार के सुख शांति के लिए कामना किया ऐसी मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान एवं दान पूर्ण करने से सुख शांति समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है और यही कारण है कि आज के दिन गंगा स्नान बढ़-चढ़कर श्रद्धालु करते हैं। DESK 04 B

भागलपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई ईद की नमाज, कई नेताओं ने भी ईद की दी शुभकामनाएं // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के सभी मस्जिदों में आज ईद को लेकर सुबह से ही तैयारियां पूरी कर ली गई थी। समय होते ही हर मस्जिदों में एक साथ ईद की नमाज अदा की गई ।कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर के सभी ईदगाह मस्जिद से लेकर भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में भी नमाज पढ़ी गई ।कई नेताओं ने भी ईद की शुभकामनाएं दी । सभी ईदगाह पर ईद की विशेष नमाज अदा करने के लिए हजारों की संख्या में बच्चे बूढ़े जवान इकट्ठा हुए और नमाज अदा किया, उसके बाद अन्य मस्जिदों में अलग-अलग समय पर भी नमाज अदा की जा रही थी ।एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ ।ईद उल फितर के […]

भागलपुर बबरगंज थाना अंतर्गत मोहद्दीनगर में पीएचसी की दीवार पर बम फोड़ने के मामले में दो युवक को किया गिरफ्तार // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर ।भागलपुर, के बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कल शाम एक युवक बम फेक कर भाग गया था। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला। जिसमें एक युवक अस्पताल के दीवार पर बम फेक कर भागते हुए देखा गया था। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बम फेंकने वाले युवक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की है। उसकी पहचान विवेकानंद यादव के रूप में हुई है। पहले गिरफ्तार युवक के पूछताछ पर सघन छापामारी के दौरान दूसरे व्यक्ति को भी रात में गिरफ्तार किया गया । वही युवक से बम फेंकने के कारण के बारे में पुलिस सघन पूछताछ कर रही है।G S DESK 04 B

सुपौल में शादी समारोह से लौट रहे बाराती सड़क हादसे का शिकार, कार पलटने से सात बुरी तरह जख्मी ||GS NEWS

बिहारसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच – 57 पर दुअनियां के समीप दरभंगा से रानीगंज वापस लौट रही बारात की गाड़ी के अनियंत्रित होकर पलटने से गाड़ी पर सवार सभी बारात गंभीर रुप से जख्मी हो गए। बारात से लौट रहे बीआर – 01 पीजे – 8271 नम्बर की जायलो गाड़ी पर ड्राइवर सहित 7 लोग सवार थे। घटना सुबह लगभग पांच बजे घटित हुई। घटना के घटित होते ही हो- हल्ला सुन आसपास के लोग पहुंचकर गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालकर जैसे-तैसे प्रतापगंज असपताल भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी जख्मियों को बेहतर उपचार के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। DESK 04 B

बिहार में ट्रेन रोक शराब पीने चला गया ड्राइवर, पीते-पीते सड़क पर लेटा; घंटेभर रुकी रही रेलगाड़ी ||GS NEWS

ऋषव मिश्रा कृष्णा की कलम सेबिहाररेलवेDESK 04 B0

  बिहार में शराबबंदी लागू है। फिर भी अक्सर लोग चोरी-छिपे शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं। हद तो तब हो गई जब एक ट्रेन का ड्राइवर भी गाड़ी को स्टेशन पर खड़ीकर शराब पीने चला गया। उसने सैकड़ों पैसेंजर्स को परेशानी में डाल दिया और घंटेभर करीब स्टेशन पर हंगामा होता रहा। बाद में वह नशे की हालत में सड़क पर लेटा हुआ मिला तो दूसरे चालक के साथ ट्रेन को रवाना किया गया। घटना समस्तीपुर के हसनपुर रोड स्टेशन की है। जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड स्टेशन पर सोमवार को 05278 ट्रेन में सवार यात्रियों ने हंगामा किया। वजह थी ट्रेन के सहायक ड्राइवर कर्मवीर यादव का शराब प्रेम। […]

मौसम ने ली करवट, चिलचिलाती धूप से मिली लोगों को राहत // GS NEWS

What मौसमनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, बीती रात बारिश के बाद मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है इसके चलते तापमान में गिरावट आई है और सर्द हवा के चलते फिर से गर्मी से राहत मिली है। मौसम विशेषज्ञों ने पहले ही बारिश की संभावनाएं जताई थी। देर रात तेज हवा के साथ बारिश हुई। जिसके बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वही शहर के कई जगहों पर जलजमाव देखा जा रहा है। थोड़ी देर के बारिश में ही शहर के डिक्शन मोड़ के पास जलजमाव हो गया है। जिससे आम लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि पिछले कई दिनों से शहर में नाले की सफाई का कार्य किया जा रहा है। […]

भागलपुर के सीटीएस ग्राउंड में करीब तीस हजार लोग एक साथ ईद की नमाज अदा किए // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, के सीटीएस ग्राउंड में ईद की नमाज अदा की गई। मौलाना अंसार साहेब के द्वारा नमाज अदा कराई गई।सीटीएस ग्राउंड में लगभग 30 हजार लोगों ने नमाज अदा की। पिछले दो सालों से कोरोना को लेकर सभी धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक को लेकर नमाज अदा नहीं की गई थी। लेकिन इस बार नमाज मैं काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और देश और दुनिया में शांति को लेकर दुआ की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाइयां देते नजर आये। वहीं शहर के अन्य मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। नमाज के अवसर पर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने सीटीएस ग्राउंड पहुंचकर लोगों को ईद की बधाइयां […]

Noimg

ईद पर्व को लेकर नवगछिया पुलिस के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च // GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया – ईद को लेकर नवगछिया पुलिस के द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पूरे बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया है,यह फ्लैग मार्च नवगछिया थाना क्षेत्र में निकाला गया है, थाना अध्यक्ष भरत भूषण के अध्यक्षता में निकाला गया है, जिसमें नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार भी उपस्थित रहे। ईद में मुस्लिम लोग सुबह सुबह ईदगाह में नवाज़ अदा करते हैं, उन्होंने कहा की खुशी का माहौल है, पूरे अनुमंडल में से कहीं कोई भी थाना क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना होने का ना पहले कोई सूचना आया है, और ना ही शांति समिति की बैठक में इस तरह की बात का कोई आशंका जाहिर नहीं की गई है। फिर भी पब्लिक में भरोसे के लिए काफी अच्छा माहौल […]