Month: May 2022

रमजान का महीना रहमत बरकत व दोजख से निजात तथा गुनाहों से तौबा करने का महीना ||GS NEWS

बिहारभारतDESK 04 B0

रमजान के महीने में खुदा के हुक्म से रोजे रखकर अपने बंदों की इबादत करना अल्लाह को बेहद पसंद है। पूरे रमजान के बाद रोजे रखने का इनाम ईद के दिन खुदा अपने बंदों को अपने हाथों से अता फरमाता है। यह बाते रंगरा चौक प्रखंड के सधुआ मश्जिद के इमाम नूरउल्लाह ने जानकारी देते हुए बताया कि रमजान का महीना रहमत बरकत व दोजख से निजात तथा गुनाहों से तौबा करने का महीना है। इस महीने में खुदा रहमतों बरकत और माफी के दरवाजे खोल देता है। पूरे रमजान खुदा के हुक्म से रोजे रखकर भूख और प्यास की शिद्दत बर्दाश्त करना खुदा को बेहद पसंद है। खुदा फरमाता है कि रमजान के महीने में हर इबादत का सवाब […]

नवगछिया के मिल्की में स्वास्थ्य केंद्र का मुखिया एवं पीएचसी प्रभारी डॉ बरुण कुमार ने किया उद्घाटन||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड के पुनमा प्रताप नगर पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र मिल्की का नए भवन में उद्घाटन और लोकार्पण पंचायत की मुखिया और नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरुण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. इस अवसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरुण कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक इस पंचायत का स्वास्थ्य उप केंद्र बिना भवन के ही अलग-अलग जगहों पर चल रहा था लेकिन भवन मिल जाने के बाद अब यह स्थाई रूप से एक जगह पर संचालित होगा. और ज्यादा से ज्यादा लोग इस उप केंद्र पर पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. मुखिया ने पंचायत के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंचायत के […]

ईद पर्व को लेकर नवगछिया पुलिस के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च ||GS NEWS

बिहारभारतDESK 04 B0

नवगछिया – ईद को लेकर नवगछिया पुलिस के द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पूरे बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया है,यह फ्लैग मार्च नवगछिया थाना क्षेत्र में निकाला गया है, थाना अध्यक्ष भरत भूषण के अध्यक्षता में निकाला गया है, जिसमें नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार भी उपस्थित रहे। ईद में मुस्लिम लोग सुबह सुबह ईदगाह में नवाज़ अदा करते हैं, उन्होंने कहा की खुशी का माहौल है, पूरे अनुमंडल में से कहीं कोई भी थाना क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना होने का ना पहले कोई सूचना आया है, और ना ही शांति समिति की बैठक में इस तरह की बात का कोई आशंका जाहिर नहीं की गई है। फिर भी पब्लिक में भरोसे के लिए काफी अच्छा माहौल […]

नवगछिया : फर्जी तरीके से वृद्धा पेंशन का लाभ ले रहे लाभुक पर प्राथमिकी दर्ज||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

फर्जी तरीके से वृद्धा पेंशन लेने पर नवगछिया थाना में पंचायत सचिव विजय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। जिसमें फर्जी तरीके से पेंशन पा रहे नवगछिया थाना के सीमरा निवासी अशोक झा को नामजद आरोपित बनाया गया हैं। बताया गया कि सीमरा के ही गोपीनाथ झा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास आवेदन दिया था कि गांव के अशोक झा फर्जी तरीके से पेंशन उठा रहे हैं। इस संबंध में दोनो पक्ष को सुनवाई के लिए बुलाया गया। अशोक झा का कहना था कि गोपी नाथ झा ने फर्जी तरीके से पेंशन दिलाया। इसकी जानकारी मुझे नहीं हैं। जबकि अशोक वर्ष 2012 से ही पेंशन उठा रहे हैं। उपरोक्त तथ्यों से स्पस्ट होता हैं कि […]

गोल्ड कप बॉल बैडमिंटन 6 से सहरसा में ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में चौथी बिहार राज्य गोल्ड कप बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( पुरूष व महिला ) का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय,सहुरिया पूर्वी ( सहरसा ) में 6 से 8 मई तक किया जायेगा। जिसमें भाग लेने वाली सभी जिलों की टीमों को आमंत्रण भेज दिया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि इस राज्यस्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु आयोजन अध्यक्ष नीतीश यादव,आयोजन सचिव धीरज सम्राट, कोषाध्यक्ष मुन्ना कुमार,बबलू कुमार के देखरेख में तैयारी की जा रही है। श्री शंकर ने यह भी बताया कि इसी प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर कोलकाता में 3 […]

सैंडिस कंपाउंड के कार्यों में प्रधान सचिव के आदेशों का हो रहा है अवहेलना,जिला अधिकारी ने कहा कार्य जल्द होगा पूरा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर भागलपुर| राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में कई कार्य चलाए जा रहे हैं। जिसमें स्मार्ट रोड हो या फिर शहर के सैंडिस कंपाउंड का जीर्णोद्धार। आपको बता दें सिटी लिमिटेड (बीएससीएल) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष सह नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनन्द किशोर बीते कुछ महीने इस कंपाउंड का निरीक्षण किया था। जिसमें परियोजनाओं की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें ससमय पूरा करने का निर्देश भी दिया था । बीएससीएल की परियोजनाओं के स्थल निरीक्षण के क्रम में चल रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने सैंडिस कंपाउंड में काम कर रही एजेंसी को मानसून से पहले, पूर्व में स्वीकृत कार्यों […]

शाहकुण्ड जमालपुर में नौ दिवसीय महा विष्णु महायज्ञ का हुआ शुभारंभ // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर शाहकुण्ड जमालपुर में नौ दिवसीय महाविष्णु महायज्ञ का आज शुभारंभ हो गया है,जो एक मई से नौ मई तक महाविष्णु यज्ञ का भव्य आयोजन होगा,जिसका उद्घाटन जिला परिषद् अध्यक्ष टुनटुन साह एवं भागलपुर नगर निगम के मेयर सीमा साह द्वारा फीता काट कर किया गया, उद्घघाटन के दौरान पंचायत के प्रतिनिधि,क्षेत्र के गणमान्य लोग सहित काफी संख्या में श्रद्धालु लोग मौजूद थे,इस दौरान जिला परिषद् अध्यक्ष टुनटुन साह ने कहा कि जमालपुर में जिस तरह से नौ महल के पाँच कुंडीय यज्ञ शुभारंभ हो रहा है ऐसा पाँच कुंडीय यज्ञ कभी देखने या सुनने को मिल रहा है जो आज से पाँच कुंडीय नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ जमालपुर में होने जा रहा है, वहीं इस तरह […]

सुल्तानगंज पुल के तेज आंधी से दुर्घटनाग्रस्त होने पर पुल निर्माण निगम लिमिटेड के चेयरमैन और डीएम ने कहा- होगी उच्च स्तरीय जांच // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,सुलतानगंज पुल तेज आंधी व बारिश होने पर दुर्घटना ग्रस्त होने पर बिहार सरकार के पुल निर्माण निगम लिमिटेड के चेयरमैन संजय पाल,डीएम सुब्रत कुमार सेन, सहित अधिकारियों ने कल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया था वही उच्च स्तरीय जांच टीम के द्वारा जांच कराए जाने की बात कही थी वही आज दुर्घटना की जगह पर कई इंजीनियर पहुंचे हुए थे और मुआयना कर रहे थे। लेकिन देखते ही सभी वहां से निकल पड़े। वही ग्रामीण भी दुर्घटनाग्रस्त पुल को देख रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बनने के पहले जब यह हाल है। अगर यह बनने के बाद हुआ होता तो क्या होता। वही ग्रामीणों पूरे पुल की जांच की मांग कर रहे हैं और कंपनी […]