Month: June 2022

भागलपुर के कहलगाँव स्थित बटेश्वर पम्प नहर योजना की मशीनें फाँक रही धूल, करोड़ों की योजना का उद्घाटन होने के बाद भी किसानों को फायदा नहीं ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। एक तरफ बिहार सरकार दुर्गम क्षेत्रों में भी गंगाजल पहुंचा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भागलपुर के कहलगांव की बटेश्वर पंप नहर योजना 45 वर्ष बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हो सकी है। इसके लिए 1997 में ही नींव रखी गई थी। बकायदा फरवरी 2018 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन भी किया लेकिन 8.80 इस योजना का लाभ किसान नहीं उठा सके। 2016 में जल संसाधन मंत्रालय के सलाहकार समिति ने 828.80 करोड रुपए पुनरीक्षित लागत में मंजूरी दी थी। इसमें बिहार सरकार को लगभग 637 करोड व झारखंड सरकार को 191.85 करोड़ खर्च के लिए मिला। इससे बिहार के 22716 वह झारखंड के 4887 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी। लेकिन इसकी […]

नवगछिया में दो कोरोना संक्रमित लोगों की हुई पहचान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया में कोरोना ने दस्तक दे दी है. लगातार दूसरे दिन भी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किये गए कोरोना जांच में दो कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. संक्रमित लोगों में एक रसलपुर गांव का 42 वर्षीय व्यक्ति है तो एक अनुमंडल अस्पताल नवगछिया की महिला कर्मी है. अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने कहा कि दोनों रोगियों में मामूली सर्दी खांसी और बुखार का लक्षण है. दोनों की स्थिति ठीक है. अस्पताल से दोनों को कोरोना किट दिया गया है और होम आइसोलेशन पर रहने की सलाह दी गयी है. दोनों रोगियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट रविवार को कराया जाएगा. जबकि शुक्रवार को नवगछिया नया टोला से […]

ग्रामीणों के विरोध के बीच कचरा प्लांट के लिये इस्माइलपुर लक्ष्मीपुर से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ग्रामीणों ने कहा, गलत जगह पर बनाया जा रहा है प्लांट, वरीय पदाधिकारियों से करेंगे शिकायत नवगछिया – इस्माइलपुर सीओ रोहित कुमार के नेतृत्व में कचरा प्लांट निर्माण के लिये इस्माइलपुर लक्ष्मीपुर गांव में एक कट्ठा जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी. प्रशासनिक कार्रवाई के समय इस्माइलपुर के बीडीओ अनिल कुमार, इस्माइलपुर पुलिस की स्थल पर प्रतिनियुक्ति थी. ग्रामीणों के विरोध के बावजूद उक्त स्थल से अतिक्रमण हटाया गया, जिसमें कई ग्रामीणों के साथ धक्का मुक्की भी की गयी, जिसमें कुछ ग्रामीणों के आंशिक रूप से घायल हो जाने की बात भी कही जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि गलत जगह पर बनाया जा रहा है कचरा प्लांट सरपंच मो जहीद, अब्दुल बारी, मो मुल्तान, मो निजाम, […]

नवगछिया इन्तरस्तरीय उच्च विद्यालय के पास 20 बोतल कोरेक्स के साथ एक गिरफ्तार  ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – वाहन चेकिंग के क्रम में नवगछिया पुलिस ने शनिवार को इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के पास 20 बोतल कोरेक्स के साथ एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक भवानीपुर निवासी चंदन कुमार है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक की मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है. नवगछिया पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चेकिंग के क्रम में जब पुलिस ने युवक को रोक कर तलाशी ली तो बाइक की डिक्की से 20 बोतल कोरेक्स बरामद किया गया. मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. DESK 04

आपातकाल की बरसी पर भाजपाइयों ने मनाया काला दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुर- भाजपा के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत शनिवार को मधुसूदन इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय के हॉल में शनिवार को आपातकाल की बरसी को भाजपाइयों ने काला दिवस के रूप में मनाया. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद मंडल और मंच संचालन प्रो भोला कुंवर ने किया .वही मुख्य अतिथि विधायक ई शैलेन्द्र ने कहा आज ही के दिन 47वर्ष पूर्व कांग्रेस ने सत्ता के लालच में आपातकाल थोप दिया था. आपातकाल देश के प्रजातंत्र पर किया गया सबसे बड़ा कायराना हमला था.मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रुप ,पूर्व सांसद अनिल यादव,जिला उपाध्यक्ष महंत नवल किशोर दास ,राजेश यादव ,अजय सिंह कुशवाहा ,जिला महामंत्री अरविंद चौधरी ,नीलांबर झा ,अजीत पटेल ने कहा  कि कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र का मखौल उड़ाया है. […]