Month: June 2022

गोपालपुर के बुद्धूचक गांव में चापाकल से पानी के बदले मोटे मोटे तरल पदार्थ निकलने हड़कंप ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर पंचायत के बुद्धूचक गांव में पूर्व उप मुखिया चाको ठाकुर के घर के समीप चापाकल से पानी के बदले मोटे मोटे तरल पदार्थ निकलने हड़कंप मच गया। बुद्धूचक गांव गंगा नदी के समीप है। हालांकि गांव के लोगों को आशंका हुई कि कहीं कुछ चापाकल में गिरा तो नहीं हैं। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को दी। जानकारी मिलते ही पीएचडी विभाग के सहायक अभियंता के निर्देश पर कनीय अभियंता मधु कुमारी पानी जांच टीम के साथ मौके पर पहुंची और मौके पर से तरल पदार्थ एवं पानी का नमूना लिया। कनीय अभियंता मधु कुमारी ने बताई कि इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दिया गया है। वहीं सहायक अभियंता ने […]

नवगछिया क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला नवगछिया ब्लास्टर ने जीता || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

करण क्रिकेट क्लब और गुंजन ट्रेडर्स की ओर से आयोजित नवगछिया क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला नवगछिया ब्लास्टर ने जीता। फाइनल मुकाबला में हेरिकेंस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो कि गलत साबित हुआ। पुरी टीम 18 ओवर में 110 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाजी में हेरिकेंस कि ओर से रणधीर ने 28 , साजिद 22 ओर छोटू ने 20 रनों की पारी खेली। तथा सभी बल्लेबाज फलोप साबित हुए । गेदबाजी में ब्लास्टर की तरफ़ से रिक्कू खान ने 5 विकेट तथा हर्ष ओर अंकित ने 2_ 2 विकेट लिए। बल्लेबाजी करने आई ब्लास्टर की टीम की और से रिक्कू खान ने तेज शुरुवात देते हुए 36 रन बनाए और बाद आए चंदन […]

इलाज कराने मायागंज अस्पताल गए वृद्ध लापता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के मक्खातकिया मोहल्ले से जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल इलाज कराने गए 70 वर्षीय बुद्धू सिंह रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं. जानकारी मिली है कि बुद्धू सिंह अपने पुत्र के साथ इलाज कराने गए थे. अस्पताल में जांच हो जाने के बाद उसके पुत्र ने दवा लाने की बात कह कर वृद्ध को निर्धारित जगह पर बैठने को कहा और वह दवा लाने चला गया. जब वृद्ध का पुत्र लौट कर आया तो वृद्ध वहां नहीं थे. उनके पुत्र ने काफी खोजबीन किया लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं चल सका था. परिजनों ने वृद्ध से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना के लिये मोबाइल नंबर 7631235710 जारी किया है. DESK 04

नवगछिया के सिंघिया मकंदपुर में सरेशाम शिक्षिका के गले से चेन छीना ||GS NEWS

गोपालपुरजीएस प्रतियोगितानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर- लालजी मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर की शिक्षिका बबीता कुमारी के गले से सोने का चेन जिसका मूल्य लाखों रुपये में बताया जा रहा है को विद्यालय से छुट्टी के बाद वापस घर जाने के दौरान मुख्य सडक पर झपटमार गिरोह के सदस्यों द्वारा झपटमारी कर लिया गया. शिक्षिका बबीता कुमारी सिंघिया मकंदपुर गाँव की रहने वाली हैं. विद्यालय से छुट्टी के बाद वापस घर जा रही थीं. शिक्षिका द्वारा गोपालपुर थाना में जानकारी दी जा रही है. गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. DESK 04

तेजस्वी पब्लिक स्कूल में कोविड 19 वैक्सीनेशन कैम्प का किया गया आयोजन || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – तेजस्वी पब्लिक स्कूल के गोसाई गांव शाखा में आज गोपालपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशांशु कुमार के निर्देश पर एनएम हेमपुष्पा और उनकी टीम के द्वारा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से वैक्सीन लिया. विद्यालय के 12 वर्ष से 14 वर्ष तक के 20 बच्चे सहित अन्य बच्चों का भी वैक्सीनेशन किया गया जबकि मौके पर ही विद्यालय की निदेशक अधिवक्ता रीता चौधरी, विद्यालय के संचालक सहप्राचार्य सीपीएन चौधरी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी बूस्टर डोज लिया है. DESK 04