Month: June 2022

नवगछिया में मनाया गया ओलंपिक दिवस, अनुशासित खिलाड़ी ही देश को करते हैं गौरवान्वित – जेम्स फाइटर  ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – ओलंपिक दिवस के अवसर पर एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र नवगछिया में प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में ताइक्वांडो पुमसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि शिक्षाविद कृष्ण कुमार साहू , कवि पिंटू कुमार यादव, समाजसेवी संजय कुमार सुमन, अभिषेक कुमार के द्वारा ताइक्वांडो खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया.   खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने खिलाड़ियों को ओलंपिक दिवस का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा अनुशासन में रहना चाहिए समय पर अपने  प्रशिक्षक के द्वारा प्रशिक्षण लेना चाहिए और साथ ही अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए तब जाकर खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर में पदक जीतते और अपने देश […]

ऑटो से 57 बोतल शराब बरामद दो शराब तस्कर गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक में बरामद शराब और गिरफ्तार शराब तस्करखरीक प्रतिनिधि खरीक पुलिस ने ऑटो से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. मौके पर मौजूद शराब तस्कर पूर्वी घरारी निवासी मो. मिंटू और यादव टोला निवासी जवाहर यादव के पुत्र बमबम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार शराब तस्करों ने बताया कि गणेशपुर के मिथुन कुमार और हरीश बाजार के अरविंद पोद्दार के पुत्र ने उसे बहला-फुसलाकर दूसरे का टेंपो दिया और झारखंड का गोड्डा ले गया. झारखंड से शराब लादकर खरीक आ रहा था. रास्ते में पुलिस को सूचना मिलने पर खरीक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर शराब लगे ऑटो को तस्करों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में अवर […]

कहारपुर में अपने घरों को तोड़कर हटा रहे लोग ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- हरिओ पंचायत के कोसी पर गांव कहारपुर के वार्ड नंबर चार और पांच में कटाव पर आ चुके घरों को लोग अपने ही हाथों तोड़कर हटाने को मजबूर हैं.हांलाकि गुरुवार को जलस्तर में थोड़ा सा कमी देखा गया.जिस कारण कटाव की रफ्तार में भी कमी आई हैं. मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह और पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शिवशंकर दास ने बताया गुरुवार को संजय रविदास ,भकुल रविदास ,पप्पू रविदास ,दिनेश्वर रविदास व पंकज रविदास ने अपना घर तोड़कर हटा लिया. जो लोग घर तोड़कर हटा रहे हैं. वो रेलवे व सड़क किनारे रहने को मजबूर हैं.प्रभारी सीओ रोहित कुमार ने बताया कोसी कटाव का जायजा लेकर अग्रोत्तर कार्रवाई की जाएगी. DESK 04

विक्रमपुर में कालाजार से बचाव को किया गया छिड़काव  ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर-  गुरुवार को बिहपुर मध्य पंचायत के विक्रमपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कालाजार से बचाव को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुरारी पोद्दार  के नेतृत्व में दवाई का छिड़काव कराया गया.वही वेक्टर डिजीज कंट्रोल ऑफिसर रविकांत साह ने जरूरी निर्देश दिए.वही बताया की  घर में 6 फिट तक इसका छिड़काव किया जाएगा. अपने -अपने घरों में खाने का सामान ढक कर  एवं दीवाल पर कपड़ा, कैलेंडर इत्यादि हटाकर छिड़काव करना है. कालाजार जानलेवा बीमारी हैं. परंतु समय एवं समुचित इलाज से  यह बिल्कुल ठीक हो सकता हैं. ज्ञात हो की एक माह पूर्व मोहम्मद बबलू राईन की कालाजार बीमारी हो जाने के कारण उसकी मृत्यु मायागंज में हो गया था. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार भट्ट, बीसीए शमशाद […]

डॉक्टर मुखर्जी के दिखाये रास्तों पर चलें युवा , सोनवर्षा  मेंं बलिदान दिवस के रूप मेंं मना डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुण्यतिथि ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

बिहपुर- प्रखंड के सोनवर्षा में  जनसंघ के स्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के  पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया.कार्यक्रम का अध्यक्षता  भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी ने किया .वही कल्याण कुमार अरुण चौधरी ,भोला कुंवर ,सत्यम कुमार ,आशुतोष कुमार ,रौशन आदि ने श्री मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया.इस मौके पर वक्ताओं ने कहा की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान के विरुद्ध  डॉ. मुखर्जी ने स्वतंत्र भारत का पहला राष्ट्रवादी आंदोलन छेड़ दिया था.भारत के पुनर्निर्माण के उद्देश्य से डॉ. मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की.ऐसे अभिजात देशभक्त के बलिदान दिवस पर उनके […]

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नवगछिया शाखा में दो दिनों से लिंक फेल होने से खाताधारक हो रहे परेशान || GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतDESK 040

गोपालपुर – नवगछिया बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगातार दो दिनों से लिंक फेल रहने के कारण खाताधारियों को जमा -निकासी, बैंक ड्राफ्ट सहित अन्य बैंकिंग सेवाओं को लिये घोर परेशानी का सामना करना पड रहा है. बैंक परिसर में मौजूद महिला खाताधारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त्त पर बताया कि दो -दिन से लगातार ग्यारह बजे बैंक रुपया निकासी हेतु किराया लगा कर आते हैं और तीन बजे दिन के निराश होकर घर चले जाने को मजबूर हैं. बैंक प्रबंधन का कहना है कि लिंक नहीं रहने के कारण हमलोग कुछ नहीं कर पा रहे हैं. DESK 04