Month: June 2022

नारायणपुर के नगरपारा निवासी प्रोफेसर का निधन, जताया शोक  || GS NEWS

नारायणपुरबिहारDESK 04 B0

नारायणपुर : प्रखंड के जेपी कॉलेज नारायणपुर पूर्व प्रोफेसर डाॅक्टर विनोदानंद झा 80 बर्षीय का लम्बी बीमारी से मायागंज में अंतिम सांस लिया. काॅलेज के प्रधान लिपिक डाॅक्टर राजीव कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में बहुत दिनों तक सेवा दिया है.मंडल भाजपा अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि प्रोफेसर जनसंध कालीन भाजपा के सच्चे सिपाही थे. उनके निधन पर बिहपुर विधायक सह सत्तारूढ सचेतक ई कुमार शैलेन्द्र, सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक शिक्षाविद रामकुमार साहू, शिक्षक भारतेंदु जी, ई कुमार गौरव, मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया बैरिस्टर सिंह सहित अन्य लोगों ने शोक जताया. DESK 04 B

Noimg

गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने विधान सभा में पूरक प्रश्न के दौरान गोपालपुर के सड़क का मामला ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने विधान सभा में पूरक प्रश्न के दौरान गोपालपुर के सड़क का मामला उठाया। विधायक ने प्रश्न किया था कि मालपुर से कमलाकुंड तक यह सड़क व पुल का निर्माण किया जाना हैं। पुल बन गया हैं। किंतु सड़क अभी तक नहीं बना हैं। बाढ़ के समय 25 हजार आवादी को आवागमन के लिए काफी परेशानी होती हैं। यह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं। आवागमन के लिए केवल नाव ही सहारा होता हैं। सड़क कब तक बन जायेगा। ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग के तहत आरसीसी ब्रीज व पहुंच पथ बनाया जा रहा हैं। पुल का निर्माण किया जा चुका हैं। पहुंच पथ पर एक […]

नारायणपुर : परिधि द्वारा नाट्य प्रस्तुति “टोटी वाला पानी ” का हुआ मंचन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

प्रखंड के स्थानीय नाथ बाबा मंदिर साहपुर में परिधि द्वारा नाट्य प्रस्तुति “टोटी वाला पानी ” का हुआ ।नाटक का निर्देशन और नाट्यांकन उदय द्वारा किया गया है।डिजाइन्ड और निर्देशित नाटक ” टोटी वाला पानी ” की प्रस्तुति परिधि की ओर से किया गया। यह नाटक एक कोलाज है जिसमें गीत योजक के रूप में इस्तेमाल किया गया है। नाटक दर्शकों से संवाद करता है। गीत , ह्यूमेन साउंड और कम्पोजिशन के जरिये नाटक प्रभावोत्पादक हुआ है ,जो कहता है कि आर्सेनिक एक स्लो पॉइजन है जो रंगहीन ,गंधहीन और स्वादहीन होता है। आर्सेनिक का पता प्रयोगशाला में जांच कर ही पता लगाया जा सकता है । आर्सेनिकयुक्त पानी पीने से आर्सेनिकोसिस नाम की बीमारी होती है।आर्सेनिकोसिस कई बीमारियों का […]

2.5 Kg सोना लुटे मामले में पूछताछ के लिए जीआरपी पुलिस पहुँची कोलकाता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया जीआरपी थाना क्षेत्र के काढ़ागोला और बखरी स्टेशन के बीच मधेपुरा के स्वर्ण व्यव्सायी पारसमणी से ढाई किलो सोना लुटे मामले में पूछताछ के लिए जीआरपी पुलिस कोलकत्ता पहुंची। कोलकत्ता में जिस दुकान से सोना की खरीद की गई थी उस दुकानदार से पुलिस ने पूछताछ किया। 25 जून को अपराधियों ने हाटे बाजारे एक्सप्रेस के एसी बोगी से स्वर्ण व्यवसाईयों से सोना लूट लिया था। लूट की घटना से सोने के आभूषण का कारोबार करने वाले में दहशत हैं। व्यपारी व्यवसाय के लिए कोलकत्ता जाना छोड़ दिया हैं। एसआरपी डॉ संजय भारती के नेतृत्वमे कुर्सेला,बखरी काढ़ागोला और कोढ़ा में क़ई स्थानों पर छापेमारीं कर क़ई लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस का मानना हैं कि […]

लगातार दो दिनों से रुक -रुक कर हो रही मूसलाधार वर्षा से उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

लगातार दो दिनों से रुक -रुक कर हो रही मूसलाधार वर्षा से उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है। इससे किसानों को भी फायदा हुआ है। मकई की फसल सहित साग -सब्जी में काफी फायदा हुआ है।लगातार वर्षा होने के कारण प्रखंड मुख्यालय सैदपुर का मुख्य सडक जल-जमाव के कारण नर्क में तबदील हो गया है। मुख्य सडक पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सैदपुर में पीडब्लूडी विभाग द्वारा एक दशक पूर्व पीसीसी सडक का निर्माण करवाया गया था। परन्तु नाला नहीं बनाया गया। जिस कारण मुख्य सडक सहित सैदपुर गांव एवं सुकटिया बाजार में जल-जमाव के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।नवगछिया विभिन्न इलाकों में लगातार वर्षा […]

जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को सचेतक बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को सचेतक बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी हैं। नवगछिया संगठन जिला के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, प्रवक्ता रवि कुमार, जिला उपाध्यक्ष मुन्ना भगत, प्रखंड अध्यक्ष नवगछिया मुरारी मंडल, वेबसाइट प्रकोष्ठ के. जिलाध्यक्ष हिमांशु भगत, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह निषाद, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पारसनाथ साहू, रंगरा प्रखंड अध्यक्ष भोला मंडल, जिला उपाध्यक्ष सुबोध शाह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शाहिद रजा, चिकित्सकप्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ दीपक साह, प्रिंस पटेल, फैयाज राणा, डॉ अरुण पोद्दार, जितेंद्र साहू, भावेश यादव, कौशल किशोर सहित आदि कार्यकर्ताओं ने बधाई दी हैं। DESK 04

नारायणपुर : कहारपुर में हो रहा कोसी का धीमा कटाव ,तीन लोगों ने घर तोड़कर हटाया  ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुर-  हरिओ के कोसी पार गांव कहारपुर में कोसी धीमे -धीमे कटाव कर आगे बढ़ रही हैं।हालांकि पिछले दो दिनों से किसी का घर तो कोसी नही समाया।लेकिन कोसी जमीन तो कट रही हैं.पंसस अंजू देवी व  प्रतिनिधि शिवशंकर दास  ने कटाव के मुहाने पर आ चुके  पप्पू रविदास , कपिलदेव रविदास और अजीत रविदास ने अपना घर तोड़कर हटा लिया.स्वास्थ्य उपकेंद्र के पास भी कटाव हुआ हैं। वही पीएचडी विभाग के जेई द्वारा जलमीनार का स्ट्रक्चर खोल कर हटा लिया गया हैं.दो दिनों से हो बारिश के कारण बेघर हो चुके लोगों के परेशानी काफी बढ़ गई हैं।बेघर हो चुके लोग दूसरे के घरों में रहने को विवश हैं. DESK 04

उपभोक्ताओं ने डीलर पर अधिक रेट लेने व कम वेट देने का लगाया आरोप,किया कार्रवाई का मांग ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर –  बुधवार को  बिहपुर -जमालपुर पंचायत के  वार्ड नंबर 11और 12 के दर्जनों लाभुक ने डीलर मृत्युंजय मिश्रा के खिलाफ अपना हस्ताक्षऱ युक्त आवेदन प्रभारी एमओ सजल बद्स को सौंप कर कार्रवाई का मांग किया हैं.जिसकी प्रतिलिपि डीएम  एसडीओ ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी व बीडीओ को भी दिया हैं. आवेदन में लाभुक  जरीना खातून ,शायरा बेगम ,जहाना खातून ,मुन्नी खातून ,तब्बसुम खातून ,नुरैसा खातून व अंजुमन खातून समेत अन्य बताया ने डीलर पर कम वजन और अधिक दाम लेता हैं.डीलर कहता हैं दो यूनिट में 16किलो ही अनाज देंगे.डीलर को कहने पर जातिसूचक गली गलौज करता हैं.वही लाभुकों ने  बीडीओ को आवेदन सौंपा।इस बाबत वही प्रभारी एमओ सजल बद्स ने बताया डीलर के खिलाफ कम वेट और अधिक रेट लेने […]