Month: June 2022

दुधैला गाँव उपजाऊ जमीन व चौहद्दी गाँव में लोग हो रहे गंगा के कारण पलायन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : -प्रखंड के दुधैला गाँव में परवल से लगा जमीन गंगा में विलीन हो गया. समाजसेवी संजय भारती ने बताया कि सिकेन्दर मंडल ,शंभू मंडल ,उमेश मंडल चन्द्रशेखर मंडल व सुशीला देवी का जमीन गंगा में विलीन हो गया.तीन दिन लगातार बारिस के चलते गंगा में जलस्तर बढने से कटाव के कारण किसान ने कर्ज पर लेकर खेती बाडी की थी सभी बर्बाद हो गया. उधर चौहद्दी गाँव के वार्ड सदस्य हजारी लाल मंडल ने बताया कि पिछले तीन दिनों से पुलकित मंडल ,निर्मल मंडल, शंकर मंडल ,शाहो मंडल सहित कुल लगभग पन्द्रह घर गंगा के कटाव के कारण लोग अपना अपना समान लेकर दूसरे जगह पलायन कर रहे है.वार्ड सदस्य हजारी लाल मंडल ने बताया कि सभी लोग […]

भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर परिसर में योगाभ्यास किया ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नेहरु युवा केन्द्र माँ दुर्गा युथ क्लब भ्रमरपुर के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एनवाइभी किशोर कुमार के नेतृत्व में भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर परिसर में योग दिवसीय का कार्यक्रम किया गया. योग शिक्षिका अनुपम मिश्रा ने अनेकों प्रकार के योगासन करवाया.मौके पर उपस्थित युवा समाजसेवी मनोहर झा ने कहा कि योग शरीर के सभी अंगों को संतुलित रखने का एक प्रमुख साधन हैं प्राचीन काल से ही योग की काफी महत्ता रही हैं ऋषि मुनि योग के माध्यम से अंतः एवं बाह्य शुद्धि करते थे योग आत्मा से. परमात्मा को जोड़ने का एक प्रमुख साधन है दुनिया जब बिमारियों से परेशान होने लगा तो लोगों को योग की महत्ता समझ में आई और आज योग को दुनिया के सारे […]

मध निषेध विभाग ने छापेमारी कर दो किया गिरफ्तार , परिजनों ने किया एक घंटे सड़क जाम ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के बीरबन्ना चौक पर मंगलवार के दोपहर एक बजे मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारी ने बीरबन्ना चौक से गुप्त सूचना पर दो लोगों को गिरफ्तार किया.जिसके विरूद्ध नीरा व्यापारी ने आरोप मद्य निषेद्य विभाग के पुलिस द्वारा गलत तरीके के गिरफ्तार कर गर्भवती महिला के साथ मारपीट किया. जिसके विरोध में चौक के चौदह नंबर सङक को टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. नीरा व्यपारी बसे पासी समाज के लोगों के द्वारा नीरा बेचने का काम वर्षों से करते हैं आ रहे लेकिन मध निषेध पदाधिकारी के द्वारा लगातार छापामारी कर वहां से लोगों को गिरफ्तार कर लेते है या उनको देखकर लोग फरार हो जाते है. नीरा बेचने का लाइसेंस जीविका आँफिस के तरफ से रवि चौधरी,राजकुमार […]

मनसिक व शारीरिक मजबूती के लिये योग जरूरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- मंगलवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रखंड मेंं विभिन्न जगहों पर योग दिवस मनाया गया.इसी क्रम मेंं ब्लॉक परिसर में योग गुरु वीरेंद्र कुमार ने योग के गूढ़ सिखाए .योग दिवस का शुरुआत बिहपुर -जमालपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महंत नवल किशोर दास ने दीप जलाकर कर किया. इस मौके पर श्री दास ने कहा की मनसिक व शारीरिक मजबूती के लिए योग नितांत ही जरूरी हैं. उन्होंने कहा की आजकल के भागमभाग जिंदगी मेंं स्वस्थ रहने के लिये योग करने से ही निरोग रह सकते हैं।.वही जिप सदस्य मोइन राइन ,मुखिया मनोज लाल आदि ने योग किया। DESK 04

नातिन की ससुराल में नानी की मौत ,परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- प्रखंड के बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर 2 में सोमवार की देर शाम अपने नातिन दुलारी देवी की ससुराल में एक सप्ताह से रही भागलपुर जिले के नाथनगर थाना ,सकिन गोविंदपुर निवासी 65 वर्षीय नानी फुलकी देवी की मौत हो गई. इस बात की सूचना दुलारी देवी ने अपने परिजनों को दिया।वही सूचना पर भूदेव मंडल ,टुनटुन मंडल,उमेश मंडल ,सुदामा मंडल ,वीणा देवी सहित अन्य कई परिजन सोनवर्षा पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने लगे। उसके बाद बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को सूचना दिया की शेखर मंडल और अरुण मंडल ने गला दबा कर हत्या कर दिया हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बारीकी से पड़ताल किया.मृतिका फुलकी के शरीर पर कही चोट या जख्म […]

विश्व योग दिवस के अवसर पर कई जगहों पर किया गया समारोह का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में विश्व योग दिवस के अवसर पर विभिन्न जगहों पर योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया और योग के लिये लोगों को जागरुक किया गया. नवगछिया के इण्टर स्तरीय उच्च विद्यालय में योग गुरु नायक चंद्रिका जी के नेतृत्व में योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया. सावित्री पब्लिक स्कूल में शिविर नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में निदेशक शिक्षाविद रामकुमार साहू के नेतृत्व में योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें श्री साहू ने योग को वर्तमान समय में अधिक वैज्ञानिक और प्रासंगिक कहा. मौके पर कृष्ण कुमार साहू समेत अन्य भी मौजूद थे. बाल भारती गौशाला रोड में शिविर बाल भारती गौशाला रोड में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नवगछिया शाखा, लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन […]