Month: June 2022

अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 040

ढोलबज्जा: देश के विभिन्न राज्यों में अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच ढोलबज्जा में शांति विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस ने रविवार को अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार के साथ एएसआई संजय कुमार व विश्वनाथ यादव के साथ ढोलबज्जा थाने के सभी पुलिस कर्मियों ने थाना से ढोलबज्जा बाजार, गरैया मिल्की धोबिनियां, भगवानपुर, पंचायत भवन चौक, छोटी भगवानपुर के रास्ते अन्य जगहों पर फ्लैग मार्च किया. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि- नवगछिया के कोसी पार में हर जगह शांतिपूर्ण माहौल है. वहीं आंदोलन कारी छात्रों से अपील की है कि आपकी जो भी मांग है शांतिपूर्ण तरीके से करें। जिसमें हम पुलिस की सहयोग रहेगा। कोई भी हिंसक बात कर माहौल को […]

बिहपुर : पाया के नीचे से मिट्टी के कट जाने से पाया में आया है धसान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पाया के नीचे कितना क्षति हुआ है इसको देखते हुए रिस्टोर या नए पाया का होगा निर्माण बिहपुर : बिहपुर वीरपुर एनएच 106 मिसिंग लिंक पुल निर्माण के पाया  संख्या 124 के धसान को लेकर स्थानीय पदाधिकारी के द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है. वहीं पुल के निर्माण कार्य कर रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर इस संदर्भ में बताया कि पाय का निर्माण जिस सतह से किया जाना था. उक्त स्थल से किया गया. लेकिन उक्त स्थल पर पानी का तेज बहाव होने से उक्त सतह के मिट्टी में कटाव हो गया. कटाव होने से पाया सिंक कर गया है. उन्होंने बताया कि पाया के नीचे कितना क्षति हुआ है इसका जायजा लिया जा रहा है. उक्त […]

रुक-रुक कर तेज हवा के साथ बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त, कटाव निरोधी कार्य हुआ प्रभावित  ||GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – पिछले तीन-चार दिनों से विभिन्न इलाकों में रुक-रुक कर तेज हवा के साथ बारिश हो जाने से जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश के कारण  गंगा नदी में चल रहे कटाव निरोधी कार्य भी बाधित हो रहा है.पत्थर  स्लोपिंग कार्य एवं मिट्टी कटिंग का कार्य बारिश के कारण कीचड़ हो जाने से कार्य करने में परेशानी हो रही है .तेज हवा के कारण करवाया गया बंडालिंग कार्य प्रभावित होने की बात कही जा रही है. जल संसाधन विभाग के अभियंता कहते हैं कि इस बारिश से कोई खास नुकसान नहीं हुआ है .लेकिन थोड़ी सी परेशानी बढीहै.  गंगा के जलस्तर में भी मामूली रूप से वृद्धि हुई है. स्थानीय ग्रामीण विनोद मंडल, राजू मंडल वगैरह […]