Month: June 2022

नवगछिया के छोटी परवत्ता से युवक लापता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर के छोटी परबत्ता निवासी निरजन मंडल के पुत्र 20 वर्षीय जयकांत कुमार 15 जून से लापता हो गया हैं. परिजनों का आरोप है कि खगड़िया जिले का सीटू कुमार नाम का लड़का गांव में एक रिश्तेदार के यहां आया था. जयकांत उसी के साथ घूमने निकला था, जिसके बाद दोनों का कुछ भी पता नहीं चल सका है. सगे संबंधियों के यहां खेजबीन करने के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो लापता युवक के पिता निरंजन मंडल ने मामले की सूचना इस्माइलपुर थाने में दी है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है जबकि परिजनों ने किसी भी प्रकार की सूचना के लिये अपना मोबाइल नंबर 9801215319 जारी किया है. DESK 04

भारत बंद को लेकर नवगछिया अनुमंडल में दो जगहों पर बनाया गया कैंप जेल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरभारतDESK 040

प्रदर्शन करें लेकिन शांतिपूर्ण – एसडीपीओ उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई – एसडीओ नवगछिया – सोमवार को होने वाले भारत बंद को लेकर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन द्वारा चाक चौबंद सुरक्षा व्यवास्था की गयी है. इसी क्रम में नवगछिया अनुमंडल के इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय और उच्च विद्यालय नारायणपुर में कैम्प जेल बनाया गया है. दोनों जगहों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सोमवार को अल सुबह पुलिस द्वारा सभी जगहों पर फ्लैग मार्च भी किया जाएगा. बंद के मद्देनजर नवगछिया के एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल और एसडीपीओ दिलीप कुमार के संयुक्त नेतृत्व में राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर खास दिशा निर्देश भी जारी किया गया है. बंद के दौरान अनुमंडल क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिसबलों की भी […]

नवगछिया में रष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार राजमिस्त्री की मौत |GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैंक ऑफ इंडिया के समीप रविवार की रात एक अज्ञात वाहन के चपेट में जाने से बाइक पर सवार राजमिस्त्री खरीक थाना क्षेत्र पिपरपांती निवासी राजमिस्त्री संजीव कुमार की मौत हो गयी है. घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. मृतक के पास मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान की गयी और घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. अनुमंडल अस्पताल पहुंचे मृतक के चाचा साकेत कुमार ने कहा कि संजीव राजमिस्त्री का काम करते थे. आज काम समाप्त होने के बाद वे नवगछिया बाजार आये थे और बाजार से पुनः घर लौट रहे थे. इसी क्रम […]

नवादा पंचायत के कसमाबाद गांव में आनंद मार्ग प्रचारक सेवा संघ द्वारा जरूरतमंदों के बीच बांटी गई साड़ीयां||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट :-निभाष मोदी/ भागलपुर भागलपुर सुल्तानगंज के कसमाबाद गांव में आनंद मार्ग प्रचारक सेवा संघ के बैनर तले लगभग एक सौ गरीब निसहाय और जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया । इस मौके पर आचार्य ब्रज गोपालनंद, अचार्य रामकृपा नंद लतिका ब्रह्मचारिणी सुजाता देवी ने बताया कि हमारे संस्था द्वारा गरीब असहाय एंव जरूरत मंद गरीबों को श्राद्ध एंव शादी समारोह मे उन गरीब परिवारों को सहयोग करते हुए साडीयां वितरण कये जाते हैं। ।उसी को लेकर आज एक सौ से अधिक गरीब परिवारों के बिच साडियां बांटी गई हैं।जिससे उन सभी गरीब परिवार अपनी जीवन खुशी मय व्यतित कर सके।इस दौरान नवादा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार,समाजसेवी बबलू मंडल सहित कई इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे। […]

एनटीपीसी कहलगांव में बालिकाओं के टैलेंट शो के प्रदर्शन के साथ बालिका सशक्तिकरण अभियान 2022 का किया गया समापन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट :-निभाष मोदी /भागलपुर भागलपुर, एनटीपीसी कहलगांव में निगम सामाजिक दायित्व के तहत आयोजित 4 सप्ताह तक चल रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान 2022 का समापन समारोह अंग भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रस्तुतियों के बीच संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि अरविंद सिन्हा परियोजना प्रमुख कहलगांव ने सभी महाप्रबंधक गण, सृष्टि समाज के सदस्या एवं उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। एनटीपीसी ने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एनटीपीसी कहलगांव में 23 मई से 19 जून 2022 तक भागलपुर एवं गोड्डा जिले की सरकारी विद्यालयों की 120 बालिकाओं हेतु आयोजित किया गया ।जिसमें 1 माह तक चलने वाले आवासीय कार्यक्रम में छात्राओं के लिए प्रारंभिक शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, योग, क्रीडा एवं आत्मरक्षा […]

1 जुलाई को होने वाले जदयू के प्रदेश के चिकित्सा प्रकोष्ठ के बैठक में पूरे बिहार से ग्रामीण चिकित्सक इकट्ठा होंगे बापू सभागार पटना में, सीधे कर सकेंगे मुख्यमंत्री से अपनी बातों पर चर्चा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,आगामी 1 जुलाई को होने वाले जदयू के प्रदेश के चिकित्सा प्रकोष्ठ के बैठक में पूरे बिहार से ग्रामीण चिकित्सक बापू सभागार पटना में इकट्ठा होकर अपनी बातें मुख्यमंत्री के साथ सीधे कर सकेंगे। उसी को लेकर आज भागलपुर में प्रखंड अध्यक्ष व प्रभारी के साथ चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ अजय कुमार एवं ग्रामीण चिकित्सा समन्वय सेवा समिति के जिलाध्यक्ष तुलसी कुमार मंडल की अध्यक्षता में आज एक बैठक की गई। बताते चलें कि आगामी 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे पर होने वाले कार्यक्रम बापू सभागार पटना में आयोजित की गई है, उसमें पूरे बिहार से ग्रामीण चिकित्सक वहां इकट्ठा होकर बिहार के मुख्यमंत्री से अपनी कई बातों को रखेंगे ।उम्मीद है ग्रामीण चिकित्सकों के लिए […]

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट… निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, बोध नशा उन्मूलन प्रकल्प के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके निमित भव्य शोभा यात्रा निकाला गया, जिसमे 100 युवाओं ने मोटर साइकील व 10 चार पहिया वाहन के साथ नगर भ्रमण करते हुए पुनः कथा स्थल पर पहुंची।इस अवसर पर आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी सुकर्मानंद ने कहा कि संस्थान में हजारों युवा अपना सब कुछ त्याग कर केवल समाज कल्याण हेतु कार्यरत हैं जो कि ब्रह्म ज्ञान की ध्यान साधना की ओज से युवा वर्ग स्वयं बदले औरो को भी बदलना चाहते है, यह सभी ब्रह्मज्ञान की मशाल लेकर विश्व शांति के सकल्प को सार्थक करने हेतु आशुतोष महाराज जी के मार्ग दर्शन में सेवा कर रहे हैं। जब मानव सहज […]

अग्नीपथ के विरोध में कई ट्रेन हुई रद्द, अब 17 जुलाई का इंतजार करना पड़ेगा कैंसर पेशेंट को इलाज के लिए ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर.. निभाष मोदी,भागलपुर भागलपुर ,अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं द्वारा किये जा रहे उग्र प्रदर्शन की वजह से बाधित हुई रेल सेवा की मार गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए बाहर जाने वाले मरीजों पर पड़ रहा है. लोगों को हॉस्पिटल से मिन्नतें कर नई डेट लेने को बाध्य होना पड़ रहा है. पूर्णिया के गुरुद्वारा रोड निवासी नीरज चौधरी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. कैंसर पीड़ित नीरज अपनी पत्नी ज्योति चौधरी के साथ रूटीन चेकअप के लिए भागलपुर से ट्रेन द्वारा टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई जा रहे थे. लेकिन युवाओं द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन की वजह से भागलपुर स्टेशन पर कई घंटों इन्तजार करने के बाद भी उन्हें घर वापस लौटना पड़ा. एलटीटी ट्रेन […]

बिहपुर से फुलौत तक कोसी नदी पर बन रहे पुल का 124 नंबर पाया नदी के तेज बहाव में बहा ||GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

कोसी नदी पर फोरलेन पुल के निर्माण के लिए मुंबई के एफकॉन कंपनी को मिला है जिम्मा रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,नवगछिया के बिहपुर में शनिवार की दोपहर करीब दो बजे बहुप्रतीक्षित एनएच 106 मिसिंग लिंक (30 किलोमीटर ) बिहपुर से फूलोत तक कोसी नदी पर बन रहे पुल का एक 124 नंबर पाया (कुंआ) हरिओ के त्रीमुहान घाट के समीप कोसी नदी के तेज बहाव में बह गया। कोसी की मुख्य धारा में चार पाया (कुंआ) हैं, जो एक पाया बह गया। कोसी नदी पर पुल मुंबई की एफकॉन कंपनी बना रही हैं.कोसी नदी पर 6.94 किमी लंबा फोर लेन पुल बन रहा हैं.जिसका टोल प्लाजा सिक्स लेन का और सड़क टू लेन का हैं. एफकॉन के प्रोजेक्ट मेनेजर बी के […]