Month: June 2022

अग्निपथ के विरोध को लेकर एसपी पहुंचे नारायणपुर ,भवानीपुर पुलिस अलर्ट,बंद का कोई असर नहीं ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर :  नारायणपुर चौक व नारायणपुर स्टेशन पर भवानीपुर पुलिस व आरपीएफ सहित अतिरिक्त बल शनिवार को अग्निपथ के विरोध को लेकर मघुरापुर बाजार,एनएच 31 पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था.मौके पर पहुंचे एसपी सुशांत कुमार सरोज ,एसडीपीओ दिलीप कुमार,सर्किल इनस्पेटर विनय कुमार, थानाध्यक्ष रमेश कुमार शाह,एसआई राहुल कुमार  ने जगह जगह घूम कर स्थिति का जायदा लिया. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस को कहा कि छात्रों को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए वैसे पुलिस वीडियो फुटेज को गंभीरतापूर्वक लेकर कारवाई करेगी.नारायणपुर स्टेशन पर बीडीओ हरीमोहन कुमार व नारायणपुर चौक पर सीओ अजय सरकार मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रहे. बिहार बंद का कोई असर नहीं दिखा. समान्य दिनों की तरह आवागमन चालू रहा […]

नारायणपुर में दिव्यांग बच्चों को मिला प्रमाण पत्र ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के बीआरसी भवन में शनिवार को दिव्यांग बच्चों को प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर शिविर आयोजित हुआ. बिहार शिक्षा परियोजना सर्व शिक्षा अभियान भागलपुर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संचालन किया गया. शिविर में कुल 85 बच्चों और अभिभावक ने भाग लिया.जिसमें सभी बच्चों को यूडीआईडी पोर्टल पर ऑनलाइन कर के जांच डाॅक्टर गोपाल कुमार और चक्रधर के द्वारा कर प्रमाण पत्र बनाया गया. जिसमें दिव्यांग 45,दृष्टि दिव्यांग 10 को प्रमाण पत्र दिया. मानसिक दिव्यांग व श्रवण बाधित बच्चों को सदर अस्पताल भागलपुर रेफर किया. जहां उसका तीस जून को मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच कर प्रमाण पत्र दिया जाएगा. उपकरण के लिये भी बच्चों को विशेषज्ञ द्वारा चिन्हित कराया जाएगा. मौके पर रंजीत झा, […]

अप जाने वाली सभी ट्रेनें रद, डाउन में अवध असम और महानंदा का हुआ परिचालन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – अग्निपथ पर प्रदर्शन के कारण नवगछिया हो कर गुजरने वाली सभी अप ट्रेनें रद रही जबकि डाउन ट्रेनों में अवध असम और महानंदा नवगछिया हो कर गुजरी है. कैंसिल हुई ट्रेन 13245 कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन का नवगछिया में कैंसिल 03368 सोनपुर कटिहार मेमो नवगछिया में कैंसिल 15622 कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल 12423 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल 12506 उत्तर पूर्व एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल 12488 सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल 13246 न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल लेट चल रही गाड़ी 15634 बिकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन का नवगछिया स्टेशन पर समय है, 11:07 में यह गाड़ी तीन घंटे लेट से चल रही है 12505 उत्तर पूर्व एक्सप्रेस ट्रेन का नवगछिया स्टेशन पर समय है 12:42 में, यह गाड़ी नवगछिया में दो […]

मालगाड़ी के इंजन में आयी खराबी, पश्चिम केबिन के पास एक घंटे तक रुकी रही मालगाड़ी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास एक मालगाड़ी के इंजन में खराबी हो जाने के बाद पश्चिम केबिन का फाटक एक घाटे तक बंद रहा. इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. सैकड़ों लोग मालगाड़ी के जाने के बाद शहर से निकलने और शहर में प्रवेश करने का इंतजार करते देखे गए. फाटक बंद होने के करीब एक घंटे बाद तकनीकी टीम द्वारा इंजन में आयी खराबी को ठीक करने के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया, जब जा कर फाटक पर आवागमन पूर्ववत हो पाया. इस दौरान जाम में इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल और राजेन्द्र यादव भी एक घंटे तक फंसे रहे. दोनों ने मामले की सूचना रेल अधिकारियों […]

पुलिस पर पथराव मामले में खरीक बीडीओ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

खरीक प्रतिनिधि पुलिस पर पथराव मामले में खरीक प्रखंड विकास पदाधिकारी के बयान पर खरीक थाना में जान मारने का प्रयास समेत कई गंभीर आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें 5 छात्रों को नामजद किया गया है और 150 अज्ञात छात्रों और युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि दंडाधिकारी के रूप में मौजूद मैंने छात्रों को सार्वजनिक संपत्ति नुकसान करने से मना किया तो छात्र आक्रोशित हो गए. आक्रोशित छात्रों को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. उसके बाद छात्र हिंसक हो गए. उग्र हिंसक छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करना पड़ा. इस संदर्भ में खरीक थाना में भारतीय दंड विधान की धारा […]

खरीक में पुलिस पर पथराव हवाई फायरिंग मामले में 5 छात्र गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक :-खरीक में पुलिस पर पथराव मामले में पुलिस ने पांच छात्रों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जिन उपद्रवी छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार की है उनमें खरीक थाना कांड संख्या 153 /22 नामजद अभियुक्त निवासी रामस्वरूप यादव का पुत्र चंद्रशेखर कुमार उर्फ नीतीश कुमार18 वर्ष, भवनपुरा निवासी मुरली मंडल का पुत्र नंदन कुमार 19 वर्ष, रतनपुरा के अंजनी साह के . पुत्र संतोष कुमार 19 वर्ष,चोरहर निवासी अजय पंडित का पुत्र गोविंद कुमार 18 वर्ष, विश्वपुरिया के विपिन शाह के पुत्र आशीष कुमार 18 वर्ष, को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सभी आरोपितों को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा. गिरफ्तारी टीम में खरीक, रंगरा, बिहपुर और […]

4 साल के ठेका पर सेना में बहाली कतई बर्दाश्त नही,बहुजन स्टूडेंट यूनियन ने निकाला पैदल मार्च ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- 4 साल के ठेका पर सेना में बहाली की योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ आहुत बिहार बंद को सफल बनाने के लिए शनिवार को बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शहीद फौदी मंडल स्मारक(झंडापुर) से बिहपुर के शहीद द्वार तक लंबा पैदल मार्च किया और अंत में सभा की. इस मौके पर बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के सचिव अनुपम आशीष , गौरव पासवान और सामाजिक न्याय आंदोलन केगौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार लगातार नौजवानों को छल रही है.2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा करने वाली सरकार एकतरफ रोजगार के अवसर खत्म कर रही है,रिक्त पदों पर बहाली नहीं कर रही है तो दूसरी तरफ स्थायी रोजगार का ठेकाकरण कर रही है. अग्निपथ योजना के जरिए अब […]