Month: June 2022

सिटी एसपी शुभम आर्य ने निरीक्षण के दौरान कहा उग्र आंदोलन करने वाले प्रदर्शनकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। अग्निवीर योजना के खिलाफ देश के कई अलग-अलग हिस्सो में प्रदर्शन किया जा रहा है| प्रदर्शन और बवाल को देखते हुए भागलपुर जिला प्रशासन लगातार चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है | देर रात भागलपुर के सीनियर एसपी सभी निजी शैक्षणिक संस्थानों मैं पहुंचे और उनके निदेशकों से छात्र-छात्राओं को उग्र प्रदर्शन नहीं करने की सख्त हिदायत दी | इस दौरान सभी निजी शैक्षणिक संस्थानों के डायरेक्टर ने भी पूरी तरह से कानून व्यवस्था पालन किए जाने की बात कही | सिटी एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि देर रात तक भागलपुर के सभी निजी संस्थानों के अधिकारियों से मिलकर छात्रों के द्वारा उग्र आंदोलन नहीं किए जाने की चेतावनी दी गई है | ऐसा करने वालों […]

बिहार बंद के आह्वान को देखते हुए भागलपुर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सुबह से मुस्तैद ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

भागलपुर अग्नीपथ योजना को लेकर आज बिहार बंद के आह्वान को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सुबह से ही मुस्तैद नजर आ रहा है। खुद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर स्टेशन का भी निरीक्षण किया। वहीं सुरक्षा के किए गए इंतजामों का बारीकी से जायजा लिया और कई दिशा निर्देश सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को दिए गए। जिले में 500 अतिरिक्त बल मंगाए गए हैं। वही हर एक चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट के साथ जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, और खुद वह इस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक ने साफ तौर पर कहा है […]

आगजनी और तोड़फोड़ के पीछे छात्र नहीं हो सकते हैं : रवि कुमार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जदयू के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने अग्नीपथ योजना के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रवि कुमार ने पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा कि अग्निपथ योजना के निर्णय से बिहार सहित देश के कई राज्यों में युवा हताश हैं. बिहार के लाखों युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने के लिए मेहनत करते हैं लेकिन अग्नीपथ योजना के कारण वे अपने भविष्य को लेकर संशय में हैं. हमें लगता है कि केंद्र सरकार को इस योजना पर पुनर्विचार करने की जरूरत है. युवा इस देश की रीढ़ और सेना इस देश की ताकत है इसलिए इनके मनोबल को ऊंचा करना चाहिए. देश के कई राज्यों में आगजनी, हिंसा और तोड़फोड़ हुई है जो ठीक […]

नवगछिया के गोट ख़रीक में प्रगति शिशु विद्यालय का हुआ शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

प्रगति बाल विकास योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे प्रगति बाल विद्यालय एवं प्रगति शिशु विद्यालय का भागलपुर जिला के खरीक प्रखंड के गोट खरीक पंचायत के वार्ड नंबर 5 में प्रगति बाल विद्यालय एवं प्रगति शिशु विद्यालय का शुभारंभ मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार द्वारा बताया गया की शिक्षा की पंचायत में पहला प्राथमिकता है। इस विद्यालय में प्रगति बाल विकास योजना द्वारा पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त स्लेट पेंसिल कॉपी कलम एवं ड्रेस दिया जाएगा। वही मौके पर मौजूद प्रगति बाल विकास योजना के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार पासवान द्वारा बताया गया।प्रगति बाल विद्यालय एवं प्रगति शिशु विद्यालय को चलाने के लिए बाल सेविका पद पर विभा देवी एवं प्रेरक […]

आज बिहार बंदी पर भागलपुर पुलिस अलर्ट मोड़ में , कहा – होगा कड़ा एक्शन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

आज के बन्द के दौरान संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा तथा आम जन के जान माल की सुरक्षा एवम विधि व्यवस्था की दृष्टि से व्यापक तैयारी की गई है।जिला को बाहर से 500 सुरक्षा कर्मी प्राप्त हो चुके हैं।इसके अतिरिक्त जिला बल को भी एकत्रित कर लिया गया है।सबको दंगा रोधी उपकरणों से लैस कर दिया गया है। सभी संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल एवम कैमरा की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने या किसी व्यक्ति या संगठन के जान माल को नुकसान पहुंचाने के किसी भी प्रयास से कड़ाई से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। कल की घटनाओं में सम्मिलित दंगा फैलाने वालों को भी चिन्हित कर लिया गया है, तथा इनके विरुद्ध कारवाई […]

बभनगामा में किसानों से बदमाशों ने मांगी रंगदारी ,दिया धमकी और लूटे रुपये  ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

किसान ने थाने में दिया आवेदन  बिहपुर – प्रखंड के बभनगामा में  बदमाशों द्वारा आम तोड़ने के एवज रंगदारी ,धमकी और रुपया लूट लेने का मामला सामने आया हैं. जिसको लेकर किसान चेतन चौधरी पिता निरंजन चौधरी ने बिहपुर थाने में केस दर्ज कराने को आवेदन दिया हैं।अपने आरोप में बताया हैं की 16जून की रात्रि में अपने निजी आम व लीची के बागान में था.वही व्यापारी ने आम खरीदने को को लेकर दस हजार रुपया दिया. अचानक रात्रि में हथियार से लैस होकर  नुमान और मोहम्मद उमर साकिन बभनगामा और सात अज्ञात आदमी  आया और बोला कल से आम बिना रंगदारी नही तोड़ोगे,पचास हजार रुपया रंगदारी देना होगा.मोहम्मद उमर के कहने पर नुमान से जेब से दस हजार रूपया […]

नवगछिया एसपी ने रेलवे और आरपीएफ के पुलिस कर्मियों के साथ की बैठक  ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शुक्रवार को नवगछिया स्टेशन पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और रेलवे आरपीएफ के पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक विचार विमर्श किया. नवगछिया एसपी ने पत्रकारों से कहा है कि प्रत्येक रेलवे स्टेशन, चौक चौराहे पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नारायणपुर और खरीक में भी प्रदर्शन कर रहे युवओं को समझा बुझा कर आंदोलन समाप्त करवाया गया. एसपी ने कहा कि लोकतंत्र में सबको विरोध करने का अधिकार है. सभी छात्रों से अपील है कि वे तोड़ फोड़ न रकें. युवा शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात को सरकार तक पहुंचा सकते हैं. लेकिन जो भी संपत्ति को क्षति […]

नवगछिया स्टेशन चौक पर छात्र राजद ने फूंका मोदी और राजनाथ का पुतला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

–  किया विरोध मार्च   छात्रों के साथ है राजद  नवगछिया – नवगछिया में स्टेशन चौक पर छात्र राजद ने सेना की नई स्कीम अग्निपथ के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला फूंक दिया है. इससे पूर्व छात्र नेताओं ने नवगछिया के राजद कार्यालय से लेकर नवगछिया रेलवे स्टेशन चौक तक विरोध मार्च भी किया. इस दौरान छात्र राजद के कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग भी कर रहे थे. प्रदर्शन में शामिल आजाद हिंद मोरचा के अध्यक्ष राजद के वरिष्ठ नेता राजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार के अग्निपथ योजना को काला फरमान कहा और कहा कि यह योजना छात्र के हित में नहीं है. […]

अग्निपथ के विरोध में एनएच पर टायर जलाकर विरोध ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

दो घंटे बाद आवागमन चालू नारायणपुर : प्रखंड के एनएच 31नारायणपुर चौक पर शुक्रवार को अग्निपथ के विरोध में बेरोजगार युवक ने एनएच 31सङक पर सुबह ग्यारह बजे से लेकर एक बजे तक टायर जलाकर चक्का जाम व विरोध प्रदर्शन किया.छात्रों के द्वारा एनएच पर से गुजरने वाले एम्बुलेंस को छोडकर हर छोटी से बड़ी गाड़ी को रोक कर सरकार के प्रति छात्रों ने आक्रोश दिखाया। छात्र निरंजन कुमार,दिलखुश यादव,सुमन कुमार उमी, प्रवीण कुमार,निरंजन कुमार,संतोष कुमार,दिवाकर कुमार व अन्य सैकडों छात्र ने शनिवार को फिर से दोबरा चक्का जाम करने का फैसला किया. वहीं छात्र निरंजन कुमार ने बताया कि बीस तारीख तक अगर सरकार अपना फैसला नहीं बदलता है तो बीस के दिन से अनिश्चित समय तक चक्का जाम […]