Month: June 2022

 बिहपुर में दिव्यांग बच्चों को मिला प्रमाण पत्र , शिविर मेंपहुंचे थे 45 बच्चे ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- प्रखंड संसाधन केंद्र बिहपुर में शुक्रवार  को दिव्यांग बच्चों का सर्टिफिकेट एवं यूडी आईडी कार्ड बनाने  के लिए शिविर का आयोजन किया गया।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवनारायण पंडित एवं अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया. शिविर में कुल 45 बच्चे पहुंचे थे. जिसमें से सभी बच्चों का सहाय उपकरण जैसे ट्राई साइकिल, बैसाखी, श्रवण यंत्र, फिजियो थेरेपी एवं सर्जरी हेतु  पहचान किया गया एवं मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर  गोपाल कुमार एवं डॉक्टर चक्रधर कुमार ,आई टेक्नीशियन के द्वारा दृष्टिबाधित 4 एवं अस्थि दिव्यांग 26बच्चों का सर्टिफिकेट बनाया गया. वही मानसिक दिव्यांग एवं श्रवण बाधित बच्चों को सदर अस्पताल रेफर किया गया.जहां उनका मेडिकल बोर्ड के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिन […]

भाड़ा मांगने पर बस के खालसी और चालक से पांच यात्रियों ने की मारपीट||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना पहुंच बस का चालक नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भाड़ा मांगने पर प्रिंसराज नाम की बस के चालक और खलासी से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. बस के चालक सैदपुर निवासी मनमोहन कुमार ने मामले की शिकायत नवगछिया थाने में की है जबकि मारपीट में जख्मी खलासी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मनमोहन कुमार ने बताया कि बस पर कदवा के पांच यात्री चढ़े थे. सबों का भाड़ा 150 रुपया होता था लेकिन वे लोग एक भी रुपया देने को तैयार नहीं थे. खलासी ने विरोध किया तो सबों ने मिल कर उसे बस पर गिरा कर मारने लगे. जब वह खलासी को बचाने गया तो उसके साथ भी […]

पकड़ा पशु हाट के पास बाइक सवार दंपत्ती से अपराधियों ने की छिनतई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – पकड़ा पशु हाट के पास एक ही मोटरसाइकिल सवार दंपत्ती से अज्ञात अपराधियों ने एक पर्स छीन लिया है. तुलसीपुर निवासी पीड़ित पुरषोत्तम झा ने बताया कि पर्स में पांच हजार रुपये, एक मोबाइल और एक मंगलसूत्र था. श्री झा ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से बनमनखी से अपने घर जा रहे थे. पकड़ा पशु हाट के पास एक ही मोटसाइकिल पर सवार हो कर तीन लड़कों ने उसे रोक दिया और छीना झपटी करने लगे, इस क्रम में उसने विरोध किया तो अपराधियों ने उसके पत्नी के हाथ से पर्स झपट लिया और सभी नवगछिया की ओर भाग गए. मामले की बाबत पुरषोत्तम झा ने नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नवगछिया […]

दिल्ली भाजपा ने लोकगायक मिथुन महुआ को किया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – अंगिका भोजपुरी के लोकगायक नवगछिया निवासी मिथुन महुआ मद्धेसिया को दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता और क्रिकेटर सह भाजपा नेता गौतम गंभीर द्वारा सम्मानित किया गया है. मालूम हो कि मिथुन महुआ इन दिनों भाजपा के चुनाव अभियान से जुड़े हुए हैं. वे उत्तर प्रदेश और बिहार में भी प्रचार अभियान से जुड़े थे. मिथुन महुआ द्वारा सराहनीय कार्य किए जाने पर उन्हें सम्मानित किया गया है. इस अवसर पर मिथुन महुआ ने कहा है कि उन्हें जो भी कार्य मिलता है वे उसे दिल से करने का प्रयास करते हैं और बांकी कार्य ईश्वर पर छोड़ देते हैं. मिथुन ने कहा कि जल्द ही उनका नया संगीत एल्बम ऑडियो और वीडियो में आने वाला […]

नवगछिया स्टेशन से गुजरनें वाली कई ट्रेनें हुई रदद् ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कैंसिल हुई ट्रेन 05264 डॉ समस्तीपुर कटिहार मेमो नवगछिया स्टेशन पर समय है 06:38 में, यह गाड़ी कैंसिल हो गई है 15714 डॉ कटिहार पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस कैंसिल हो गई है 15483 अप महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल हो गई है 12505 अप नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल हो गई है विलंब से चलने वाली गाड़ी 28182 अप टाटानगर एक्सप्रेस नवगछिया स्टेशन पर समय है, 04:02 है, आएगी 07:14 में तीन घंटे लेट से 15227 अप मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नवगछिया स्टेशन पर समय है, 08:28 में जो आएगी दो घंटे लेट से 12423 अप राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का नवगछिया स्टेशन पर समय है 05:22 में, जो आएगी 5 घंटे लेट से। 15909 अप अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन का नवगछिया स्टेशन […]

भाजपा नेताओं और पार्टी कार्यालयों पर हमले निंदनीय – ई.शैलेन्द्र ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – सेना भर्ती की उम्र सीमा मे दो साल की छूट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दिया है. बिहपुर विधायक ई.शैलेन्द्र ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल जी और बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी जी के घरों पर तथा विधायक विनय बिहारी की गाड़ी पर हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने सासाराम, लखीसराय सहित कई भाजपा कार्यालयों में तोड़फोड़ करने की घटनाओं को दु:खद बताया. श्री शैलेन्द्र ने कहा कि छात्रों की भीड़ में घुस कर जो असामाजिक तत्व तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाई किये जाने की. आवश्यकता है. श्री शैलेन्द्र ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया कि सरकार ने सेना भर्ती की उम्र सीमा में दो साल की छूट […]

खरीक में छात्रों ने किया पथराव, पुलिस ने की हवाई फायरिंग ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

पथराव में 12 से अधिक पुलिसकर्मी घायल  छ: से अधिक सरकारी वाहनों को किया क्षतिग्रस्त  खरीक – खरीक एनएच 31 चौक पर अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे छात्रों द्वावरा पुलिस पर पथराव करने और जवाब में पुलिस द्वारा आसमानी फायरिंग करने की सूचना है. गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है जबकि छात्रों द्वारा किये गये पथराव में वरीय पदाधिकारियों के साथ कुल 12 पुलिस कर्मियों के घायल हो जाने की सूचना है और छ: से अधिक सरकारी वाहनों के क्षतिग्रस्त हो गये.  फायरिंग के बाद स्थिति नियंत्रित हो गयी थी जबकि सूचना पर पहुंचे नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग की पुष्टि की है. मामले में पुलिस ने तीन से […]