Month: June 2022

Noimg

भीरखुर्द पंचायत के तरैटा गांव में विद्यालय नहीं होने के कारण गांव के बच्चे शिक्षा से हो रहे वंचित ,||GS NEWS

छठ पूजानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट :- भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के भीरखुर्द पंचायत के तरैटा गांव मे विद्यालय नहीं होने पर बच्चे शिक्षा से हो रहे वंचित।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तरैटा गांव मे विद्यालय नहीं होने पर गांव के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।जबकि 2006 के पुर्व से लोक शिक्षण केंद्र चलाया जा रहा था।जिसमें दो शिक्षक कि नियुक्ति हुई थी।सरकार के नियमावली के तहत लोक शिक्षण केन्द्रों के परिवर्तन करते हुए विश्व सुत्री कार्यक्रम के तहत जन प्रतिनिधियों के अनुशंसा के अधार पर प्रार्थमिक विद्यालय के रुप मे परिवर्तित कर दिये गए।विभाग द्वारा 2006 मे दो. शिक्षक की नियुक्ति कर दी गई थी। जो समुदायिक भवन तरैटा गांव में विद्यालय संचालित होने लगा था।2015 तक विद्यालय समुदायिक भवन में […]

अग्निपथ का विरोध – बिहपुर में छात्रों ने किया रेल चक्का जाम, लगभग चार घंटे से बाधित है रेलवे अप एवं डाउन ट्रैक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

बिहपुर स्टेशन पर खड़ी है अप हाटे बाजरे और जोधपुर बीकानेर एक्सप्रेस नवगछिया – सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ का विरोध करते हुए बड़ी संख्या में छात्रों ने बिहपुर रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम कर दिया है. करीब चार घंटे से हाटेबजारे अप एक्सप्रेस और जोधपुर बीकानेर डाउन एक्सप्रेस बिहपुर स्टेशन पर खड़ी है. चक्का जाम के कारण कटिहार – बरौनी रेल खंड का अप और डाउन ट्रेक पूरी तरह से बाधित हो गया है. सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन पर नवगछिया के एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल और एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत आरपीएफ, जीआरपी थाने की पुलिस, झंडापुर ओपी, बिहपुर थाना, खरीक थाना और भवानीपुर ओपी पुलिस भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच गयी […]

बिहपुर में मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव को ले 25लोगों ने भरा नामांकन पर्चा  ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति में अध्यक्ष ,मंत्री व सदस्य  28 जून को होनेवाले मतदान को लेकर बुधवार को नामांकन के पहले दिन 25 लोगों ने पर्चा भरा.यह जानकारी देते हुये  प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश  कुमार ने बताया कि चुनाव अध्यक्ष के लिए 5, मंत्री सह कोषाध्यक्ष के लिये 6व ग्यारह प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य के लिये 14 लोगों ने. पर्चा दाखिल किया.वही  16 जून गुरुवार को भी नामांकन होगा , नामांकन का संवीक्षा 17 से 18 जून तक, नामांकन का वापसी और चुनाव चिन्ह का वितरण  21 जून, मतदान प्रखंड कार्यालय परिसर में 28 जून को छह बूथों पर होगा और  मतगणना भी शाम को होगा।इस चुनाव में 3834 लोग अपने मतदान का प्रयोग करेंगे DESK […]

हज पर रवाना हुए सज्जादानशीं  ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर –  राटन शरीफ स्थित खानका ए आलिया कादिरिया फरिदिया गुलजारिया के सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद मुसा फरीदी हज के लिए रवाना हुए इस अबसर पर  खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया बिहपुर की ओर से कर्रार खॉ फरीदी, रहबर खॉ फरीदी, रहनुमा खॉ फरीदी ने हजरत सैयद मुसा फरीदी को. अंगवस्त्र व माला पहना कर स्वागत किया.इस मौके पिरेतरिकत हजरत अकरम फरीदी, गजाली फरीदी, गुलजारे जमन, शाहनबाज फरीदी, नवाजीश फरीदी, बडी संख्या में मुरीदीन जायरीन व अकीदतमंद मौजूद थे.इस के पूर्व जलसा व जुलूस का भी आयोजन भी किया गया था। 17 जून को कोलकाता  से हज के लिए रवाना होगे. DESK 04

मधुसूदन सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चोरों ने ताला तोड़कर की कई सामानों पर किया हाथ साफ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- प्रखंड के मधुसूदन सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिहपुर में चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.जिस कारण विद्यालय के शिक्षक व छात्रों के असुरक्षा की भावना आ गई है.बुधवार की ग्रीष्मावकाश के बाद आदेशपाल प्रभाकर झा जब विद्यालय पहुंचे तो देखा विद्यालय गेट का ताला खुला हुआ था.आदेशपाल ने इसकी सूचना प्रचार राजकुमार प्रसून एवं पुलिस को दिया. अज्ञात चोरों ने  कंप्यूटर सेट ,आवश्यक कागजात , एम्पलीफायर,पासबुक ,चेकबुक,कोविड जांच मशीन ,खेल का समान ,बैट्री ,साउंड बॉक्स ,पीतल की घंटी ,बाथरूम से पीतल का नल ,बेसिन ,एवं 4 पैन ड्राइव आदि की चोरी कर लिया है.इस बाबत प्रभारी प्राचार्य राजकुमार प्रसून ने थाने में अज्ञात चोर के विरुद्ध केस दर्ज कराने को आवेदन दिया […]

सद्गुरु कबीर ने समाज को एक नई दिया :महंत छेदन दास ,हरिओ में धूमधाम से मनाया सद्गुरु कबीर की जयंती ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- बुधवार को हरिओ महेशपुर गांव स्थित मानव जागरण सद्गुरु कबीर आश्रम में सद्गुरु कबीर का 624 वां जयंती महंत  छेदन दास जी महाराज की अगुवाई एवं मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह के संचालन में धूमधाम से मनाया गया.इस मौके पर सबसे पहले झंडोत्तोलन किया गया. उसके बाद सत्संग एवं भंडारे का आयोजन किया गया।जिसने हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुये.इस मौके बाबा छेदन दास ने सत्संग में कहा  कहा कि सद्गुरु कबीर ने समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया है.सदैव मानव सेवा का दर्श दिया.अपने दोहों के माध्यम से समाज में फैली बुराइयों, वैमनष्यता को दूर करने का प्रयास करते हुए आपसी सौहार्द, प्रेम, एकता का संदेश दिया है। आज विश्व जिस संकट के दरवाजे पर […]

सड़क दुर्घटना में हुई पांच बाराती के मौत मामले की प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- मड़वा गांव के समीप एनएच 31पर जनता दरबार ढाबा के पास 13जून की रात्रि में बारात से लदी ऑटो में तेज रफ्तार ट्रक के धक्के मार देने से हुई पांच बाराती के मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया हा.इस बाबत रुपौली ,पूर्णिया निवासी  आनंदी मंडल ने झंडापुर में केस दर्ज कराया है. जिसमें उसने ट्रक नंबर बीआर01जी एच 6099 के मालिक हरेंद्र राय पिता देवकी राय साकिन पटना को नामदार किया है.ट्रक के ड्राइवर भाग गया.बता दें की ट्रक के धक्के से  मदन मोहन मंडल ,पिन्कु मंडल ,छट्टू मंडल , गजेन्द्र साह सभी रुपौली एवं गजाधर मंडल मधेपुरा की मौत मौके पर हो गई थी.झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया सड़क दुर्घटना में हुई मौत मामले […]