Month: June 2022

रेमंड शो रूम के पास शराब के नशे में पांच गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया –  नवगछिया थाना क्षेत्र के रेमंड शो रूम के पास सड़क पर एक ऑटो से पुलिस ने पांच लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में ऑटो का चालक भी शामिल है. जानकारी मिली है कि गिरफ्तार लोगों में पूर्णियां जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के जावे गांव का ऑटो चालक मो सादिक, सुपौली दियारा गांव का अजीत कुमार, गोल्डन कुमार, उदय मंडल, अनिल कुमार है. पुलिस को जानकारी मिली है . कि सभी नवगछिया के ही एक गांव में आयोजित शादी समरोह से लौट रहे थे. इसी दौरान रेमंड शो रूम के पास पुलिस द्वारा किये जा रहे वाहन चेकिंग के क्रम में सभी शराब के नशे में पाये गये. सबों का मेडिकल […]

अग्निपथ पर नवगछिया में बवाल, पुलिस पर किया पथराव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जीरोमाइल में सड़क पर पांच जगहों पर की आगजनी काफी आक्रोशित थे युवक  पुलिस पदाधिकारियों के समझाने बुझाने का नहीं पड़ा कोई प्रभाव  युवाओं ने कर दिया पथराव तो पुलिस ने खदेड़ कर युवाओं को भगाया  नवगछिया– सोना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ के विरोध में नवगछिया जीरोमाइल में बड़ी संख्या में युवाओं ने जम कर बवाल काटा है. इस दौरान युवाओं ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया जिसके बाद पुलिस ने सभी प्रदर्शन कर रहे युवाओं के खदेड़ कर भगाया. इस क्रम में तीन घंटे तक सड़क जाम रहा. जानकारी मिली है कि बुधवार को दोपहर एक बजे से युवाओं की टोली जीरोमाइल में जुटने लगी थी. युवाओं की भीड़ जुटने के साथ ही युवाओं ने सड़क पर […]

नवगछिया : मत्स्यजीवी सहयोग समिति में हुआ 30 नामांकन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतDESK 040

नारायणपुर: प्रखंड के नारायणपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के चुनाव को लेकर बुधवार को तीस नामांकन पङे. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि प्रबंध समिति सदस्य में 18 ,अध्यक्ष में सात एवं मंत्री सह कोषाध्यक्ष में पांच लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. जेएसएस प्रमोद कुमार ने बताया कि मंत्री पद पर वर्तमान मंत्री निरंजन कुमार सिंह, सोनाली प्रिया, विजय मंडल, नूतन देवी व बिन्दन कुमार ने किया.अध्यक्ष पद में लखन मंडल, पवन मंडल, गैधु सिंह, संजय कुमार सहनी, विलास मंडल, धर्मेंद्र सिंह व मुंगिया देवी ने किया. नामांकन गुरूवार को भी होगा।.मतदान व मतगणना 28 जून को होगा. DESK 04

नवगछिया के बोड़वा आश्रम में धूमधाम से मनायी गयी संत कबीर की 624वीं जयंती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – ज्येष्ठ पूर्णिमा के पावन शुभ अवसर पर नवगछिया के बोड़वा ग्राम स्थित सदगुरु कबीर आश्रम में सदगुरु कबीर साहब की 624 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर आश्रम के अध्यक्ष संत शंभू शरण साहब ने कहा कि सतगुरु कबीर की वाणी दहकती आग है. जिसमें किसी कूड़े कचरे का बचा रह जाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि संत कबीर साहब ने जितने भी पद कहे हैं, वे सब जीवंत हैं. उन्होंने कहा कि पंडित कहे पोथी की लेखी, कबीर कहे आंखन की देखी. आयोजक महंत सुश्री हीरामन साहब ने कहा कि आदमी जब तक जीता है, संसार के सारे प्राणी पदार्थों को समेट कर रख लेना चाहता है. लेकिन, संत गुरु कबीर […]

नवगछिया : अधिवक्ता के निधन पर किया गया शोकसभा का आयोजन  ||GS NEWS

नवगछियानिधनबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया व्यवहार न्यायालय के मड़वा निवासी अधिवक्ता दिनेशचंद्र चौधरी के निधन पर अधिवक्ता संघ भवन में बुधवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अधिवक्ता के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर ही संघ के महासचिव सुरेंद्र नारायण मिश्रा ने अधिवक्ता के परिजनों को संघ के कल्यण कोष से एक लाख रूपये देने की घोषणा की. मालूम हो कि अधिवक्ता का निधन उनके पैतृक आवास पर 14 जून की रात को हो गयी थी. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न अधिवक्ताओं ने कहा कि श्री चौघरी 1970 से वकालत के पेशे में थे और वे भागलपुर […]

छात्रों के प्रदर्शन का किया समर्थन, सरकार पर किया कटाक्ष ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – राष्ट्रीय जन जन पार्टी के नेता संजीव कुमार ने कहा कि तेतरी जीरोमाइल में हुए प्रदर्शन का वे समर्थन करते हैं. एवं बिहार सरकार और भारत सरकार की गलत नीतियों का असर यहां के युवाओं को झेलना पड़ रहा है. संजीव ने कहा कि सरकार युवाओं को बेरोजगार बना रही है. सरकार की यह गलत नीति है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. कॉन्ट्रैक्ट पर भारत के सैनिकों को नौकरी देना कहीं से भी जायज नहीं है. डबल इंजन की सरकार का दोनों इंजन फेल हो चुका है. इनकी नाकामी को अब जनता जान चुकी है. इसका खामियाजा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को आने वाले लोक सभा सभा चुनाव में झेलना पड़ेगा. DESK 04