Month: June 2022

दो टेम्पू  के आमने सामने के टक्कर में पाँच घायल||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के इंदिरा मंच चौक के समीप भागलपुर से गनौल जाने वाले भरी गाड़ी में नवगछिया के तरफ जाने वाली टेम्पू ने जोरदार ठोकर मारा. जिसमें कि गनौल गाँव के तीस वर्षीय भूमि देवी व दो पुत्री सात वर्षीय  आराध्या कमारी व दो वर्षीय झूना कुमारी ,राहुल कुमार व टेम्पू के ड्रायवर प्रवीण कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंचे  बिहपुर पुलिस के एसआई रमेश कुमार  ने सभी घायल को बिहपुर सीएचसी भेजा. वहीं गम्भीर रूप से घायल टेम्पू ड्राइवर प्रवीण कुमार को डाक्टर ने मायागंज भागलपुर रेफर किया.पुलिस ने दोनों टेम्पू को जब्त कर लिया. DESK 04

महिला को डायन का आरोप लगा घर में घुसकर पीटा ,महिला ने थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- प्रखंड के एक गांव में महिला को डायन होने का आरोप लगाकर घर में घुसकर पीटने का मामला सामने आया है.जिसको लेकर महिला ने थाने में केस करने को आवेदन दिया है.उसने बभनगामा के   छोटू सिंह ,बुलो सिंह ,मनचा कुमार उर्फ मनीष ,दिलो कुमार व अंकित कुमार को नामजद किया है. आरोप में बताया है की 14 जून को उपरोक्त नामजद मेरे घर में घुस कर डायन कहकर गालीगलौज करने लगा.मुझे और मेरी बेटी के साथ बुरी नीयत से इज्जत पर हमला भी किया एवं तीन भर का लॉकेट छीन लिया. ये लोग गलत प्रवृति के आदमी है.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया आवेदन के आलोक में पड़ताल किया जा रहा है. DESK 04

गुवारीडीह टीले के पास  पांच सौ मीटर में युद्धस्तर पर चल रहा कटाव निरोधी कार्य ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- जयरामपुर के गुवारीडीह कोसी किनारे स्थित गुवारीडीह टीला अपने दामन में हजारों साल पहले का पुरातात्विक अवशेष समेटे हुये हैं।टीले को कोसी कटाव से बचाने को लेकर बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल नवगछिया के द्वारा 500 मीटर में युद्धस्तर पर कटाव निरोधी कार्य किया जा रहा है।इस कटाव निरोधी कार्य के संवेदक किशोर कुमार है। वही कटाव निरोधी काम करवा रहे संवेदक  पिंटू चौधरी ने बताया कार्य पांच करोड़ की लागत से गैबियन,एनसी और जियो बैग  से काम हो रहा है.यहां दिनरात 300 मजदूरों के द्वारा काम किया जा रहा है.मंगलवार को विभाग के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार एवं एसडीओ धीरेन्द्र कुमार ने भी कटावरोधी कार्य का जायजा लिया और बताया की  कटावनिरोधी कार्य थोड़ा विलंब से शुरू हुआ है.लेकिन […]

गंगा दियारा से पुलिस ने दो देशी कट्टा ,एक मास्केट एवं 15लीटर शराब के शातिर बदमाश गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- बिहपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में  गंगा दियारा में हत्या एवं  आर्म्स एक्ट के  आरोपी कमली मंडल  की तलाश में खगड़िया जिले के सालारपुर और गंगापुर दुधैला में सघन छापेमारी किया.पुलिस ने बासा व अन्य जगहों पर सघन छापेमारी किया.इस दौरान पुलिस की गाड़ी को देखकर कमली मंडल भागने मे सफल रहा. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कमली मंडल के अपराधिक सहयोगी और साला-मनोज मंडल,पिता-महावीर मंडल, साकिन-कोलवारा, थाना-परबत्ता , जिला-खगड़िया वर्तमान निवास-गंगापुर दुधैला, थाना-बिहपुर को  दो देशी कट्टा, एक मासकेट और करीब 15 लिटर देशी शराब के साथ पकडा गया और करीब 50 लिटर अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया. इस दौरान दियारा में  पुलिस को देख बदमाशों में खलबली मच गया. बिहपुर थानाध्यक्ष के […]

राष्ट्रीय राजमार्ग पर झंडापुर गांव के समीप जनता दरबार ढाबा के पास ट्रक ने बारातियों से भरे ऑटो को रौंदा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

पांच लोगों की मौत, सात घायल नवगछिया – झंडापुर ओपी सहायक थाना क्षेत्र के मड़वा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनता दरबार ढाबा के पास एक सोमवार देर रात को अनियंत्रित ट्रक के टक्कर से बारातियों से भरी एक ऑटो पर सवार पांच बारातियों की मौत हो गयी है जबकि सात लोग घायल हैं.  मृतकों में पूर्णियां जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के गोखली टोला रामपुर परिहट निवासी दूल्हे के पिता छट्ठू मंडल, चाचा मदन मोहन मंडल उर्फ मंटू मंडल, मधेपुरा के उदाकिशुनगंज बंसगढ़ा निवासी दूल्हे का मौसा गजाधर मंडल, ऑटो चालक गजेंद्र साह, और ग्रामीण पिंकू मंडल है. जबकि घायलों में रुपौली के गोलखी गांव निवासी ध्रुव मंडल कुमार, मंचन कुमार, विनोद मंडल, विपिन मंडल, मिट्ठू कुमार, सुनील […]

यह अंतिम अनुष्ठान है, इसलिए नहीं हो कोई रूष्ट और न रहे कोई कमी ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

मृतकों में से एक दुल्हे के पिता छट्ठू मंडल सोमवार को देर शाम होते ही आमंत्रित बारातियों को वाहनों में बिठाने का काम में व्यस्त थे. दुल्हा मृतक का सबसे छोटा पुत्र है. इस लिए छट्ठू मंडल कहा करते थे कि यह उनका अंतिम अनुष्ठान है. इसलिए इस अनुष्ठान में कोई रूष्ट न रह जाय और कोई कमी न रह जाय, इसका सबको ध्यान रखना होगा. इस कारण सभी बारातियों के जाने के बाद जो भी लोग छूट गये छट्ठू मंडल ने उसे आखिरी ऑटो पर बैठने के लिए आमंत्रित किया. यही कारण था इस आखिरी ऑटो पर कई महत्वपूर्ण लोग बैठे थे और अंत में दुल्हे के पिता ने भी इसी ऑटो से जाने का फैसला किया था. लेकिन […]

दुल्हे के पिता ने किया था जिद साढ़ू मेरे ही साथ जायेंगे ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

मधेपुरा जिले के बंसगढ़ा उदाकिशुनगंज बंसगढ़ा निवासी लड़का का मौसा गजाधर मंडल को दुल्हे के पिता छट्ठू मंडल ने सोमवार को दिन में ही बोल दिया था कि बारात में आप मेरे साथ रहेंगे. इसलिए दोनों साढ़ू बारात जाने वाले आखिरी ऑटो पर सवार हुए थे. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच अत्यधिक प्रेम था. अक्सर घर गृहस्थी की बात करने के लिए पिछले दिनों भी दोनों एक दूसरे के साथ मिलते रहे हैं. संयोगवश दोनों एक साथ ही अंतहीन यात्रा को भी निकल गये. पत्नी मंजू देवी, मां का नाम उम्दा देवी, दो लड़की एक लड़की है. रवि कुमार मंडल, पवन कुमार मंडल और फूलो देवी गहरे सदमे में हैं. DESK 04

मदन मोहन पर थी पूरे परिवार की जिम्मेदारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

सड़क हादसे में मारे गये पूर्णियां जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के गोखली टोला रामपुर परिहट निवासी किसान 40 वर्षीय मदन मोहन मंडल उर्फ मंटू मंडल रिश्ते में दुल्हे के चाचा थे. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंटू मंडल पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी. उनके सभी बच्चे अभी छोटे छोटे हैं. मौत की खबर मिलते ही मंटू मंडल के घर में पत्नी विशाखा देवी, मां द्रोपदी देवी, पिता आनंदी प्रसाद मंडल, तीन पुत्र राहुल कुमार16, उत्तम कुमार12, अमित कुमार सभी गहरे सदमे में हैं.  उजड गयी पिंकू मंडल की गृहस्थी  हादसे में मारे गये पूर्णियां जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के गोखली टोला रामपुर परिहट गांव निवासी किसान पिंकू कुमार मंडल35 गांव में एक मेहनती और […]