Month: June 2022

NH 31 पर झंडापुर गांव के समीप जनता दरबार ढाबा के पास ट्रक ने बारातियों से भरे ऑटो को रौंदा , घटनास्थल पर ही हुई 5 की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

भागलपुर, नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर ओपी सहायक थाना क्षेत्र के मड़वा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनता दरबार ढाबा के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बारातियों से भरी एक ऑटो को रौंद डाला।घटना में 5 बारातियों की मौत हो जाने की सूचना आ रही है।देर रात तक 5 शवों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल झंडापुर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया था। मृतकों में पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के गोलखी निवासी मृतक मंटू मंडल, पिंकू मंडल, छट्टू मंडल, ऑटो चालक गजेंद्र साह, गजाधर मंडल है। जबकि घायलों में रुपौली के गोलखी गांव निवासी ध्रुव मंडल कुमार, मंचन कुमार, विनोद मंडल, विपिन मंडल, मिट्ठू कुमार, सुनील मंडल, सुरज कुमार है. बिहपुर पीएचसी में सभी घायलों का प्राथामिक […]

भागवत धाम खगड़ा में हथियार लेकर घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भागवत धाम खगड़ा में आयोजित मेले में हथियार लेकर घूम रहे दो युवकों को स्थानीय लोगों ने दबोच कर परवत्ता पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार युवकों में इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परवत्ता निवासी संतोष कुमार और मुकेश कुमार है. परवत्ता थाने के थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने दोनों को दबोच कर रखा था और ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पुलिस के हवाले किया और एक देसी कट्टा भी ग्रामीणों ने पुलिस को सुपुर्द किया जबकि तलाशी के क्रम में पुलिस ने संतोष कुमार के पास से एक जिंदा कारतूस और एक होममेड कारतूस बरामद किया गया है. DESK 04

कालूचक जमीनदारी बांध के समीप हो रहा है भीषण कटाव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

तटबंध के समीप भीषण कटाव होने से ग्रामीणों में दहशतखरीक प्रतिनिधि कोसी बाढ़ से आम लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए बनाए गए कालूचक जमीनदारी तटबंध के समीप तकरीबन 400 मीटर के दायरे में भीषण कटाव शुरू हो गया है. कटाव तेज होने से जमीनदारी बांध के अस्तित्व पर संकट का बादल मंडराने लगा हैं. जमींदार से कुछ ही दूरी पर भीषण कटाव जारी है. लगातार हो रहे भीषण कटाव को अविलंब नहीं रोका गया तो पूरा जमीनदारी तटबंध कट कर कोसी में समा जाएगा.जमींदारी तटबंध कट कर ध्वस्त हो जाने से पूरे कोसी क्षेत्र में रहने वाले लोग बाढ़ से असुरक्षित हो जाएंगे. तटबंध ध्वस्त हो जाने से लाखों की आबादी प्रभावित होगी. किसानों की सैकड़ों बीघे में लगी […]

कट्टरतावाद आज दुनियां की सबसे बड़ी समस्या ,राष्ट्र सेवा दल का  पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- झंडापुर के काली कबूतरा स्थान में चल रहे   राष्ट्र सेवा दल के पांच दिवसीय युवा प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार की देर शाम हो गया. समापन सत्र की अध्यक्षता  राष्ट्र सेवा दल बिहार के प्रांतीय कार्याध्यक्ष उदय ने तथा संचालन  शिविर प्रमुख  रणजीत मंडल ने की.समापन सत्र के मुख्य अतिथि राष्ट्र सेवा दल के राष्ट्रीय संगठक शाहिद कमाल थे. पांच दिनों का रिपोर्ट रखते रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस शिविर में 15 से 25 आयु वर्ग के कुल 78 लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें 46 लड़की और 32 लड़के थे. दृष्टि निर्माण सत्र में विज्ञानोभिमुखता , लैंगिक न्याय , संविधान ,पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन , सांस्कृतिक विविधता ,लोकतंत्र और समाजवाद पर चर्चा हुई . दृष्टि निर्माण में […]

बिहपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर-  नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी को ईडी के  सामने पेश होने  के फरमान के विरोध में  सोमवार को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला के नेतृत्व में स्वराज आश्रम परिसर स्थित शहीद स्मारक पर विरोध जताया.वही कांग्रेसियों ने कहा  सरकार नफरत की राजनीति कर विपक्ष को डराने का काम कर रही है. ईडी द्वारा नोटिस जारी किये जाने के पीछे की वजह राजनीतिक प्रतिशोध की भावना है.क्योंकि वह निर्भीकता से प्रधानमंत्री से सवाल पूछते है.  इस मोके रणजीत  राणा ,भिखारी मंडल मृत्युंजय कुमार मिश्रा ,मोहम्मद फिरोज आदि मौजूद थे. DESK 04

मड़वा गांव के समीप एनएच 31पर पलटा कंटेनर ,चालक व उप चालक घायल ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मड़वा गांव के समीप एनएच 31पर देर रात करीब एक बजे एक तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से आइसक्रीम लदे टाटा 407 कंटेनर गड्डे में पलट गई। हालांकि जानमाल का नुकसान तो नही हुआ. लेकिन चालक और उप चालक दोनों घायल जरूर हो गये. सड़क दुर्घटना की सूचना पर झंडापुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बिहपुर अस्पताल भेजा। जहां घायलों की पहचान चालक मुन्ना यादव ,जलालपुर  जिला वैशाली और उपचालक प्रभात कुमार ,हाजीपुर जिला वैशाली के रूप में हुआ. ट्रक भागने में सफल रहा।ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कंटेनर को सुरक्षित रखा गया है. DESK 04

चाकू की नोक पर तीन अपराधी ने यात्री से मोबाइल व नगदी छीना,यात्री भटक रहे  ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : कटिहार बरौनी रेलखंड के नारायणपुर स्टेशन पर रविवार की रात चाकू की नोक पर तीन अपराधी ने यात्री से मोबाइल व नगदी छीना, जीआरपी को सूचना लिखित दिया.यात्री मो आजाद अली ग्राम भरतिया थाना फलका जिला कटिहार निवासी सेमापुर से महेशखूँट जाने के क्रम में तबीयत खराब होने पर महान्दा एक्सप्रेस ट्रेन से उतर नारायणपुर स्टेशन पर  प्लेटफार्म के ओवर ब्रीज सीढी में बैठा  था. उसी क्रम में नारायणपुर मंसूर का बेटा, चंपा व एक युवक ने मिलकर चाकू दिखाकर दस हजार सात सौ रूपया का मोबाइल और पर्स सहित पांच छः सौ रूपया छीन लिया. जीआरपी सिपाही को अपराधी का नाम बताया और कहा धुमकर आओ. बिहपुर जीआरपी थानाध्यक्ष अजय कुमार के पास भेज दिया. मेरे पास […]