Month: June 2022

दरियापुर कठौन के 20 वर्षीय युवक फंटूस कुमार रजौन के चैनपुर से लापता ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर जिला के सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर सैदपुर कठौन के आजो सिंह का छोटा पुत्र फंटूस कुमार सिंह उर्फ़ फुटुस जिसकी उम्र 20 वर्ष है वह लापता हो गया है ! फंटूस की माँ और भाभी ने बताया की वे अपना घर कठौन से रविवार को दोपहर के 01 बजे बिना किसी को बताये बांका जिला के रजौन थाना अंतर्गत चैनपुर गांव पहुंचा था , उस गांव में डोमन सिंह के यहां लापता फंटूस का मौसी का घर हैं और फंटूस के घर वाले को फोन कर बताया की फंटूस मेरे यहाँ आया हैं साथ ही फिर सोमवार को सुबह घर जाने की बात कह कर निकल गया ! लेकिन तीन दिन बीत गया फिर भी अभी […]

भागलपुर नगर निगम के कई क्षेत्रों में बढ़ता जा रहा जल संकट, नगर निगम प्रशासन सोई है कुंभकरणी नींद में ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी वार्ड नंबर 13 में पानी की समस्याओं का समाधान किया समाजसेवी विजय कुमार यादव ने भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है लोगों के बीच पानी की समस्या भी गहराती जा रही है। निगम प्रशासन की लचर व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण इस चिलचिलाती धूप में लोग दूर दूर से पानी लाने को विवश हैं। वार्ड 13 परबत्ती बुढ़िया काली के पास स्थान के पास बोरिंग नही होने के कारण सैकड़ों घरों को भीषण जल समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इसी को लेकर कुछ दिन पूर्व स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव को दी थी, जिसके […]

देर रात एक स्वर्ण व्यवसायी के घर Criminal नें किया ठांय ठांय, भागलपुर के मधुसुदनपुर क्षेत्र की घटना ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नुरपुर राजपूत टोला में बैखौफ अपराधियों ने देर रात एक स्वर्ण व्यवसायी के घर पर गोलीबारी की घटना को अंज़ाम दिया है, उक्त गोलीबारी से स्वर्ण व्यवसायी कारु साह बाल बाल बच गये हैं, जबकि उक्त गोलीबारी से स्वर्ण व्यवसायी कारु साह को हल्की चिंगारी की छींटें लगी है, वहीं स्वर्ण व्यवसायी कारु साह ने बताया कि अपराधी मन्नु यादव उर्फ मनुआ ने पंद्रह दिन पहले तीन लाख रुपए रंगदारी की मांग की. थी,नही देने पर मन्नु यादव अपने चार साथियों के साथ देर रात घर पर आकर हत्या की नीयत से गोलीबारी की घटना को अंज़ाम दिया है,जिसका लिखित शिकायत मधुसूदनपुर थाना में दर्ज किया गया गया है, वहीं घटना को लेकर एएसपी […]

गोपालपुर प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव में पूर्व जिला पार्षद विकास कुमार भारती नें जमाया कब्जा ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव में पूर्व जिला पार्षद विकास कुमार भारती ने पिछले दस वर्षों से मंत्री पद पर काबिज रहे महेश्वर प्रसाद सिंह को तीन सौ से अधिक मतों से पराजित कर सचिव पद पर कब्जा जमाया।अध्यक्ष पद पर गुरुदेव प्रसाद सिंह ने पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह को 150 से अधिक मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से स्वच्छ व पारदर्शी तरीके से मतदान व मतगणना संपन्न कराया गया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार सहित विधि व्यवस्था के लिए पुलिस पदाधिकारी नियुक्त थे । DESK 04

नवगछिया : मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, मतगणना जारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरभारतDESK 040

खरीक नवगछिया में मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड का का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ जिसमें 937 मतदाताओं ने अध्यक्ष मंत्री और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नवगछिया में कुल मतदान का प्रतिशत 57. 66 रहा जबकि खरीक में मतदान का प्रतिशत60. 00 रहा.नवगछिया प्रखंड मुख्यालय अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 4 मतदान केंद्र बनाया गया. मतदान केंद्र संख्या एक कुल 700 मतदाताओं में 542 पुरुष और 158 महिला मतदाताओं में 253 पुरुष और 80 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं बूथ संख्या 1 क पर कुल 700 मतदाताओं में 240 पुरुष और 155 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बूथ 1ख पर कुल 700 मतदाताओं में 229 पुरुष और 221 महिला […]

बिहपुर में मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लिये 58.74 प्रतिशत हुआ मतदान ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- मंगलवार को बिहपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मत्स्यजीवी सहयोग समिति के 13 पदों पर मतदान संपन्न हो गया.मतदान के लिये प्रखंड कार्यालय परिसर में छह बूथ बनाए गये थे. जिस पर सुबह से मतदाताओं की कतार लग गई थी.दिनभर हो बारिश के बीच मतदान के लिये लोगों में खासा उत्साह देखा गया.वही बड़ी संख्या में महिलाओं ने घर से निकल कर अपने मत का प्रयोग किया. मत्स्यजीवी सहयोग समिति के 1अध्यक्ष ,1 कोषाध्यक्ष सह मंत्री और 11कार्यकारिणी सदस्य के लिये कुल 2252 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.ज्ञात हो की कुल मतदाताओं की संख्या 3834 हैं।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश कुमार एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह उद्यान पदाधिकारी सोनू कुमार ने बताया 58.74 प्रतिशत मतदान हुआ […]

नारायणपुर : मंत्री पद पर तीसरी बार जीते निरंजन सिंह, अध्यक्ष बने गैधु सिंह || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

प्रखंड के नारायणपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के तीसरी बार मंत्री सह कोषाध्यक्ष बने निरंजन कुमार सिंह व इस बार अध्यक्ष पद पर युवा गैधु सिंह ने जीत हासिल किया.मंगलवार की सुबह सात बजे प्रखंड मुख्यालय में बने तीन मतदान केंद्र पर 1660 मतदाताओं में 1030 मतदाता ने लगभग छः बजे शाम तक मतदान किया.बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि पुरूष 552 व महिला 478 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. मंत्री पद पर पांच प्रत्याशी मैदान में थे लेकिन पिछली दो बार से मनोहरपुर गांव के नवीन सिंह व भ्रमरपुर सतियारा गांव के निरंजन कुमार सिंह में टक्कर होता रहा.निरंजन कुमार सिंह को 426 मत मिले जबकी नवीन सिंह को 362 मत पर संतोष करना पङा.पिछले बार के अध्यक्ष […]