June 8, 2022
रंगरा में वाहन चेकिंग के क्रम में 450 ग्राम स्मैक, 17 मोबाइल, एक ऑल्टो कार और ₹42137 की नगदी के साथ बिहार पुलिस का सिपाही समेत तीन धंधेबाज गिरफ्तार ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04नवगछिया – रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चेक पोस्ट के पास एक ऑल्टो कार से पुलिस ने 450 ग्राम स्मैक, 17 मोबाइल, एक ऑल्टो कार और ₹42137 की नगदी के साथ बिहार पुलिस का सिपाही समेत तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के पश्चिमी भिट्ठा निवासी बिहार पुलिस का सिपाही जमुई जिला में कार्यरत करण राज, शेखपुरा के तीनमोहनी निवासी दीपक कुमार, रंगरा के भवानीपुर निवासी कन्हैया कुमार है. जानकारी मिली है सभी तस्कर मालदह से स्मैक लेकर नवगछिया आ रहे थे. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस में कहा कि सोमवार रात्रि में थानाध्यक्ष, रंगरा को गुप्त सूचना मिली थी कि मालदा से कुछ स्मैक तस्कर […]