Month: June 2022

फूस के घर में आग लगाने का आरोप,प्राथमिकी दर्ज  || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 भगवान पेट्रोल पंप के पास एक फूस के झोपड़ी में जयपुर चुहर पुरब पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि नारायणपुर निवासी अब्दुल रहमान ने गॉव के ही अजहर अली,सरोवर अली,सज्जाद अली,समशाद अली के विरुद्ध तेल छिड़क कर आग लगाने का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है.दुसरी और शिक्षक मो.सज्जाद ने पॉच वर्षो से चल रहे विवादित जमीन पर कोर्ट में धारा 145 के वावजूद अब्दुल रहमान द्वारा झोपड़ी बना लिया गया. पंचायत के द्वारा सुलह भी कराया गया है इधर विपक्षी द्वारा खुद से झोपड़ी में आग लगाकर पुरे परिवार को झुठे केस में फसा कर सरपंच प्रतिनिति होने के वावजूद विवाद को बढावा दे रहा है.मामले में थानाध्यक्ष रमेश […]

नवगछिया : सेवानिवृत शिक्षक की गोली मार कर हत्या || GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

घर में सोए रविवार की देर रात अपराधियों ने सेवानिवृत शिक्षक की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक नवगछिया प्रखंड के कदवा ओपी क्षेत्र के कदवा प्रताप नगर निवासी हजारी प्रसाद के पुत्र आनंदी प्रसाद सिंह है। इस संबंध में मृतक के पुत्र शंभु कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच जून को गांव से ही कहलगांव बरात गया था। साेमवार की सुबह मेरी पत्नी किरण देवी पिता के रूम में झारू देने गई तो वहां पर खून था। पिता के किसी ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। दो गोली मारी गई है। एक गोली गर्दन पर मारी गई हैं जो आंख होकर निकल गई है। दूसरी गोली पीठ में मारी गई जो पेट होकर […]

गुजरात में करारी तिनटंगा के युवक की मौत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तिनटंगा गांव के सीताराम मंडल के 22 वर्षीय पुत्र नीतीश मंडल का गुजरात में केमिकल प्लांट में काम के दौरान फंदे से लटका मिलाशव.संदेहास्पद स्थिति में मौत हो जाने से परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है. घटना सोमवार की दोपहर 12:00 बजे के बाद का बताया जा रहा है . घटनास्थल पर मृतक नीतीश कुमार का भाई जो कि गुजरात में ही रहकर काम करता था,  पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. करारी तिनटंगा के पूर्व सरपंच शंभू यादव ने बताया कि सीताराम मंडल का मृतक पुत्र नीतीश कुमार 2 वर्ष पूर्व गुजरात के एक केमिकल प्लांट में काम करता था. अपने भाई को बुला कर दूसरी कंपनी में काम पर लगाया […]

खरीफ महाअभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उत्पादन वितरण कार्यक्रम संपन्न || GS NEWS

गोपालपुरबिहारDESK 04 B0

गोपालपुर प्रखंड के ई कृषि भवन परिसर में सोमवार को खरीफ महाअभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं वैज्ञानिकों ने पहुंचकर किसानों को कई तरह की जानकारी दिया। इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि यहां पर जिस तरह से किसानों के बीच आम के फल में कीट लगना एवं मक्के के पौधे में कीट लगना है इसको लेकर के स्थाई निदान एवं उपचार बताएं गया इस अवसर पर सबौर कृषि कॉलेज के वरीय वैज्ञानिक डॉक्टर शंभू प्रसाद ने बताया कि हम लोगों ने किसानों के बीच सस्ती एवं अच्छी तरह से बीज उपचार करने के. तरीके एवं […]

आरडीडी ने किया नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्था में सुधार का दिया निर्देश  || GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया :- सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के आरडीडी ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने  ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवा का भी जांच किया. जांच के दौरान मरीजों के कई बेडों पर चादर नहीं दिखा तो, कई बेडों पर गंदे चादर देखे गए. इस पर आरडीडी ने नाराजगी जताते हुए व्यवस्था में जल्द सुधार लाने का अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया. जांच के क्रम में ड्यूटी पर चिकित्सक के अलावे अन्य अस्पताल कर्मी मौजूद थे. इस मौके पर मौजूद अस्पताल के अकाउंटेंट अमित कुमार को आरडीडी ने साफ सफाई एवं मरीजों को अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. DESK 04 B

नवगछिया : लोन दिलाने का प्रलोभन देकर हजारों महिलाओं से करोड़ रूपये से उपर की ठगी || GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया थाना क्षेत्र के जीरोमाइल में 60 हजार रूपये लोन दिलाने का प्रलोभन देकर हजारों महिलाओं से करोड़ रूपये से उपर की ठगी का मामला प्रकाश में आया हैं। गृहस्थ कैपिटल फिनांस लिमिटेड के द्वारा ग्रूप में लोन देने का प्रलोभन दिया गया था। लोन से पहले प्रत्येक महिलाओं से 3110 रूपया जमा करना होता था। जीरोमाइल में तेतरी निवासी महेश्वर कुमार के पुत्र संतोष कुमार के मकान में कंपनी ने अपना आफिस खोला हुआ था। मिल्की की महिला उपेंद्र चौधरी की पत्नी फूलो देवी, मु. अपरोज खातुन की पत्नी शहनाज खातुन, बरारी की महिला किरण देवी सहित हजारों महिलाओं से रूपये की ठगी किया। फुलो देवी ने बताया कि 15 महिलाओं से तीन हजार रूपये प्रत्येक महिला से लिया […]