Month: June 2022

बलहा में अतिक्रमण के दौरान घर को तोड़कर सामान रखने को लेकर दो पक्ष में मारपीट ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के बलाहा गॉव में रविवार को प्रशासन द्वारा सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा था.इस दौरान एक पक्ष के द्वारा सरकारी जमीन से सामान हटाकर बगल में रखा जा रहा था जिसको लेकर पड़ोस वाले से विवाद हो गया तु तू मैं मै के साथ गालीगलौज के बाद मारपीट में तब्दील हो गया.मारपीट के दौरान दोनों पक्ष से कई लोग जख्मी हो गया.भवानीपुर पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार ने जख्मी को खतरे से बाहर बताते हुए बताया की बलाहा निवासी जख्मी कपिलदेव शर्मा,सन्नी,माधुरी देवी,रूपेश,बंटी,राणा,विक्रम,सुनील, प्रेमलता,दिलखुश,राजा,सुमित जख्मी हुए थे.जख्मी पीड़ीत ने बताया की घटना को लेकर दोनों पक्ष ने अपना-अपना उपचार पीएचसी नारायणपुर करवाया और भवानीपुर […]

बीरबन्ना चौक से डोमासी बलाहा मिड्ल स्कूल तक 14 नंबर सड़क उत्तरी भाग सरकारी जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभारतDESK 040

नारायणपुर में एसडीएम,एसडीपीओ,डीसीएलआर के नेतृत्व में 11मजिस्ट्रेट,पॉच जेसीबी,दो ऐंबुलेंस,दो फायर ब्रिगेड के साथ सात थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ तीन सौ महिला एवं पुरूष पुलिस बल की थी तैनाती  नारायणपुर –  प्रखंड के बीरबन्ना चौक एनएच 31से मिड्ल स्कूल बलाहा तक 14 नंबर सड़क किनारे उत्तरी भाग बिहार सरकार की  जमीन पर मकान,दुकान एवं झुग्गी झोपड़ी बनाए अतिक्रमणकारी के विरूद्ध पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को एसडीएम यतेन्द्र पाल एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नवगछिया डीसीएलआर परमानन्द साह के साथ सात प्रखंड के बीडीओ, सीओ एवं सीडीपीओ मजिस्ट्रेट के रूप में थे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सात थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ तीन सौ महिला एवं पुरूष जवान एवं दो फायर ब्रिगेड,दो ऐंबुलेंस की […]

 गंगा दियारा में पहली बार खुले मैदान में समाज के बीच पांच दिवसीय समर कैंप का समापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – आदर्श सर्वोदय विद्या मंदिर के सहयोग से लगभग 500 छात्रों का समर कैंप आयोजन महर्षि मेंही इण्टरस्तरीय मैंदान में किया गया. जिनके समापन में मुख्य अतिथि के रुप में भागलपुर लोकसभा के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल उपस्थित हुए। बुलो मंडल ने कहा कि गर्मी के छुट्टियों को शहरी तर्ज पर समरकैंप आयोजन कर समाजिक परंपरागत ढांचे में परिवर्तन कर बड़ी लकीर खींचने का काम किया है. दियारा इलाके में इस तरह कार्यक्रम होना निश्चित रुप से बच्चे मानसिक और शारिरीक रुप से सबल होगें. मौके पर विद्यालय में मैट्रिक में सर्वोच्चय अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. मौके पर भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे. DESK 04

मुख्य अभियंता ने लिया कटाव निरोधी कार्यों का अधिकारियों संग लिया जायजा ,स्पर संख्या पाँच एन वन पर  दिया नए सिरे से काम कराने का निर्देश ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रथंड के बिंद टोली -इस्माइलपुर तटबंध के बीच करोड़ों की लागत से चल रहे कटाव निरोधी कार्य सैदपुर गांव के समीप स्पर संख्या पाँच एन वन पर कराया गया कटाव निरोधी कार्य गुरुवार की रात को ध्वस्त हो जाने की जानकारी मिलने के बाद मुख्य अभियंता कटिहार ई अनिल कुमार  अधीक्षण अभियंता भागलपुर एवं कार्यपालक अभियंता नवगछिया के साथ निरीक्षण किया. ई अनिल कुमार ने बताया कि नदी के जलस्तर में अभी वृद्धि होना शुरु भी नहीं हुआ है कि  नदी का दबाव विभिन्न स्परों पर बनने लगा है . उन्होंने बताया कि जिस तरह से नोज का नुकसान हुआ है.काफी गंभीर है. पुन:नये सिरे से इस स्पर का पुनर्स्थापन कार्य करवाने का निर्देश दिया गया […]

नारायणपुर में प्रशासन की अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई – 5 जेसीबी के सहारे 2 किलोमीटर तक सरकारी जमीन को किया अतिक्रमण मुक्त ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

आजादी के बाद प्रखंड क्षेत्र में रविवार को प्रशासन के द्वारा वीरबन्ना एनएच31 चौक से मध्य विद्यालय बलाहा तक 14 नंबर किनारे सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई। यूं तो अतिक्रमण हटाने को लेकर छोटी-छोटी कार्रवाई होती रही है। लेकिन 5 जेसीबी के सहारे 2 किलोमीटर तक सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की यह सबसे बड़ी कार्रवाई रविवार को देखने के लिए मिला। प्रशासन की इस कार्रवाई का कई लोगों ने सम्मानित किया तो कई लोगों ने यह भी कहा कि अभी भी नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में अतिक्रमण है। मधुरापुर बाजार, बिरबन्ना से भ्रमरपुर,आशाटोल, पहाड़पुर सहित कई ऐसे जगह है जहां अभी भी सरकारी जमीन अतिक्रमित है।देखना यह है […]

नवगछिया : स्मारिका का किया गया उद्घाटन || GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गंगा प्रहरी के साथ डब्ल्यूआईआई-एनएमसीजी टीम द्वारा एक जैवविविधता संरक्षण नॉलेज सेंटर व स्मारिका दुकान का उद्घाटन नवगछिया में किया गया. उद्घाटन रेंज ऑफिसर पी एन सिंह वन विभाग और नवगछिया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मानकेश्वर सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया किया गया. मौके पर भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के मुकेश देवरारी, प्रिया एवं सभी गंगा प्रहरी, वनकर्मी मौजद थे. स्मारिका दुकान में बांस की बोतलें, मग, ट्रे, टेबल, वर्मी कम्पोस्ट, जैविक दीये और बांस पेंटिंग आदि सहित कई उत्पाद उपलब्ध हैं. DESK 04 B

नवगछिया : ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता के साथ संवेदक ने की मारपीट || GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया – ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल नवगछिया के कनीय अभियंता विकास कुमार ने श्रीपुर डभरा टोला में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे संवेदक नवगछिया के धोबिनियां निवासी चंद्रशेखर रमण के विरूद्ध मारपीट व जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कनीय अभियंता विकास कुमार ने कहा है कि श्रीपुर श्रीपुर डभरा टोला में 54.56 लाख की लागत से 725 मीटर सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है. प्राक्कलन के अनुसार कार्य प्रारंभ की तिथि 29 अप्रैल 2021 है जबकि कार्य समाप्ति की तिथि 28 जनवरी 2022 है. अभियंता का आरोप है कि संवेदक द्वारा बार-बार पथ का अंतिम विपत्र बनाने का दबाव दिया जा रहा था जबकि मैं […]