Month: June 2022

पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के 23 बिहार बटालियन NCC के कैडेट्स ने पुनीत सागर अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे प्लास्टिक कलेक्शन अभियान को आयोजन किया। जिसमें एनसीसी के 140 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। इस सफाई अभियान की शुरुआत सैंडिस कंपाउंड से होते हुए तिलकामांझी चौक और मनाली चौक तक निकाली गई। 23 बिहार बटालियन एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजवीर सिंह और 2 girls बटालियन के कर्नल एससी साठे , सूबेदार मेजर प्रकाश जगदाले, सूबेदार हेमराज सिंह, सूबेदार राणा, एएनओ ऑफिसर राजेश नंदन, संदीप कुमार, अंजन कुमार, के अलावे दर्जनों एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित थे।जीसीआई कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजवीर सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में अपने उद्बोधन में कई जानकारी दी और पर्यावरण […]

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के द्वारा हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहपुरभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के द्वारा विविध जागरूकता शिविर का आयोजन जजेस कॉलोनी लालबाग तिलकामांझी मे आयोजित किया गया। इसमें जजेस कॉलोनी लालबाग के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम में सबों ने मिलकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया ।वही मीडिया से बात करते हुए एडीशनल डिस्टिक जज रोहित शंकर ने बताया कि हमें स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण को स्वच्छ रखना बहुत जरूरी है , ज्यादा से ज्यादा लोगों को वृक्ष लगाना चाहिए जिससे हमें शुद्ध को स्वच्छ हवा मिल सके,साथ ही साथ गंगा के पानी को भी स्वच्छ रखने में हमें जहां तक हर संभव प्रयास करनी चाहिए। जिससे हमें पीने के पानी भी स्वच्छ […]

बरौनी में चल रहे सीएटीसी- 3 कैंप में सभी भागलपुर के कैडेट्स ने पुनीत सागर अभियान के तहत सफाई जागरूकता अभियान में दिया अपना योगदान ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,बरौनी में चल रहे सीएटीसी – 3 के सातवें दिन पुनीत सागर अभियान के तहत बेगूसराय जिला अंतर्गत सिमरिया घाट जहां अर्धकुंभ मेला लगता है ,वहां कैडेटों को द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया । बताते चलें कि इस कैंप में भागलपुर के कई कैडेट्स अपनी प्रशिक्षण ले रहे हैं ।यह अभियान 4 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर जीसी लोहानी के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमें कैडेटों द्वारा एकत्रित किया गया 43 किलो प्लास्टिक और लगभग 15 किलो कचरा कबाड़ी की दुकान में डिस्पोजल किया गया। इस अभियान में चार बिहार बटालियन के प्रशासनिक सूबेदार मेजर रंजीत सिंह, सूबेदार अमोद कुमार, जीसीआई कुमारी सीमा एवं चार बिहार बटालियन के सभी पीआई स्टाफ ने इस कार्यक्रम को संबल बनाने […]

भागलपुर से हवाई सेवा प्रारंभ कराने को लेकर राजनेता हुए फेल, अब हवाई सेवा भगवान भरोसे ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति के लोग मंदिर ,मस्जिद के बाद गिरजाघरों में कर रहे प्रार्थना रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर से हवाई सेवा प्रारंभ कराने को लेकर कई दलों के राजनेताओं ने भागलपुर वासियों से कई वायदे किए लेकिन सारे वायदे हवा हवाई हो गई ।अब हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति के लोग भगवान भरोसे हो गए हैं ।कभी बुढ़ानाथ मंदिर में हवन करते दिख रहे हैं, तो कभी मस्जिदों में इबादत करते दिख रहे हैं। उसी बाबत आज गिरजाघर में उन लोगों ने जीसस क्राइस्ट से प्रार्थना की कि भागलपुर से जल्द से जल्द हवाई सेवा प्रारंभ हो। हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति के अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी दलों के राजनेता फेल हो […]

परघड़ी गांव में एक महिला को जहर देकर कुएँ में फेका ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर । भागलपुर सबौर थाना क्षेत्र के परघड़ी गांव में एक महिला का शव अपने घर से 300 मीटर दूर एक कुएँ में मिला। मृतक महिला की पहचान परघरी की रहने वाली अमन राज उर्फ आनंद की पत्नी पूनम देवी के रूप में की गई है। मृतक महिला की मां उर्मिला देवी और इसके पुत्र ने कहा कि मेरी पुत्री को इसके पति सास और ससुर ने जहर खिलाकर कुएँ में फेक दिया। विगत 10 वर्षों से हमारी पुत्री कभी खुश नहीं रही। वहीं मृतक महिला के पति अमन ने कहा कि मैने अपनी पत्नी को नहीं मारा।उक्त मृतक महिला अपने पीछे 3 संतानों को बेसहारा छोड़कर चली गई। बहरहाल सबौर थानाध्यक्ष पवन सिंह अपने दल बल के […]

भागलपुर गौराचौंकी में अज्ञात ट्रैक्टर एवं बाइक में जबरदस्त टक्कर, 3 की हालत गंभीर||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर जिला के गौराचौकी पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात ट्रैक्टर एवं बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हबीबपुर इंस्पेक्टर कृपा सागर एवं कजरैली थाना प्रभारी नवनीश कुमार मौके पर पहुंची । और घायल व्यक्ति को मायागंज अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया । आपको बता दें कि घायल व्यक्ति जो कि नाथनगर रामपुर खुर्द का रहने वाला है जिसमें की 17 वर्षीय धनंजय कुमार एवं 16 वर्षीय दीपक कुमार साथ ही 26 वर्षीय बाइक चालक पुरुषोत्तम कुमार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए है। आपको बता दें कि पुरुषोत्तम कुमार गंभीर हो चुके हैं जिसमें की दीपक कुमार एवं धनंजय […]

भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से 55 वर्षीय वृद्ध की मौत ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभारतDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,सन्हौला थाना क्षेत्र के घोघा मुख्य मार्ग एनएच- 84 फाजिलपुर के पास अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से 55 वर्षीय धर्मदेव मंडल की मौत हो गई, मृतक व्यक्ति की पहचान फाजिलपुर निवासी जगदल्ली मंडल के 55 वर्षीय पुत्र धरमदेव मंडल के रूप में हुई है, वहीं घटना की सूचना मिलने पर परिजन आक्रोशित हो गए, और एनएच -84 को 3 घंटे जाम कर दिया, इधर घटना की सूचना मिलने पर सन्हौला पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करवाया,सरकारी मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिलाया, आपको बता दें कि धर्मदेव मंडल को दो पुत्र एवं दो पुत्री है हालांकि घटना के बाद परिजन का रो रो कर बुरा हाल है ! […]

उद्योग मंत्री मक्का लूट की घटना पर काफी चिंतित ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। अन्नदाता से उर्जादाता बनाने के बाद किसानों का मक्का लूटा जाने लगा है। पूर्णिया में इथनॉल प्लांट लगने के बाद बेगूसराय से कटिहार के बीच मकई लूट की घटना शुरू हो गई है। नौगछिया में मकई लूट की घटना लगातार हो रही है। वहां के एसपी सुशांत सरोज स्वीकार रहे हैं। बिहार सरकार में उद्योग मंत्री मक्के लूट की घटना पर चिंतित हैं। बोले कि पहले तो किसानों को मक्के की कीमत नहीं मिलती थी। अब इथनॉल की फैक्ट्री लगी तो अन्नदाता, उर्जादाता बनने में शामिल हो गया। लेकिन मकई लूट की घटना दुःखद है।बाइट – सुशांत सरोज, एसपी, नौगछिया।बाइट – शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार। DESK 04

बिहपुर में भाभी और देवर ने खाया जहरीला पदार्थ ,भाभी की हुई मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- शनिवार की शाम प्रखंड के झंडापुर वार्ड नंबर 1में भाभी और देवर ने जहरीला पदार्थ खा लिया।जिस कारण दोनों की स्थिति गंभीर हो गई। जैसे ही परिवार और ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई तो आननफानन में इलाज के लिये बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार भाभी गुडिया देवी (25वर्ष )और देवर माधव कुमार (22वर्ष ) है.इस घटना की सूचना लोगों ने झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र को दिया। इधर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मायागंज रेफर कर दिया. मायागंज ले जाने के क्रम में भाभी गुडिया की मौत हो गई और देवर की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है .वही इस घटना के बाद सास रानी देवी, पति शेखर उर्फ अमित एवं […]