Month: June 2022

टीएमबीयू में स्थाई कुलपति की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया धरना प्रदर्शन, किया कार्य बाधित ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा bca सेमेस्टर 1 से 5 तक मे सभी प्रमोटेड छात्र को सेमेस्टर 6 में फॉर्म भरने की मांग, विवि में अनियमितता, भ्रष्टाचार छात्र विरोधी नीतियों एवं विश्वविद्यालय में लगभग 1 वर्षों से कुलपति नहीं रहने के कारण छात्रों के 5000 डिग्री कुलपति के हस्ताक्षर के बिना लंबित है एवं छात्र हितों विभिन्न समस्याओं को को लेकर विवि में धरना प्रदर्शन किया गया।विभाग सह संयोजक कुणाल पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय समस्याओं से जकड़ा हुआ है यहां के अधिकारी पदाधिकारी सीनेट, सिंडिकेट कराकर सिर्फ और सिर्फ अपना जेब भरने मैं लगे हुए हैं। आज bca की समस्या को लेकर जब विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के पास हम सभी का जाना हुआ तो […]

भागलपुर के सुल्तानगंज में दो पक्षों में मारपीट ,कट्टा लहराते हुए आया सख्स ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट: निभास मोदी, भागलपुर भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के नगर परिषद के पुराने वार्ड 18 में आज सुबह जमीन विवाद में दो पक्षों में झड़प, एक पक्ष के शख्श ने लहराया कट्टा, फायरिंग की भी बातें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर एक पक्ष के द्वारा पक्के मकान की नींव रखने से विवाद बढ़ा जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा बीच बचाव किये जाने के बाद भी विवाद नहीं थमा। इसके बाद दोनो पक्ष के लोग थाना पहुंचे। पुलिस पूछताछ कर रही है। DESK 04

मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा- मोदी सरकार ने तुष्टीकरण की राजनीति को किया खत्म ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे हो गए हैं इसको लेकर बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने एक निजी होटल में प्रेसवार्ता कर कहीं कि मोदी सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म कर दिया है। साल 2022 राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ाने वाला साल बन गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में एथेनॉल ने रोजगार का द्वार खोल दिया है ।नवगछिया के साहू परबत्ता में इसकी फैक्ट्री लग रही है। पूरे राज्य में 17 प्लांट बन रहे हैं। भागलपुर में बाईपास ,फोरलेन, एनएच 106 बिहपुर से बीरपुर तक जो कार्य होने वाले हैं उसका क्रेडिट भले ही कोई ले पर कार्य किसने किया सभी जानते हैं। भागलपुर में हवाई सेवा शुरू करने के लिए […]

तिलकामांझी चौक स्थित रिमझिम होटल को आज कोर्ट के आदेशानुसार किया गया सील ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के तिलकामांझी चौक स्थित रिमझिम होटल को आज कोर्ट के आदेश के बाद सील कर दिया गया। पिछले कई वर्षों से होटल के मालिक और नगर निगम के बीच कोर्ट में मामला चल रहा था। जिसमें होटल के मालिक के द्वारा यह जगह अपनी बताई जा रही थी। वहीं नगर निगम के द्वारा इस भूखंड को नगर निगम की संपत्ति बताई जा रही थी। जिस पर कोर्ट ने फैसला नगर निगम के पक्ष में दिया और होटल को सील करने का आदेश नगर निगम को दिया। जिस पर आज नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा मजिस्ट्रेट के सामने होटल को सील कर दिया गया। वही अब इस होटल को ध्वस्त करने की प्रक्रिया जल्द की जाएगी। […]

नवगछिया के जीरोमाइल में होटल में छापेमारी कर बाल श्रमिक को किया गया विमुक्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – श्रम संसाधन विभाग के धावा दल ने शुक्रवार को नवगछिया जीरोमाइल के समीप मिठाई दुकान में छापा मारी कर एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया.  इस करवाई के बाद मिठाई दुकानदार के खिलाफ नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया. बाल मजदूरी पे अंकुश लगाने के लिये श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी इस्माइलपुर बिभाष कुमार , पीरपैंती के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दिलीप कुमार झा, गोपालपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदित्य कुमार एवं बिहपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दिवाकर कुमार को लेकर धावा दल का गठन किया गया था. दल ने  श्रम संसाधन विभाग  नवगछिया  नगर परिषद अवस्थित जीरोमाइल के आप पास दुकानों का निरीक्षण किया. विभाग ने करवाई करते हुए बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम 1986 के तहत श्रमिक की […]

सावन में कांवरिया शिविर को लेकर महाकाल बोलबम सेवा समिति ने की महत्पूर्ण बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

महाकाल बोलबम सेवा समिति ने नि:शुल्क कांवरिया शिविर को लेकर एक महत्पूर्ण बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान महाकाल बोलबम सेवा समिति के सदस्य रामलखन चौधरी ने बताया। की नवगछिया, ढ़ोलबज्जा, चौसा, तीनों जगहों के सदस्य मिलकर गुरुवार की शाम को एक महत्पूर्ण बैठक आयोजित किया गया। उस दौरान बैठक में तीनों जगहों के सभी समिति सदस्य द्वारा निर्णय लिया गया की महाकाल बोलबम सेवा समिति नि:शुल्क कांवरिया शिविर 17 जुलाई 2022 से 8 अगस्त 2022 तक यानि एक महीना तक अनवरत सेवा दिया जाएगा। कुंदन कुमार बंटी ने बताया कि बांका जिले के बेलहर, जयनगर, जोड़ीपार बमकली मंदिर के सामने नि:शुल्क कांवरिया शिविर लगाया जाएगा। मनोज भगत ने कहा कि समुचित व्यवस्था निम्न प्रकार विश्राम के लिए पंडाल की […]

नवगछिया में मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, तीन गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

कदवा कंचनपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच आधे घंटे तक हुई गोली बारी पुलिस को एकदम करीब देख अपराधियों ने कर दी थी फायरिंग नवगछिया प्रतिनिधि – कदवा ओपी थाना क्षेत्र के कंचनपुर कदवा गांव के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में एक अपराधी के घायल हो जाने की सूचना है जबकि तीन अपराधियों को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की कार्रवाई में दो देशी कट्टा भी बरामद होने की बात कही जा रही है. जबकि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने घायल अपराधी को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा, जहां से बेहतर इलाज के लिये घायल को जेएलएनएमसीएच माया गंज रेफर कर दिया गया. घायल अपराधी की पहचान पूर्णियां […]

राज धर्म से लेकर, पितृ धर्म, रात्रि धर्म एवं पति धर्म के रूप में भी हर जगह पूजे जाते हैं श्री राम : संत नारायण दास

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत खगरा बोड़वा गांव के समीप 12 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ एवं विष्णु यज्ञ के मौके पर शुक्रवार को संत नारायण दास जी देवाचार्य ने भागवत कथा के दौरान भगवान कृष्ण एवं राम के महत्व को बताते हुए कहा कि, भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम राम है। उन्होंने मर्यादा की रक्षा कर अपने धर्म का निर्वाह किया उनकी पुरुषार्थ एवं मर्यादा को लेकर आज भी लोग उन्हें पूजते हैं उन्होंने अपने राज धर्म से लेकर के पितृ धर्म रात्रि धर्म एवं पति धर्म के रूप में भी हर जगह पूजे जाते हैं. उन्होंने अपनी पत्नी तक का त्याग कर दिया था ठीक इसी तरह से भगवान कृष्ण का जन्म लीला पुरुषोत्तम के रूप में हुआ है उन्होंने […]

नारायणपुर : छत ढलाई के दौरान भाईयों के बीच जमकर मारपीट ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या आठ कॉलेज टोला नारायणपुर में छत ढलाई के दौरान भाईयों के बीच जमकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।इस दौरान लाठी डंडे एवं हथौड़ी एवं रड का प्रहार किया गया।मारपीट के दौरान दोनो पक्ष के लोग जख्मी हुए है। घटना को लेकर दोनो भाई एक दुसरे पर आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में आवेदन दिया है।घटना को लेकर सर फूटने एवं विवाद बढता देख छत ढलाई का कार्य बंद हो गया। मिस्त्री एवं मजदुर भय वश घटनास्थल से रफुचक्कर हो गया।घटना को लेकर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की नवगछिया में है।घटना की जानकारी नहीं है ।मामले में जॉचोपरांत कार्यवाई किया जाएगा। DESK 04

नवगछिया NH 31 पर हथियारबंद अपराधियों ने सिंघिया मकनपुर के व्यक्ति के साथ किया लूटपाट ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के महाकाल ढाबा एनएच 31 पर गुरुवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकनपुर निवासी सचिन कुमार शर्मा के साथ लूटपाट किया। घटना की सूचना पर गोपालपुर पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार सचिन कुमार अपने ससुराल कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र से देर रात घर वापस आ रहा था। इसी दौरान हथियारबंद अपराधी ने महाकाल ढाबा के समीप दो मोटरसाइकिल से ओवरटेक कर लूटपाट कर लिया। सचिन कुमार के द्वारा इसकी सूचना गोपालपुर पुलिस एवं परिजनों को दिया। जिसके उपरांत गोपालपुर पुलिस द्वारा इस घटना में प्रतियुक्त मोटरसाइकिल एवं कई सामान बरामद कर लिया है। गोपालपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर […]