Month: June 2022

बास व्यापारी से दिनदहाड़े हुए लूट मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश,चार अपराधी हुए गिरफ्तार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहपुरभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,24 मई को भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप दिनदहाड़े बांस व्यापारी से हुए लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को धर दबोचा है | सिटी एएसपी शुभम आर्य ने देर शाम कोतवाली थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 24 मई को कटिहार फलका निवासी व्यापारी शौकत अली का ट्रैक्टर चालक जैसे ही इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप पहुंचा एक व्यक्ति ने खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताते हुए ट्रैक्टर का किस्त नहीं चूकता किए जाने की बात करते हुए इस पर सवार दोनों चालक को सामने के बगीचे में ले जाकर उसके पास मौजूद 50 हजार रुपए की छीनतई कर ली | मामले को गंभीरता से लेते हुए […]

जमीन विवाद को लेकर परिवार में ही हुई हिंसक झड़प ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर नवगछिया के महदतपुर के रहने वाले चमन कुमार ने पिस्तौल के बट से मारपीट कर घायल करने का आरोप अपने चचेरे भाई राकेश कुमार और पिता राम नंदन साह पर लगाया है। घायल चमन का कहना है कि वह अपने पिता से जमीन जायदाद का हिस्सा मांग रहा था। इसी क्रम में उसका चचेरा भाई आ पहुंचा और उसने कहा कि तुम्हें कोई हिस्सा नहीं मिलेगा। जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस होने लगी और इसी बीच चचेरे भाई के द्वारा पिस्तौल के बट से मारकर उसे घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पिटाई के दौरान उसके पॉकेट से 40 हजार रुपया और सोने की चेन छीन ली गई। पीड़ित ने थाने में […]

जगदीशपुर के सहायक शिक्षक ने कहा जिला शिक्षा पदाधिकारी और बिचौलिए से हो चुका हूं तंग,जल्द करें समाधान, नहीं तो कर लूंगा आत्मदाह ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर जगदीशपुर में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत शोभा नाथ दास और निवास चंद्र ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी और उनके बिचौलियों से तंग आ गया हूं मैं 2007 में अपनी सेवा में बहाल हुआ था पुनः 2009 में मुझे प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार हटा दिया गया। फिर मुझे 2014 में नियुक्ति मिली और मैं अभी लगातार कार्यरत हूं। परंतु जिला शिक्षा पदाधिकारी के बिचौलियों के द्वारा कई शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति की गई है और उनसे ही हम लोगों के खिलाफ फर्जी आवेदन भी दिलाया गया है। मामला यहां तक तूल पकड़ता जा रहा है कि जगदीशपुर में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत शोभा नाथ दास और निवास चंद्र […]

रेलवे की जमीन पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वालों पर अधिकारियों ने चलाया बुलडोजर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के ईशाकचक थाना के सामने रेलवे की जमीन पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को रेलवे के अधिकारियों और रेलवे पुलिस फोर्स के द्वारा आज हटाया जाने का काम शुरू किया गया था। लेकिन झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों ने रेलवे के अधिकारियों और रेलवे पुलिस पर जमकर पथराव कर दिया और हंगामा किया। पथराव और हंगामा देखकर रेलवे के अधिकारी और रेलवे पुलिस फोर्स वापस हो गई। रेलवे के द्वारा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर 1 माह पहले ही झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों को नोटिस दे दिया था,और आज वहां से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया जा रहा था। इसी दौरान झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों ने हंगामा […]

नमामि गंगे के तहत जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन.ने गंगा को सुरक्षित रखने के लिए दो लाख से अधिक मछली जीरा गंगा मे छोडें ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के कमरगंज पंचायत मे नमामि गंगे के तहत राष्ट्रीय रैंचिंक कार्यक्रम का आयोजन किये गए।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन,विडिओ मनोज.कुमार मुर्म,सीओ शंभुशरण राय,मुखिया भरत कुमार यादव थे।कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने नाव के जरिए गंगा को सुरक्षित रखने के लिए दो लाख से अधिक कि संख्या मे मछली का जीरा छोडें गये।जिससे गंगा सुरक्षित रह सके। इस दौरान जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मिडिया को बताया कि नमामि गंगे तहत गंगा को सुरक्षित रखने के. लिए दो लाख से अधिक कि संख्या मे मछली का जीरा गंगा मे छोडें गए।जिससे गंगा सुरक्षित रह सके।और जब मछली बडा हो जाएगा तो गंगा से मछली निकाला […]

रेफरल अस्पताल के नये प्रभारी अंजना प्रकाश पदभार ग्रहण करने पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बुके देकर सम्मानित किये ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में एक बार फिर नए प्रभारी का चयन किया गया। आपको बता दें कि एक महीने के दौरान तीसरी बार नए प्रभारी का चयन किया गया है। इससे पहले उषा कुमारी पदभार ग्रहण किए थे उसके पदभार छोड़ने के बाद अतुल प्रकाश को पदभार दिया गया। वहीं एक बार फिर नए प्रभारी का चयन किया गया जिसमें अंजना प्रकाश ने नए प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण करने पर रेफरल अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने फुलमाला एंव बुके देकर सम्मानित किये। ।इस दौरान मिडिया को बताया कि रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज में जो भी कमियां हैं बहुत जल्द ही दूर की जाएगी ,तथा श्रावणी मेला में एक अच्छा मौका मिला है लोगों की […]

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने पार्टी के मजबूती के लिए 5 युवाओं को एक साथ जोड़े ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभारतDESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुल्तानगंज के बाईपास रोड के पूर्व विधायक प्रत्याशी नीलम देवी के आवास पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने कई युवाओं को पार्टी में जोड़ें इस दौरान फूल माला एवं मिठाई खिलाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अपनी पार्टी की मजबूती के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के लिए क्षेत्र के युवाओं को जोड़ने का काम कर रही है इसके लिए भाजपा के पार्टी छोड़कर रामविलास के पार्टी शामिल होने के लिए अनीश कुमार श्रीवास्तव को . पार्टी में जोड़ते हुए संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त किए गए साथ ही प्रखंड प्रवक्ता मनीष कुमार यादव प्रखंड उपाध्यक्ष […]

दुधैला गांव मे गांव के दबंग अपराधियों का बोलबाला ,जमीन पर कर रहे अबैध कब्जा, जमीन मालिक को पदाधिकारी द्वारा नहीं दिला पा रहे मालिकाना हक ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 के दुधैला गांव मे गांव के दबंग अपराधियों द्वारा जमीन पर अबैध कब्जा कर जमीन मालिक को जमीन से भगाकर जान से मारने कि धमकी दि हैं।इस मामले को लेकर जमीन मालिक रमन दास ने बताया कि हमारा जमीन नगर परिषद क्षेत्र के दुधैला गांव के काली स्थान के समिप वार्ड 18 मे 1.4 डिसमिस हैं।जो हमारे जमीन पर गांव के दबंग अपराधी नरेश मोहन मंडल पिता स्व.साधो मंडल उनके पुत्र पुरुषोत्तम मंडल ऊर्फ पुरिया अपने सहयोगी साथी के साथ हमारे जमीन पर बाईजबरन अबैध कब्जा करते हुए बांस,बालु ,हाट की दुकान खोल रखे हैं।मना करने पर जान से मारने कि धमकी दि जा रही हैं । इस मामले […]

नो एंट्री में गाड़ी लेकर घुसने के बाद सीट बेल्ट नहीं लगाने पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा फाइंड काटने के दौरान हुई घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। कचहरी चौक पर नो एंट्री में गाड़ी लेकर घुसने के बाद और सीट बेल्ट नहीं लगाने पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा फाइन काटने के दौरान रोड पर हुआ घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा अपने आप को पहले बोला मैं विजिलेंस का अधिकारी हूं उसके बाद वह सीए हुआ की मैं विधायक का आदमी हूं उसके बाद जब लाल बहादुर सिंह रफीक पर तैनात ने जब सीट बेल्ट का चालान काटना चाहा तो उसके साथ दबंगई से पेश आया फिर उस व्यक्ति ने अपने आप को चार्टर्ड अकाउंटेंट बताया अपना नाम राजकमल डूंगरवाल बताया मगर रोड पर घंटों ड्रामा चला DESK 04

भागलपुरी जर्दालू आम भेजा गया महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के लिए ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।भागलपुर के प्रसिध्द स्वादिष्ट जर्दालु आम का स्वाद महामहिम राष्ट्रपति, देश के प्रधानमंत्री समेत कई गणमान्य चखेंगे। इसको लेकर आज विक्रमशीला एक्सप्रेस से एक हजार जर्दालु आम की पेटी दिल्ली बिहार भवन भेजी गई। 2007 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सौगात के रूप में भागलपुर जिला प्रशासन पैकेजिंग कर आम को बिहार भवन दिल्ली भेजती है। वहां से सभी गणमान्यों को सुरक्षित तरीके से पार्सल किया जाता है। इस वर्ष मैंगोमेन अशोक चौधरी समेत कई किसानों के बगीचे से आम का चयन किया गया था इसको लेकर 15 दिन पूर्व से तैयारी की जा रही थी। भागलपुर के प्रसिध्द स्वादिष्ट जर्दालु आम का स्वाद महामहिम राष्ट्रपति, देश के प्रधानमंत्री समेत कई गणमान्य चखेंगे। इसको लेकर आज विक्रमशीला एक्सप्रेस […]