Month: June 2022

पारसनाथ बने जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामबालक सिंह ने जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पारसनाथ साहू को लगातार छठी बार नवगछिया संगठन जिला का किसान प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. वहीं पारसनाथ साहू ने शीर्ष नेतृत्व और जिलाध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा कि शीर्ष नेतृत्व के उम्मीदों पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार कुशवाहा, बिहपुर विधानसभा के राज्य परिषद सदस्य बुलंजी चौधरी, सुबोध साह, जितेंद्र साहू, पुष्पक सिंह, भवेश यादव, प्रिंस पटेल, मुरारी मंडल, ललन महतो, मनोज लाल, अनिल पटेल, चंद्रिका मंडल, साकेत बिहारी, ज्ञानसक सिंह, शाहिद राजा, […]

मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर उनके उपलब्धियों को गिनाने भागलपुर पहुंचे बिहार सरकार के राजस्व मंत्री रामसूरत राय ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर। मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर उपलब्धियों को गिनाने बिहार सरकार के राजस्व मंत्री रामसूरत राय भागलपुर पहुंचे जहां उन्होंने प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में हुए कामों को गिनाया , जमकर तारीफ की साथ ही विपक्ष पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने आठ साल का कार्यकाल पूरा किया है जिसे भारतीय जनता पार्टी सेवा ,सुशासन व गरीब कल्याण पर्व के रूप में मना रहे है हमारा मिशन व विजन 2047 है। हमारे पास सबसे ज्यादा विधायक , सांसद, एमएलसी है विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। राष्ट्र हमारे लिए सरवोपरी है। जब यशस्वी प्रधानमंत्री काम करते हैं तो कुछ लोगों को पेट मे दर्द होता है।उन्हें 70 […]

भागलपुर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों में कई जगह पेड़ को लेकर हो रही बाधाएं ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों में कई जगह पेड़ को लेकर बाधाएं सामने आ रही है साथ ही बरारी में गंगा किनारे रीवर फ्रंट के कार्यों को डीएफओ द्वारा रोकने के सांसद अजय मंडल ने नगर आयुक्त, डीएफओ भरत चिन्तापल्ली एडीएम राजेश झा राजा के साथ बैठक कर स्मार्ट सिटी व वन विभाग में समन्वय स्थापित करने की सलाह दी। साथ ही सांसद ने स्मार्ट सिटी के कार्यों पर भी सवाल खड़े किए, सांसद अजय मण्डल ने कहा कि पेड़ के कारण शहर के अंदर साँप की तरह जैसे तैसे नाली का निर्माण किया जा रहा है। शहर जब स्मार्ट बना रहे हैं तो स्मार्ट काम करना चाहिए। ऐसा जगह नाली बना रहे हैं जिससे […]

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने तीन लूट व एक डकैती मामले में 12 अपराधियों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभारतDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है, दरअसल पुलिस ने 3 लूट व एक डकैती मामले में 12 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 30 मई को बबरगंज थाना क्षेत्र में स्विगी के डिलीवरी बॉय से बाइक समेत पैसे लूट लिए थे जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई छापेमारी के क्रम में 4 अपराधियों कुख्यात मनीष चौधरी, राकेश चौधरी, छोटु व बबलू को गिरफ्तार किया है। मनीष और राकेश पहले भी जेल जा चुका है। वहीं दूसरा मामला सबौर थाना क्षेत्र का है जहां बाइक सवार चार अपराधियों ने आम से भरे पिकअप को लूट लिया था जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई इस […]

अगुवानी पुल के रैयत किसानों से मिलने व विद्युत बोर्ड पेंशनर के राज्य उपाध्यक्ष पहुंचे ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुलतानगंज अगुवानी पुल के रैयत किसानों से मिलने विद्युत बोर्ड पेंशनर फॉर्म के राज्य उपाध्यक्ष उदयकांत झा और सुल्तानगंज प्रखंड के विद्युत बोर्ड के संयोजक अभय नंदन सिंह पहुंचे।इस दौरान रैयत किसानों से हाल चाल जानते हुए मिडिया को बताया कि रैयत किसानों का उचित मांग हैं सरकार के द्वारा दिये गए मुआबजा नहीं मिलना एंव एलए कोर्ट मे सुनवाई नहीं होना दुरभाग्य बताया और किसानों को मुआवजा मिलनी चाहिए इन रैयत किसानों का उचित मांग हैं।इस दौरान तमाम नगर परिषद के रैयत किसान मौजुद थे। DESK 04

भागलपुर डीएम ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का लिया जायजा, काम पूरा नहीं होने पर अधिकारियों को लगाई फटकार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने सैंडिस कंपाउंड में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों का जायजा लिया। वहीं काम मे ढिलाई बरतने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाया। सैंडिस में चल रहे कार्यों को 15 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया गया था लेकिन कुछ कार्य अधूरे है जिसको लेकर डीएम भड़क गए और जल्द काम पूरा नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की बात कह दी। डीएम ने कहा कि सैंडिस कंपाउंड में जो कार्य चल रहे हैं उसमें से तीन काम अधूरे हैं स्विमिंग पूल नहीं बन पाया है, जिम में कमजोर समान लगाए जाने की शिकायत मिली है इसको हटा कर बढ़िया समान लगाने का निर्देश दिया गया है। सचिव साहब का आदेश था […]

17 वर्षीय युवक ने खुद को अवैध तमंचे से गोली मारकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त, पुलिस जांच में जुटी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत झौआकोठी के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के लिए बने सात नम्बर सरकारी क्वार्टर में 17 वर्षीय इंटर का छात्र पीयूष कुमार ने गोली मारकर खुद से आत्महत्या कर ली। युवक ने खुद को अवैध तमंचे से गोली मार ली। साथ ही साथ पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है । मृतक पीयूष कुमार के पिता रमेश पासवान आरसीडी डिपार्टमेंट में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। पीयूष तीन भाई और दो बहन में दूसरा भाई था। मृतक के पीयूष का बड़ा भाई अजीत बूढ़ानाथ में एक जिम का ट्रेनर है ।उसने भी कहा यह घटना कैसे हुई कुछ समझ में नहीं आ रहा है जबकि हमारा भाई बहुत शांति प्रवृत्ति का […]

कंटेनर और ट्रक में भीषण टक्कर ,रात भर धू धू कर जल्दी रही कंटेनर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।भागलपुर के बिहपुर थाना अंतर्गत भ्रमरपुर इंदिरा मंच रोड एनएच 31 पर रात्रि करीब 1:00 बजे कंटेनर वेन ने तेज रफ्तार में रोड पर खड़ी बालू भरी ट्रक में जोरदार टक्कर हुई, जिससे कंटेनर में आग लग गई । आग इतनी भयावह थी कि आसपास के लोग ड्राइवर को जलती हुई स्थिति में ट्रक से बाहर निकाला और प्रशासन को फोन किया प्रशासन की तत्परता ने एक बड़ी घटना को होने से बचाया घायलों को बिल्कुल पुलिस थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह के द्वारा बेहतर इलाज के लिए मायागंज भेज दिया गया वहीं घटनास्थल पर मौजूद ड्राइवर की बीवी भाभी और उसके पिताजी पहुंच चुके हैं प्रशासन और उसके द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है कंटेनर कपूर […]

नवादा पंचायत के कसमाबाद गांव में एक बच्चे के दिल में छेद होने पर गरीब परिवार नहीं करा पा रहे हैं इलाज ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवादा पंचायत के कसमाबाद गांव में एक बच्चे के दिल में छेद होने पर गरीब परिवार नहीं करा पा रहे हैं इलाज । वहीं इस घटना की जानकारी नवादा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार मंडल को मिलने पर उन पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए पहुंचे। और उनकी बात को सुनते हुए मीडिया को बताया कि इसके लिए विधायक,जिला प्रशासन सहित कई अधिकारियों से इस बारे में अवगत कराते हुए बहुत जल्द इलाज कराने की बात कही है और परिजनों को जल्द बच्चे का इलाज होने का भरोसा दिलाया। वही बच्चे के माता रुका देवी ने बताया कि रितेश कुमार उम्र 3 वर्ष भागलपुर में निजी क्लीनिक में इलाज कराने पर […]

भागलपुर में माँ ने अपने बेटे को 30 साल से एक कमरे में कर रखा है कैद, कारण जानकर दंग रह जाएंगे आप ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर में एक ऐसा शख्श जो 30 साल से सलाखों में कैद है और सलाखों में किसी और ने नहीं बल्कि उसकी माँ ने ही कैद किया है। दरअसल बड़ी खंजरपुर के महाराजा घाट निवासी अली हसन की दिमागी हालत ठीक नहीं है। इस वजह से वो 30 साल से एक ही कमड़े में कैद है उसमे ही उसके लिये बाथरूम का भी इंतजाम है। बिचारि माँ के पास इतने पैसे नहीं कि उसका कहीं बेहतर अस्पताल में इलाज करवा सके। माँ हुसना आरा बेटे की देखभाल करती है। अली हसन की मां से बात करने पर वो रो पड़ती हैं। उसकी माँ ने कहा कि मेरी भी ममता है लेकिन मजबूर हैं बाहर निकलने पर […]