Month: July 2022

राजद ने विधि व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर नवगछिया पुलिस जिला के विधि व्यवस्था के तरफ ध्यान आकृष्ट कराया है. श्री यादव ने पत्र में कहा कि विगत कुछ महीनों से नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर और बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में हत्या, लूट, चोरी, डकैती, रंगदारी, बलात्कार और अपहरण की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. आपराधिक घटनाओं से आमजन त्राहिमाम है. वहीं दूसरी तरह पुलिस प्रशासन का आमजनों पर दमन सर चढ़कर बोल रहा है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों रंगरा प्रखंड के साधोपुर गांव में नवमी वर्ग के 14 वर्षीय छात्र राजीव मंडल को पुलिस द्वारा गोली मारकर धायल करने के उपरांत पब्लिक और पुलिस के […]

नवगछिया में हुआ दो दिवसीय श्याम महोत्सव का आगाज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

–  नवगछिया बाजार हुआ श्यामय निकाली गई भव्य निशान शोभायात्रा नृत्य नाटिका के साथ  भजनों पर खूब झूमे श्याम भक्त श्याम के भजनों में सराबोर हुए नवगछिया के श्याम प्रेमी नवगछिया –  सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा नवगछिया में दो दिवसीय श्याम महोत्सव का किया गया आगाज निकाली गई. भव्य श्याम प्रभु की निशान यात्रा जिसमें गाजे-बाजे नृत्य नाटिका के साथ श्याम के भजनों में श्याम प्रेमी नाचते गाते निशान यात्रा में चल रहे थे. यह निशान यात्रा मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया से निकलकर  विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए बड़ी ठाकुरबारी पहुंची जहां पर हाथों में निशान लिए श्याम प्रेमियों ने अपना निशान श्याम बाबा को अर्पित किया. उसके बाद श्याम के भजनों का भरपूर आनंद लिया बताते चलें कि रविवार […]

गोसाईंगांव से पति की हत्या की आरोपित पत्नी व भाई गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगाँव से किशनगंज पुलिस ने गोपालपुर थाना पुलिस के सहयोग से अपने पति की हत्या की आरोपित पत्नी प्रीति देवी एवं मृतक के भाई राजू साह को  गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज में पिछले दिनों पप्पू साह की हत्या गोली मार कर दी गई थी. पुलिसिया जाँच के दौरान मृतक पप्पू साह की हत्या में उसकी पत्नी प्रीति देवी व पप्पू साह के छोटे भाई अर्थात मृतक की पत्नी के देवर राजू के साथ मिलकर भाड़े के शुटर से कराने के सबूत किशनगंज पुलिस के मिले. बताते चलें कि  पप्पू साह अपनी पत्नी के साथ किशनगंज में पिछले कुछ वर्षों से किराये के मकान मैं रहकर अपनी पत्नी को एएनएम का प्रशिक्षण […]