Month: July 2022

आठवां सीनियर मेंस एंड विमेनस स्टेट्स रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप सैंडिस कैंपाउंड में हुआ प्रारंभ ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सैंडिस कंपाउंड मैदान में पहली बार रग्बी फुटबाल मैच का हुआ आयोजन*तीन दिवसीय रग्बी खेल के आयोजन का विधिवत उदघाटन ग्रामीण विकास मंत्री सह बिहार सरकार के रग्बी खेल संरक्षक ने किया* भागलपुर।युवा शक्ति संगठन की ओर से आठवां सीनियर मेंस एंड विमेंस स्टेटस रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री सह बिहार सरकार के रग्बी खेल संरक्षक श्रवण कुमार के द्वारा किया गया । यह आयोजन सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में 30 जुलाई से 1 अगस्त तक होने जा रहा है। इस तीन दिवसीय रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के आयोजन में 26 बालक वर्ग की टीम एवं 20 बालिका वर्ग की टीम पूरे बिहार के लगभग सभी जिलों से भागलपुर पहुंच चुकी है। सभी खिलाड़ियों के […]

मध्य प्रदेश के विंकलाग कांवरिय़ा अपने दोस्त कि पत्नी को अध्यक्ष पद मे चुनाव जीताने के लिये अजगैबीनाथ धाम से पैदल बैधनाथ धाम के लिये हुये रवाना ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के 17 वें दिन बाबा भोलेनाथ एक ऐसा भक्त जो पैर से विंकलाग होने के बाबजूद अपने दोस्त कि पत्नी को मेयर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश से अजगैबीनाथ धाम पहुचकर गंगा जल लेकर पैदल बैधनाथ धाम के लिए निकल पडे हैं।वहीं विकलांग श्याम लाल श्रीवास्तव ने बताया कि मै अपने दोस्त रुपेश राय कि पत्नी सहमा राय जो अनुपुर से वार्ड 5 से पार्षद चुनाव जीती हैं। जो बाबा भोलेनाथ से दोस्त कि पत्नी सहमा राय को मेयर व अध्यक्ष पद में चुनाव जीते इसके लिये बाबा भोलेनाथ से मन्ते मांगने के लिये मध्य प्रदेश से अजगैबीनाथ धाम पहुचे हैं।गंगा जल लेकर बाबा भोलेनाथ कि पुजा अर्चना करते हुये पैदल […]

शिव भक्तों की सुरक्षा को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

पुलिस कप्तान बाबूराम ने किया सीढ़ी घाट और कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।सावन का पावन महीना चल रहा है. देश विदेश के शिव भक्त सुल्तानगंज पहुँच रहे है और सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था कि डुबकी लगाकर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने देवघर जा रहे हैं. शिव भक्तों कि सुरक्षा को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रही है. जिले के पुलिस कप्तान बाबू राम लगातार सीढ़ी घाट और कच्ची काँवरिया पथ का निरिक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में जहाज घाट पर नमामि गंगे परियोजना के तहत बने नव निर्मित सीढ़ी घाट पहुंचकर बाबू राम ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारीयों को कई दिशा निर्देश दिए. बाबू राम ने […]

घोसी टोला स्थित एच डी एफ सी बैंक के एटीएम की मशीन में गोंद लगाकर चोरी का प्रयास कर रहे दो को लोगों ने पकड़ा,एक फरार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र के घोषीटोला के सामने स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन में गोंद लगाकर ग्राहकों के एटीएम की चोरी करने का प्रयास कर रहे दो युवक को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ कर जमकर धुनाई कर नाथनगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।वहीं मौके से तीसरा साथी भागने में सफल रहा।पकड़ाये एटीएम चोरों की पहचान नवादा जिले के सीतामढी थाना क्षेत्र के रेपुरा निवासी मिथुन कुमार पिता उपेन्द्र सिंह और पिंकू कुमार पिता स्वर्गीय उमाशंकर सिंह के रूप में हुई।मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार नामक ग्राहक घोषी टोला के समीप स्थित एच डी एफ सी ऐ टी एम से पैसा निकालने पहुंचा था।उन्होंने मशीन में एटीएम डाल सारी प्रक्रिया पूरी की वहीं जब एटीएम […]

शराब तस्करी मामले में अभियुक्त को हुई 5 वर्ष की सजा सहित आर्थिक दंड के रूप में एक लाख रुपए जुर्माना ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।उत्पाद कोर्ट दो विशेष न्यायधीश शरद चंद श्रीवास्तव की कोर्ट ने शराब तस्करी के एक मामले में अभियुक्त मोनू कुमार को 5 वर्ष की सजा सहित एक लाख रुपया जुर्माना की सजा दी है। अर्थदंड नहीं देने पर 6 महीने का अतिरिक्त सजा काटने का निर्देश दिया है। मामला एनटीपीसी थाना क्षेत्र के सलेमपुर का है। जहां 31 जनवरी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टैंपू में शराब की बड़ी खेप ले जाते हुए मोनू कुमार के साथ विपिन यादव को गिरफ्तार किया गया था। गवाही के दौरान मोनू कुमार पर शराब तस्करी का मामला सत्य पाया गया। वही विपिन कुमार को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया। DESK 04

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जिला में चल रहे विभिन्न योजनाओं का किया अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा भागलपुर के समीक्षा भवन में कई अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया । वही बैठक में भागलपुर जिला अंतर्गत चल रहे सरकार की विभिन्न योजनाओं मे प्रधानमंत्री आवास योजना,मुख्यमंत्री आवास योजना ,मनरेगा ,जीविका,लोहिया स्वच्छ योजना,जलजीवन हरियाली आदि योजनाओं की समीक्षा की गई।वही पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर की जगदीशपुर प्रखंड के बलुआचक पंचायत में छत वाले मकान वाले लोगों को भी आवास योजना का लाभ देने के सवाल पर बताया गया, वही चल रहे विभिन्न योजना से अवैध उगाही के सवाल पर बताया की प्रत्येक चौक चौराहे पर इसकी चर्चा चलती है। वही मीडिया के द्वारा संज्ञान दिलाया गया है,इस मामले की बारीकी से जांच कर […]

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति भागलपुर शाखा के द्वारा 2 दिनो तक चलने वाला तीज धमाका एग्जीबिशन का हुआ आगाज ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी शहरवासियों ने मेले का लिया आनंद, स्टॉल में लगे सामानों की लोगों ने जमकर की खरीदारी भागलपुर। हरियाली तीज सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है ।यह पर्व मां पार्वती और महादेव के पुनर्मिलन की निशानी है। इसी बाबत आज अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति भागलपुर शाखा के द्वारा दो दिवसीय तीज धमाका एग्जीबिशन का आयोजन गोरहट्टा चौंक समीप होटल विनीत में किया जा गया। इस मेले का विधिवत उद्घाटन अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के पदाधिकारियों के अलावे पूर्व उपमेयर प्रीति शेखर ने दीप प्रज्वलन कर किया । इस तीज धमाका एग्जीबिशन मेले में खाने-पीने के सामान के अलावा घर की सभी जरूरी सामान के स्टाल , फैंसी ड्रेस, भगवान जी के वस्त्र […]

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुचे भागलपुर ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

आज भागलपुर के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भागलपुर परिसदन पहुंचे परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान से मुंगेर जिले में हुई बैठक के बारे में कई बिंदुओं पर बताया और कहा कि भागलपुर के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की जाएगी ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जीविका, लोहिया स्वच्छ योजना, जल-जीवन-हरियाली आदि योजना की समीक्षा करेंगे. इसमें जो परेशानी होगी व जिस योजना में शिथिलता पायी जायेगी, उसे लेकर दिशा-निर्देश दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मनरेगा पर अधिक जोर दिया जारहा है, ताकि मजदूरों को रोजगार से जोड़ा जा सके. […]

कोलकाता के कांवरिया केदारनाथ मंदिर बना 130किलो का विशाल कांवर लेकर पहुंचे अजगैबीनाथ धाम ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में सावन के तीसरे सोमवारी को लेकर कोलकाता बजबज साउथ 24 पीजीएस पाटनर पुजा कमिटी का कांवडिय़ा जथ्था कैदारनाथ मंदिर बना कांवर लेकर पहुचे।इस दौरान कोलकाता पाटनर पुजा कमिटी के अध्यक्ष आनंद विजय केशरी ने बताया कि अजगैबीनाथ धाम मे गंगा स्नान करते बाबा भोलेनाथ कि पुजा अर्चना करते हुये पैदल देवघर बैद्यनाथ मंदिर में जल चढाने के लिये कई वर्षों से जाते हैं।हर वर्ष अलग अलग प्रकार के कांवर लेकर अजगैबीनाथ धाम से पैदल देवघर बैधनाथ धाम जाते हैं। दो साल करोना महामारी के कारण नहीं जा सके थे।इस बार कैदारनाथ मंदिर का कांवर लेकर अजगैबीनाथ धाम से देवघर बैधनाथ धाम पैदल यात्रा करते हैं।45 कांवडियों का जथ्था हैं।जो चार लोग मिलकर […]

सांवरिया सरकार द्वारा आज शनिवार को निकाली जाएगी खाटू श्याम की भव्य निशान शोभायात्रा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा आज शनिवार को निकाली जाएगी खाटू श्याम की भव निशान शोभायात्रा जिसमें 151 महिलाओं द्वारा सुबह 7:00 बजे हाथों में बाबा का निशान लिए हुए स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी पहुंचेगी जिसमें नृत्य नाटिका करते हुए श्याम भजनों पर झूमते नाचते गाते श्याम भक्त बाबा का. जयकारा लगाते हुए पहुंचेंगे अध्यक्ष शिव शक्ति समीर गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम 30 एवं 31 जुलाई को मनाया जाएगा जिसमें श्याम भक्त श्याम के भजनों में डुबकी लगाएंगे एवं 31 जुलाई को महा छप्पन भोग यात्रा निकाली जाएगी महा छप्पन भोग यात्रा भी मारवाड़ी धर्मशाला से निकलकर गाजे बाजे के साथ नृत्य नाटिका करते हुए नगर भ्रमण करते हुए बड़ी […]