Month: July 2022

उप मुखिया ने विधायक को खरीक बाजार की जन समस्यााओँ से निजात के लिए सौंपा ज्ञापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

विधायक को ज्ञापन सौंपते उप मुखिया मो. आजादखरीक प्रतिनिधि खरीक क़े तेलघी में बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इं.कुमार शैलेंद्र की मौजूदगी में निर्वाचित जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में खरीक बाजार के उप मुखिया सह युवा राजद के जिला प्रवक्ता मो.आजाद अंसारी ने विधायक ई.कुमार शैलेंद्र को खरीक बाजार की जन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ख़रीक बाजार को जलजमाव से निजात दिलाने पंडित दीनदयाल चौक से मध्य विद्यालय खरीक बाजार तक पक्की करण करने.जल निकासी का प्रबंध करने,जलको समाधान करने के लिए,पीएचसी सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने और खरीक बाजार में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है. DESK 04

खरीक में भाजपा सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

खरीक में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र व अन्य खरीक :-खरीक प्रखंड के मारवाड़ी धर्मशाला में गुरुवार को भाजपा सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गयी.बैठक में बिहार प्रवास के लिए आये बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में द्विदिवसीय प्रवास के दौरान राजस्थान के भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भराना, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भुवन भूषण कमल, विधानसभा प्रभारी सुजीत राणा और विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने कार्यक्रम को संयुक्त रूप से संबोधित किया. राजस्थान ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि अपने दो दिवसीय बिहपुर विधानसभा क्षेत्र प्रवास के. दौरान मैंने पाया कि यहां के विधायक ई. कुमार शैलेंद्र बहुत ही कर्मठ और जुझारू है.क्षेत्र की जनता इन्हें […]

डीएम के निर्देश पर बीईओ व साधनसेवी ने किया मध्य विद्यालय डुमरिया की जांच, मिली बडे पैमाने पर अनियमितताएं ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – लगातार दो दिनों से समाचार पत्रों में मध्य विद्यालय डुमरिया की खबर पर डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा, साधनसेवी रंजीत कुमार मालाकार व बीआरपी भवेश कुमार के द्वारा मध्य विद्यालय डुमरिया के विभिन्न अभिलेखों की जांच की गई तथा ग्रामीणों व शिक्षकों से जानकारी ली. बीईओ विजय कुमार झा ने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि विद्यालय की व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है. पूरे परिसर में गंदगी पसरी हुई थी. पठन -पाठन की स्थिति ठीक नहीं थी. छात्र -छात्राओं पर शिक्षकों का नियंत्रण नहीं देखा गया. DESK 04

रेलगाड़ी की चपेट में आने से वृद्धा, उसकी पुत्री और नाती की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक रेलवे स्टेशन के पास हुआ दर्दनाक हादसा नवगछिया – नवगछिया के खरीक रेलवे स्टेशन से पहले एक रेल हादसे में दो महिला व एक बच्चे की मौत हो गयी. महिला बच्चा का इलाज कराने स्टेशन जा रही थी. गांव से ट्रैक के रास्ते ही पैदल जाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर तीनों की मौत हो गयी. तीनों एक ही परिवार के हैं. मां-बेटी और नाती की मौत इस हादसे में हुई है. कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच खरीक रेलवे स्टेशन के पास मदहदपुर गांव निवासी बुचो सिंह की पत्नी रेखा देवी(50 वर्ष) व पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के रहने वाले साजन सिंह की पत्नी धर्मशीला देवी अपने मासूम बच्चे राजवीर के साथ हादसे का शिकार हुए […]

भाकपा-माले ने मनायी कामरेड चारु मजूमदार की 50वीं शहादत दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भाकपा-माले ने संस्थापक महासचिव कामरेड चारु मजूमदार की  50वीं शहादत दिवस पर गंगानगर पुस्तकालय भवन संकल्प सभा का आयोजन किया गया.  इस अवसर पर पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने शहीद कॉमरेड चारु मजूमदार की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें व वाम-जनवादी आंदोलन के तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि दी. सभा में भाकपा-माले के जिला सचिव विन्देश्वरी मंडल, प्रखंड सचिव  रामदेव सिंह इनौस के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, ब्रांच सचिव  राजेंद्र पंडित, वकील मंडल, राधेश्याम रजक, रविंद्र मिश्र, कांग्रेस जी, जयप्रकाश शर्मा, प्रमोद मंडल, अनिल यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में  पार्टी कार्यकर्त्ता शामिल थे. DESK 04

इलाज कराने मायके आयी थी धर्मशीला, लेकिन परिवार वालों को दे गयी जिंदगी भर का मर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – ट्रेन के चपेट में आने से मारी गयी धर्मशीला देवी के पति रुपौली थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा निवासी साजन कुमार का रो – रो कर बुरा हाल है. उसने बताया कि धर्मशीला के पेट में पथरी हो गयी थी, इसी कारण वह इलाज कराने मायके मदहदपुर गयी थी. एक बार वह खगड़िया में चिकित्सक को दिखा कर आ गयी थी, तीन दिन बाद उसे फिर बुलाया गया था. वह वहीं जा रही थी. साजन ने बताया कि उसे दो बच्चे थे, नबोध बालक राजवीर मारा गया और चार साल की रश्मि कूमारी घर पर है. साजन ने कहा कि धर्मशीला से उसका गहरा स्नेह था, वह काम मे व्यस्त था, इसलिए मायके जा कर इलाज करवाने को कहा, […]

जाली नोट का कारोबार करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को कटिहार जिले के मनिहारी पूर्वी टोला से किया गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – नवगछिया पुलिस ने जाली नोट का कारोबार करने के मामले में कटिहार जिले के मनिहारी पूर्वी टोला निवासी शेख एनातुल को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि मनिहारी पूर्वी टोला निवासी जाली नोट कारोबारी मो जाहिद का अपहरण हो जाने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने मो जाहिद को सफलतापूर्वक बरामद किया और अपहरण करने वाले नया टोला के सुबोध कुमार और मोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि जहीद नकली नोट बनाने और उसे बेचने का कारोबार करता है. जिसके बाद पुलिस ने जाहिद के सिंडिकेट के सदस्यों एकचारी के बड़ी चकैया निवासी विजय पासवान, उजानी निवासी चाय दुकानदार मो बबलू को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने एक टीम […]

भागलपुर में फिर एक बॉम ब्लास्ट, नाथनगर पुलिस ट्रेनिंग कैंप गेट के पास हुआ ब्लास्ट, मची अफरा-तफरी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है।भागलपुर में फिर एक बम ब्लास्ट, यह बम ब्लास्ट उस जगह हुआ जहां की हजारों की संख्या में ट्रेनिंग करने वाले पुलिस रहा करते हैं। बिहार पुलिस प्रशिक्षण केंद्र नाथनगर के आवासीय कैम्पस के मुख्य गेट के पास जोरदार बम ब्लास्ट हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ललमटिया थाना पुलिस, नाथनगर इंस्पेक्टर और स्कॉयड डॉग की टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बाबत बताया जाता है कि ललमटिया थाना क्षेत्र के बिहार पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पूर्वी आवासीय गेट के पास जैसे ही पानी वाला ऑटो लेकर गेट के पास पहुंचा तभी ऑटो का चक्का चढ़ते ही जोरदार धमाका हुआ […]