Month: July 2022

अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक की गोली मारकर हत्या,मामला सुलतानगंज थाना क्षेत्र का ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 पटेल नगर के रहने वाले जंगली यादव का 20 वर्षीय पुत्र सुमंत कुमार उर्फ सुमन की अज्ञात अपराधियों द्वारा सुबह लगभग तीन बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि सुबह लगभग तीन बजे घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा उन्हें दी गई उसके बाद परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे तथा इसकी सूचना स्थानीय थाना सुल्तानगंज को दी गई। स्थानीय थाना सुल्तानगंज दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि सुमंत कुमार उर्फ सुमन आईएससी का एग्जाम पास कर चुका था तथा एनसीसी में सी सर्टिफिकेट भी हासिल […]

जमीनी विवाद में रास्ते को लेकर दबंगों ने जमकर चलाए लाठी-डंडे, किया पिता पुत्र को घायल, लाखों रुपए के सोना के चैन भी छीने ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

दबंगों की दबंगई सर चढ़कर बोल रहा, मामला सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। जमीनी विवाद मे रास्ते को लेकर 2007 से ही भोला मंडल और विजय कुमार सिंह के बीच विवाद चल रहा है। ताजा मामला रामसर ततारपुर थाना क्षेत्र का है। बताते चलें कि यह जमीनी विवाद इस कदर तूल पकड़ता जा रहा है कि किसी की भी जाने जा सकती हैं। 26 जुलाई की सुबह जब भोला मंडल के जमीन पर विजय कुमार सिंह और उनके पांचों पुत्र ने अचानक नापी करना शुरू कर दिया तभी विरोध करते हुए भोला मंडल ने कहा यह हमारी निजी जमीन है मैंने न्यायालय अनुमंडल पदाधिकारी सदर (कोर्ट) से हमें आदेश भी मिल चुका है और इसमें आपका कोई […]

सावन के तीसरे सोमवारी को लेकर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन मे कांवरियों कि उमडी भीड़ ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

आरपीएफ एंव जीआरपीएफ के अधिकारीयों द्वारा स्टेशन परिसर मे सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतज़ाम भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के तीसरे सोमवारी को लेकर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में कांवडियों कि भीड उमड पडी हैं।इसको लेकर आरपीएफ व जीआरपीएफ द्वारा स्टेशन परिसर मे सुरक्षा व्यवस्था कडी करते हुये कांवडियों को माईकिंग के जरिए जागरूक कर रहे हैं।जिससे कांवडिया सुरक्षित अपनी यात्रा कर सके।वहीं आरपीएफ इन्चार्ज रवि कुमार ने बताया कि कांवडियों कि सुरक्षा को लेकर सभी पुलिस बल एंव महिला पुलिस बल के द्वारा मोनिटरिंग कि जा रही हैं। स्टेशन मे तीन सहायक थाना बनाएं गये।कांवडियों को कोई परेशानी हो इसकी सुचना तुरंत दे ताकि उसका निदान हो सके।साथ ही स्वास्थ्य मेडिकल जांच शिविर, शौचालय ,विश्राम […]

नवगछिया में मनाई गयी कामरेड चारु मजूमदार की 50वीं शहादत दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भाकपा-माले ने आज देश भर में नक्सलबाड़ी किसान विद्रोह के महान शिल्पी और अपने संस्थापक महासचिव कामरेड चारु मजूमदार की 50वीं शहादत दिवस मनायी। नवगछिया प्रखंड अंतर्गत गंगानगर पुस्तकालय भवन में संकल्प सभा आयोजित की गयी। इस अवसर पर पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने शहीद कॉमरेड चारु मजूमदार की तस्वीर पर माल्यार्पण की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें व वाम-जनवादी आंदोलन के तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि दी। संकल्प सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने शहीद चारु मजूमदार के सीखों की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज के मोदी शासन में जनता का जीवन, जीवनयापन के साधन और स्वतंत्रताओं पर गम्भीर खतरा मंडरा रहा है, गणतंत्र को धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र की संवैधानिक प्रतिबद्धता से वंचित किया जा रहा । कामरेड […]

खरीक बाजार पंचायत के मुखिया और सचिव पर वार्ड सदस्यों ने योजनाओं में मनमानी करने और धमकी का लगाया आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मनरेगा भवन खरीक बाजार में मुखिया के विरुद्ध बैठक करते वार्ड सदस्य गण खरीक प्रतिनिधि खरीक बाजार पंचायत के वार्ड सदस्यों ने खरीक बाजार मुखिया पर पंचायत में योजना क्रियान्वयन में मनमानी करने का आरोप लगाया है.इस बाबत वार्ड सदस्यों ने एक सामूहिक बैठक कर मुखिया के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया है जिसमें वार्ड सदस्यों ने खरीक बाजार पंचायत में योजनाओं के क्रियान्वयन में लूट करने का आरोप लगाया है. वार्ड सदस्यों का कहना है कि पंचायत में सड़क निर्माण कार्य,कुंआ जीर्णोद्धार कार्य समेत अन्य पंचायत विकास कार्य घटिया और दोयम दर्जे का हो रहा है. वार्ड सदस्यों का आरोप है कि मुखिया और उसके समर्थित लोग पंचायत मद में आवंटित धन की लूट में लगे हुए हैं. एक से […]

नवगछिया से बरामद हुआ मनिहारी का नकली नोट के साथ अपहृत कारोबारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नया टोला में एक किराये के मकान में रख कर, अपहरणकर्ता मांग रहे थे 10 लाख की फिरौती अपहृत और अपहर्ता दोनों गए जेल ठगी का शिकार हो जाने के खुन्नस में की फिरौती वसूलने की प्लानिंग नवगछिया – कटिहार जिले के मनिहारी के पूर्वी टोला निवासी अपहृत नकली नोट कारोबारी मो जाहिद को नवगछिया पुलिस ने यहां के नया टोला स्थित एक किराये के मकान से बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपहरण के मामले में नया टोला निवासी सुबोध उर्फ प्रमोद साह और मनु कुमार को गिरफ्तार कर लिया है जबकि नकली नोट का कारोबार करने के मामले में बरामद किए गए मो जाहिद, भागलपुर के एकचारी बड़ी चटैया निवासी विजय पासवान और स्टेशन के पास चाय दुकान […]