Month: July 2022

भाजपा संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के पहाङपुर हाईस्कूल मैदान में गुरूवार को भाजपा संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन आयोजित हुआ.जिसमें मुख्य अतिथि  राजस्थान के अति पिछङा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश बरनबाल, भूषण व सचेतक बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र को माला पहना कर स्वागत किया. सम्मेलन की अध्यक्षता अति पिछङा भाजपा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने किया. विधायक ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दो दिवसीय विहपुर विधान सभा में अभियान चलाया है.जो सातों मोर्चा का एक साथ होने जा रहा है.उसी को लेकर पूरे प्रदेश में सभी मोर्चा के द्वारा कार्यक्रम हो रहा है. पेट्रोल पंप पास एन एच 31 सङक किनारे विजय सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ.मौके पर कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र […]

प्रखंड का माॅडल विद्यालय बनेगा मध्य विद्यालय नारायणपुर, विभिन्न योजनाओं की डीडीसी ने समीक्षा || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड मुख्यालय का गुरूवार को निरीक्षण करने पहुंची डीडीसी प्रतिभा रानी ने कहा कि चार योजनाओं से नारायणपुर मध्य विद्यालय को प्रखंड का माॅडल विद्यालय बनाया जाएगा. बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि मध्य विधालय नारायणपुर में पंचायत समिति, मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना, मनरेगा व पंचायत की योजना से कार्य हो रहा है.जो प्रखंड का माॅडल विद्यालय होगा.डीसीसी ने प्रखंड मुख्यालय के निरीक्षण में कुछ गलती पर सुधार की सलाह देकर पंचायत में चल रही योजना की समीक्षा में निकली. नवोदय विद्यालय में मनरेगा पार्क में वृक्षारोपण कर शुरूआत किया. जयपुर चुहर पश्चिम में तालाब, नगरपारा पूरब पंचायत में सामुदायिक भवन सह पुस्तकालय, तीन पंचायत में बसे भूमिहीन आवास लाभूक की काॅलोनी,सिहपुर पूरब पंचायत में हो रहे कचरा […]

भाजपा के जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच बताएं कार्यकर्ता ,संयुक्त मोर्चा की बैठक में  संगठन की मजबूती पर दिया बल ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 30 व 31जुलाई को  होनेवाली बैठक से पूर्व गुरुवार को दो दिवसीय प्रवास पर बिहपुर पहुंचे  प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राजस्थान ओम प्रकाश भड़ाना ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भुवन भूषण कमल एवं विधान सभा प्रभारी सुजीत राणा का जोरदार स्वागत किया गया.कार्यकताओं ने माला व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया.बिहपुर डाकबंगला परिसर में संयुक्त मोर्चा की बैठक का अध्यक्षता विधायक ई शैलेंद्र एवं मंच संचालन  गौतम कुमार ने किया.वहीं कार्यकर्ताओं से कहा गया की ओबीसी के लिये पीएम नरेंद्र मोदी ने आठ साल बेमिसाल जो काम किया है। उसको जनता के बीच जाकर बताएं.भाजपा को पूरे देश में मजबूत करना है. केंद्र व राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच घर -घर […]

सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा सजाया जा रहा है बाबा का भव्य दरबार चल रही जोरदार तैयारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया –  सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचम श्री श्याम वार्षिक महोत्सव सावन की फुहार संग श्याम का दरबार बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसे लेकर सजाया जा रहा है बाबा का भव्य दरबार चल रही जोरदार तैयारी अध्यक्ष समीर गुप्ता ने बताया कि श्री श्याम महोत्सव दो दिवसीय 30 एवं 31 जुलाई 2022 को मनाया जाएगा जिसमें 30 जुलाई को मारवाड़ी विवाह भवन से प्रातः 7:00 बजे निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं 31 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे महा छप्पन भोग यात्रा निकाली जाएगी इस दो दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन में बाबा को. रिझाने हरमहेन्द्र सिंह रोमी( रबलीलाबाद) पंकज अग्रवाल( कोलकाता) निशा द्विवेदी( भोपाल) आकाश परिचय( गिरिडीह) […]

Noimg

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया प्रखंड के  ढोलबज्जा में मां भगवती मंदिर एवं ठीक बगल में नवनिर्मित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का दिनांक 27/7/2022 को जिला निबंधन कार्यालय, भागलपुर में श्री श्री 108 भवानी शंकर धार्मिक न्यास बोर्ड के नाम से निबंधन कराया गया. न्यास पत्र का निबंधन संख्या 67/2022 है. श्री श्री 108 भवानी शंकर धार्मिक न्यास बोर्ड समाज में धार्मिक, सांस्कृतिक, एवं समाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा. इस न्यास समिति के अध्यक्ष समाज सेवी  सुनील कुमार यादव एवं सचिव युगेश कुमार है. उपाध्यक्ष श्यामल किशोर स्वर्णकार, सुचना प्रभारी प्रदीप कुमार गुप्ता,अंकेक्षक सियाराम मंडल एवं संतोष  भगत तथा न्यासी सदस्य उपेन्द्र मंडल, सुरेश साह, वीरेंद्र भगत, सिकन्दर मंडल, उपेन्द्र साह,वुलो मंडल इत्यादि. न्यास समिति का निबंधन ढोलबज्जा पंचायत के  […]

सीएस ने किया नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भागलपुर के सीएस उमेश शर्मा ने गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल, पीएचसी और रंगरा पीएचसी का औचक निरीक्षण किया है. अनुमंडल अस्पताल में निरीक्षण के दौरान सीएस लेबर रूम, वार्ड और आपातकालीन कक्ष में गए. कुछ कर्मी अनुपस्थित पाए गए, जिनसे स्पष्टीकरण पूछा गया. हालांकि बाद में पता चला कि कथित रूप से अनुपस्थित कर्मी की ड्यूटी दूसरे शिफ्ट में है. सीएस ने एक्स रे सेवा को भी हमेशा चालू रखने का निर्देश दिया. श्री शर्मा अपने निरीक्षण के क्रम में नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी गए जहां उन्होंने वेक्सिनेशन कार्य की जानकारी ली और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी दास को  वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. रंगरा पीएससी पहुंचकर वहां की विधि व्यवस्था और […]

राजपैलेस छापेमारी कांड में जमानत पर बाहर आये लड़के को लड़की के परिजनों ने  अनुमंडल कारा के गेट पर घेरा, परिजनों ने किया हंगामा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

लड़के पर शादी का दवाब बना रहे थे लड़की वाले, एक लड़का मौके से भाग गया तो दूसरे को पुलिस ने निकाला सुरक्षित नवगछिया – पिछले दिनों नवगछिया के मकंदपुर चौक स्थित राज पैलेस में पुलिस छापेमारी के बाद आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार किए गए दो लड़कों के जमानत पर रिहा होने के बाद लड़की के परिजनों ने अनुमंडल कारा गेट पर दोनों को बंधक बनाने का प्रयास किया. लेकिन जेल से निकलते ही एक लड़का स्कार्पियो पर बैठ कर भाग निकला तो दूसरे लड़के को लड़की के परिजनों ने घेर लिया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने उक्त लड़के को सुरक्षित बाहर निकाला और घर भेज दिया. लड़की के परिजनों का कहना है कि […]

नवगछिया : जगतपुर में लगाये गये 600 पौधा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के जगतपुर गांव में जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत करीब 600 पौधे लगाये गए. इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव कुमार, मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव, जेई अजीत कुमार, पीआरएस राजेश कुमार, राजेन्द्र मंडल भी मौजूद थे. इधर रंगरा प्रखंड के मदरौनी पंचायत में मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मिलकर संयुक्त रूप से पौधरोपण किया. मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने बताया कि योजना के तहत खाली जगहों, निजी भूमि, ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों के बगल में और तालाबों के किनारे पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. DESK 04

रेल मंडल कार्यालय मालदा की ओर से राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन || GS NEWS

उपलब्धिभारतशिक्षाBarun Kumar Babul0

मालदा, राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत रेल मंडल कार्यालय मालदा की ओर से राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर मालदा के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने शिरकत करजमालपुर निवासी श्रेष्ठ गुप्ता को लघु कविता लेखन व स्लोगन प्रतियोगिता में अव्वल आने पर पुरस्कृत किया। ये तीसरी बार है जब श्रेष्ठ को राज भाषा में सम्मानित किया गया । पीछले साल ही श्रेष्ठ ने क्षेत्रीय निंबध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।इस मौके पर मालदा मंडल के एडीआरएम सुजीत कुमार व राजभाषा प्रभारी इंद्रजीत रॉय उपस्थित थे।डीआरएम ने रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी में कामकाज करने के बनाए रखें साथ ही और स्थानीय कर्मचारियों को भी इस आदत को बनाए […]