Month: July 2022

ख़रीक के एक गाँव में लावारिस नवजात शिशु बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक – खरीक थाना क्षेत्र के एक गांव में झाड़ी में फेंका हुआ जिंदा नवजात शिशु मिला है. रात भर बच्चा बारिश में पढ़ा रहा. बच्चे की चीखने की आवाज किसी को सुनाई नहीं पड़ी. सुबह जब महिलाएं सब शौच जाने लगी तो झाड़ी में नवजात शिशु के सिसकने ने की आवाज सुनी.आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. झाड़ी से नवजात शिशु को निकाला.जिंदा लड़का हैं. ग्रामीणों ने आसपास खोजबीन करने लगा. घटना की सूचना खरीक पुलिस को दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन की. शिशु को बेहतर उपचार के लिए खरीद पीएचसी भेजा. बेहतर उपचार के लिए रुको मायागंज अस्पताल भेज दिया. शिशु अभी सुरक्षित बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन कर […]

टोला प्लाजा निर्माण के बीच आ रहे गुम्मा शाह मजार को हटाने को ले कई बिंदुओं पर चर्चा ,कमिटी के लोगों से एसडीओ व डीएसपी ने की बात ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बहुप्रतीक्षित एनएच 106 मिसिंग लिंक (30 किलोमीटर ) बिहपुर से फूलोत के बीच पुल सह सड़क का निर्माण बहुत तेजी से किया जा रहा हैं.इसी कड़ी में हरिओ गांव के समीप त्रिमुहान कोसी घाट और एन एच 31के बीच छह लेन टोल प्लाजा का निर्माण होगा।वही टोला प्लाजा निर्माण के बीच में  ही गुम्मा शाह अलेह हीरहमा का मजार आ रहा हैं.इस मजार को हटाने को लेकर एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल ,एसडीपीओ  दिलीप कुमार व प्रभारी सीओ रोहित कुमार और कमिटी के लोगों से  लंबी बातचीत हुई. कमिटी की ओर से कहा गया मजार अपने जगह से नही हटाया जा सकता हैं.मजार को यथावत अपने स्थान पर रखते हुये टोल प्लाजा और सड़क का निर्माण किया जाय.इस एसडीओ […]

उदयपुर के कन्हैया के हत्या को लेकर बिहपुर में रुद्र सेना का आक्रोश प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर रुद्र सेना  ने किया आक्रोश प्रदर्शन बिहपुर – शुक्रवार को  बिहपुर में  रुद्र सेना संगठन के द्वारा उदयपुर के कन्हैया हत्या मामले में दोषियों को अविलंब सजा दिलवाने के लिए आक्रोश रैली निकाला गई. वहीं बिहपुर रेलवे स्टेशन चौक पर गहलोत सरकार समेत उन दो अपराधियों के पुतले को जलाया गया . साथ ही साथ देशभक्ति नारों से गूंज उठा बिहपुर. रुद्र सेना संगठन के संस्थापक सौरभ कुमार चौधरी ने कहा की राजस्थान की कांग्रेस सरकार हिंदू विरोधी सरकार है .बहुत जल्द राजस्थान का भी महाराष्ट्र जैसी स्थिति होने वाली है , मैं भारत सरकार से निवेदन करता हुं की इन आतंकवादी प्रवृति के लोगो पर त्वरित करवाई करे एवं सजा दिलवाए.मौकेपर  संगठन के अध्यक्ष बिट्टू चौधरी , जिला […]

सम्पूर्ण क्रांति मंच के जिलाध्यक्ष बने विजय सिंह ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के बलहा निवासी विजय कुमार सिंह कुशवाहा को जेपी आंदोलनकारी संगठन सम्पूर्ण क्रांति मंच का जिलाध्यक्ष प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कांता सिंह व प्रधान महासचिव गगन कुमार सेठ गुप्ता ने मनोनीत किया. नवनियुक्त अध्यक्ष ने बताया कि साहेबगंज भागलपुर में जिला स्तरीय बैठक में जिलाध्यक्ष विजय सिंह कुशवाहा, जिला महासचिव मो समीद अली बना गया. इनके मनोनीत होने पर पैक्स अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार सिंह, शिक्षक रमेश कुमार, महेन्द्र सिंह कुशवाहा सहित अन्य लोग ने बधाई दी. उनके बनने से संगठन को और मजबूत किया जाएगा. DESK 04

नगर परिषद में वित्तीय साक्षरता जागरूकता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नगर परिषद नवगछिया के सभागार में शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. जिसमें आरबीआई पटना के पदाधिकारी ने नवगछिया में चल रही दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंकिंग प्रणाली की विस्तार से जानकारी दी. साथ ही बैंक से मिलने वाले विभिन लाभ के बारे में बताया गया. मौके पर नगर परिषद नवगछिया के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन, मुख्य अतिथि मोना कुमारी एलडीएम भागलपुर, एफएलसी के राजीव कुमार, राजेश कुमार उप लोकपाल आरबीआई पटना, एमडी सलृदीन आरबीआई पटना एवम मुनीर आरबीआई पटना मौजूद थे. इस आयोजन को सफल बनाने में नगर मिशन प्रबंधक संदीप कुमार, […]

ठाकुरजी कचहरी टोला में शुरू हुआ भीषण कटाव, कटाव के एकदम मुहाने पर ग्यारह घरों के लोगों ने हटाया समान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ग्रामीणों की मांग पर अधिकारियों ने शुरू कराया बचाव कार्य नवगछिया – नवगछिया के कदवा स्थित ठाकुर जी कचहरी टोला में कोसी नदी ने रौद्र रूप घारण कर लिया है. पिछले दो दिनों से जारी कटाव में ग्यारह घर कटाव के एकदम मुहाने पर आ गए हैं. सभी आठ परिवार अपने अपने घरों से सामानों को निकाल कर देर शाम तक सुरक्षित ठिकाने की तलाश में थे. जबकि ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर जल संसाधन विभाग ने स्थल पर कटाव निरोधी कार्य शुरू करवाया है. गांव के संजय सिंह, पप्पू सिंह, अमित सिंह, चंदन सिंह, बबलू सिंह, मकुन सिंह, जागो सिंह, प्रकाश सिंह, जागो सिंह, मिथलेश सिंह, कुमोद सिंह ने अपने अपने घरों से सामानों को निकाल कर सुरक्षित […]

सड़े पिल्लू वाले चावल से हुए दर्जनों बच्चे बीमार के दहशत से नहीं आए बच्चे स्कूल, रसोइया फ़रार, निलंबित प्रधानाध्यापक का चल रहा ईलाज, विद्यालय में गंदगी का अंबार || GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखंड के मध्य विद्यालय झल्लूदास टोला में दहशत के कारण बच्चों की उपस्थिति शुक्रवार को नगण्य था। मात्र 25से30 छात्र -छात्राएं विभिन्न कक्षाओं की शुक्रवार को उपस्थित थे। आठ में से छह शिक्षक -शिक्षिकाएं विद्यालय में उपस्थित थे।विद्यालय की सभी छह रसोईया बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रही।बडी संख्या में बच्चे विद्यालय से घूम कर वापस घर चले गये। बताते चलें कि गुरुवार को इस विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने के बाद दर्जनों बच्चे बीमार हो गये थे। सभी बीमार बच्चों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रंगरा चौक पर गुरुवार को किया गया तथा स्वस्थ होने पर सभी को स्वास्थ्य केन्द्र से छुट्टी कर घर भेज दिया गया।ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की व्यवस्था काफी […]

नवगछिया : बाबा बिसुराउत सेतु पर से पुलिस ने अज्ञात युवक का शव किया बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया थाना के बाबा बिसुराउत सेतु पर से पुलिस ने अज्ञात युवक शव बरामद किया। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम के पश्चात पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया हैं। मृतक के शरीर लाल रंग का गमछी व लाल रंग का गंजी पहने हुआ था। मृतक के पास तीन जोड़ी पुराना चप्पल था। दो लुग्गी था। पुलिस ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त था। निर्धारित समय के अंदर शव की पहचान नहीं हुई तो पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया जायेगा। DESK 04 B