Month: July 2022

ढोलबज्जा थाना चौक से महादलित टोला तक पानी जमा होने के कारण राहगीरों और छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना || GS NEWS

ढोलबज्जाबिहारDESK 04 B0

4 वर्षों से ढोलबज्जा थाना चौक से महादलित टोला तक वर्षा का पानी जमा होने के कारण राहगीरों और छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्ष 2016-17 में सांसद निधि से ढोलबज्जा के थाना चौक से महादलित टोला होते हुए गांधी चौक तक नाले का निर्माण करवाया गया था। लेकिन पानी की निकासी नहीं होने के कारण नाले का पानी सड़क पर ही जमा हो रहा है। नाले के पानी के साथ बारिश का पानी ढोलबज्जा बाजार से बहता हुआ महादलित टोला से थाना चौक तक सड़क पर जमा रहता है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी सड़क के दोनों किनारे ढोलबज्जा थाना, यूको बैंक, मध्य विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र सहित […]

नवगछिया प्रखंड के ठाकुरजी कचहरी टोला में कोसी नदी के भीषण कटाव में 7 लोगों का घर कोसी नदी में विलीन || GS NEWS

कोसीनवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड के ठाकुरजी कचहरी टोला में कोसी नदी के भीषण कटाव में सात लोगों का घर कोसी नदी में विलीन हो गया हैं। ब्रह्मदेव सिंह, पप्पु सिंह, मकुल सिंह, जागों सिंह, प्रकाश सिंह, प्रसादी सिंह, लालू सिंह, संजय सिंह का घर कोसी नदी में कट गया। दुखो सिंह, वकील सिंह, सुभाष सिंह, महेंद्र सिंह, अजय सिंह घर से समान निकाल कर घर तोड़ रहे हैं। दर्जनों लोगों का घर कटाव के मुहाने पर हैं। कटाव से भयभीत परिवार समान व अपने बच्चों को सुरक्षित जगह पहुंचा रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कटाव की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी व जिलापदाधिकारी को फोन पर दिया गया था। किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। यदि इसी तरह कटाव होता रहा […]

गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंडों के आधे दर्जन से भी अधिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंडों के आधे दर्जन से भी अधिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद रहने के कारण नौनिहालों को भूखे पेट ही शिक्षा ग्रहण करना पड रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय आजादनगर तिनटंगा करारी में ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने के बाद से ही प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर आसीन होने के विवाद के कारण विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने के कारण मध्याह्न भोजन बंद है। वही इस्माइलपुर प्रखंड मैं मध्यान भोजन आधे दर्जन विद्यालय में बंद है। जिसमें मध्य विद्यालय फुलकिया, प्राथमिक विद्यालय कमलाकुंड, प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया भिट्ठा, प्राथमिक विद्यालय हरदेव मंडल टोला, प्राथमिक विद्यालय डोमासी परबत्ता, प्राथमिक विद्यालय जफरूदास टोला, प्राथमिक विद्यालय पश्चिमी भिट्ठा व […]

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट का द्वितीय अंचल सम्मेलन आज जेपी कॉलेज नारायणपुर में || GS NEWS

नारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट का द्वितीय अंचल सम्मेलन आज जेपी कॉलेज नारायणपुर में होगा। संघ के भागलपुर जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में संघ के भागलपुर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, जिला महासचिव श्यामनंदन सिंह सहित मुख्य अतिथि नारायणपुर उपप्रमुख अशोक कुमार यादव,जेपी कॉलेज नारायणपुर प्राचार्य डॉक्टर राजवंश यादव, राष्ट्रीय परिषद सदस्य एसडीएफआई ब्रजराज चौधरी, जिला संयुक्त सचिव भागलपुर अनिल कुमार दीपक सहित कई पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन दो सत्र खुला सत्र और प्रतिनिधि सत्र में ग्यारह बजे से लेकर चार बजे तक होगा। DESK 04 B

डॉ रतन मंडल बने टीएनबी कॉलेज के इंग्लिश विभाग के नए हेड ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

टीएनबी कॉलेज में अंग्रेजी के प्रोफेसर डॉ रतन कुमार मंडल विभाग के नए हेड बनाये गए हैं। उन्हें महाविद्यालय में इंग्लिश विभाग के विभागाध्यक्ष का प्रभार दिया गया है।टीएनबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को इस बाबत पत्र जारी किया है।जारी पत्र में टीएनबी कॉलेज के प्रधानाचार्य ने डॉ रतन मंडल से अपेक्षा जताया है कि वे विभागीय क्लास रूटीन के अनुसार वर्ग संचालन कर पठन-पाठन को सुदृढ बनावें। अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के उपरांत वहां हेड का पद खाली था।डॉ रतन मंडल टीएनबी कॉलेज में इंग्लिश विभाग के सबसे सीनियर प्रोफेसर हैं। साथ ही डॉ मंडल वर्तमान में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर भी हैं।अंग्रेजी विभाग के नए हेड […]

श्रावणी मेला कि तैयारी को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने विभाग के तमाम अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक किये ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने विभाग एंव जिला के अधिकारियों के साथ कच्ची कांवडिया पथ एंव गंगा घाट का स्थल निरक्षण कर सभी अधिकारीयों. जल्द कार्य पुर्ण करने का निर्देश दिये भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कि तैयारी को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन, एडीएम राजेश झा,एसपी बाबुराम ने डाक बंगला के प्रागण मे विभाग के सभी अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक किये।बैठक के दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कच्ची कांवडिया पथ एंव गंगा घाट मे कांवडियों कि व्यवस्था को लेकर जानकारी लेते हुये।विभाग के सभी अधिकारियों को ससमय कार्य को पुर्ण करने लेने कि बात कही। साथ ही सीओ शंभुशरण राय,विडिओ मनोज कुमार मुर्मू को कच्ची कांवडिया पथ मे सभी दुकानदारों […]

मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही मौत ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर दुर्घटना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, ताजा मामला बायपास टी०ओ०पी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पिस्ता चौक का है, जहां जगदीशपुर तरफ से आ रही एक ट्रक ने बाइक सवार युवक गणपति शर्मा को टक्कर मार दिया जिससे उनका शरीर क्षतिग्रस्त होकर मौके पर ही दम तोड़ दिया , आपको बता दें कि या दुर्घटना पहली बार नहीं इससे पहले भी कई बार हो चुकी है मृतक युवक की पहचान गणपति शर्मा आनंद मार्ग कॉलोनी अलीगंज बताया जा रहा है, घटना की सूचना मिलते ही बायपास टी०ओ०पी थाना प्रभारी ओम प्रकाश अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। DESK 04

सृजन घोटाले के बाद अब बीएसएनल भागलपुर शाखा में बड़े घोटाले की गूंज ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

एक तरफ जहां बीएसएनएल कर्मचारी संघ एनएफटीई के जिला सचिव सुनील सिंह ने जीएम पर 8 करोड़ रूपये के गबन का आरोप लगाया है वही जीएम महेश कुमार ने कहा – यह आरोप निराधार है भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। बिहार के सबसे बड़े घोटाले सृजन घोटाले की जांच जहां सीबीआई कर रही है, जो अभी पूरी भी नहीं हुई है। वही एक और घोटाले की गूंज लगातार उठ रही है। बीएसएनएल कर्मचारी संघ एनएफटीई के जिला सचिव सुनील प्रसाद सिंह ने बीएसएनएल के जीएम महेश कुमार, उप मंडल अभियंता योजना सह स्टेट ऑफिसर एवं सतर्कता अधिकारी नवीन कुमार ठाकुर पर आठ करोड़ रुपए गबन का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि जीएम के द्वारा विभाग के स्क्रैप का घोटाला जहां […]

गंगापुर गांव मे गांव के दबंग अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर किसान के घर में किये ताबड़तोड़ फाईरिंग ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर में देरशाम गांव के दबंग अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर एक किसान के घर मे की ताबड़तोड़ फाईरिंग।वहीं किसान के परिवार गिता देवी, संगीता देवी ने बताया कि 30 जुलाई को देरशाम हमारे घर मे गांव के दबंग अपराधी विकास यादव,राकेश यादव,घनश्याम मंडल,जाहुल कुमार के साथ अन्य दस कि संख्या मे उनके सहयोगी थे।जो घर मे ताबड़तोड़ राईफल से फाईरिंग किये हैं। गांव के दबंग अपराधियों द्वारा दो लाख रुपये कि रंगदारी मांगी गई थी। नहीं देने पर गांव के दबंग अपराधियों ने हमारे घर मे राईफल से फाईरिंग किये हैं।जो घर सहित आसपास के घर के लोगों के दिवार पर राईफल कि गोलियां कि निशाना साफ दिखाई दे रहा हैं।साथ […]

डॉक्टर्स डे पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर के द्वारा मायागंज अस्पताल में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। सचमुच डॉक्टर को धरती का भगवान कहां जाना लाजमी है क्योंकि डॉक्टर ही लोगों की जान बचाते हैं ।आज 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे है ,आज के डॉक्टर्स डे पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर की ओर से मायागंज अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।आज के रक्तदान शिविर आयोजन के मुख्य अतिथि भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम थे। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के साथ साथ अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास एवं कई चिकित्सकों ने कार्यक्रम की शुरुआत में सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन कर किया ।बताते चलें कि आज के रक्तदान शिविर में भागलपुर के कई डॉक्टरों ने अपना रक्तदान किया । कई ऐसे चिकित्सक थे जो अपना 50 वा रक्तदान दिया। वही अस्पताल अधीक्षक […]