Month: July 2022

कृषि विभाग (आत्मा) कराएगी कला जत्था की टीम के जरिए फसलों में टपक सिंचाई को लेकर जागरूकता ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा किसान जागरूकता कार्यक्रम चौपाल के अंतर्गत भागलपुर जिला के सभी प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खरीफ फसल में टपस सिंचाई (आधुनिक सिंचाई )को लेकर एवं खेतों में पुआल ना जलाने को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया। भागलपुर कृषि विभाग की ओर से चार कला जत्था टीम को हरी झंडी दिखाकर 20 दिनों के लिए रवाना किया गया। बताते चलें कि एक कला जत्था टीम मे 8 कलाकार है। अंत्यज सेवा समिति के सारण द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम फसल के विस्तार व किसान को आर्थिक मजबूती कैसे प्रदान हो इस विषय को लेकर नाटक करते दिखे। कृषि विभाग बिहार पटना के द्वारा नुक्कड़ नाटक के प्रायोजक आत्मा भागलपुर हैं। […]

अब्जुगंज गंगा घाट मे स्नान के दौरान पांच लोग डुबे, ग्रामीणों ने तीन शव को बाहर निकाला दो शव कि तलाश जारी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। सुलतानगंज थाना क्षेत्र के अब्जुगंज गंगा घाट मे गांगा स्नान के दौरान पांच लोग डुबने कि घटना स्थानीय ग्रामीणों कि मतद से तीन लोगों का गांगा से शव को बाहर निकाला ।दो लोगों कि तलाश जारी।वहीं डुबे मृतक के परिजन सुनिल साह ने बताया कि घर के भाई अनिल कुमार एंव भाभी अनिता देवी ने बहला फुसला कर गंगा स्नान के लिए ले गया था।भाई एंव भाभी से जमीन विवाद चल रहा था। जो गंगा स्नान के लिए भाई एंव भाभी एंव घर के लोग मनोज साह,अमित कुमार, प्रकाश कुमार,अंकित कुमार,आकाश कुमार,अभीषेक सभी मिलकर हमारे परिवार ललित देवी ,बेटी सुप्रिया कुमारी को गंगा स्नान के लिए ले गए थे।जो गंगा मे अनिता देवी एंव सुप्रिया कुमारी को […]

मृत पुत्र को न्याय दिलाने के लिए पिता ने वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर को दिया आवेदन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर जिला में अपराधियों द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम लगातार देने की घटना सामने आते रहता है। वही एक मामला जोगसर थाना क्षेत्र से सामने आया था। जहां सौरव कुमार गोनर लाल लेन बूढ़ानाथ लॉज में अकेले रह रहा था। उक्त मृत के पिता अपने पैतृक गांव गया था। वही से अपने पुत्र को फोन लगाकर बात करना चाहा ।लेकिन पुत्र से बात नही हुई। वही उसी मकान में रह रही गुड़िया कुमारी को फोन से जब पूछा तो गुड़िया कुमारी ने तबियत खराब होने की बात बताई। वही जब मकान मालिक के पुत्र विजय यादव ने फोन कर बताया की आप यहां जल्दी आ जाएं ।आपके पुत्र को डॉक्टर तक भी ले जाने का लायक नही रहा […]

प्रशासन की लापरवाही के कारण मध्यान भोजन खाने से बच्चे बीमार हुए : अरुण यादव ||GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर,नवगछिया – युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत झल्लू दास दुर्गा मंदिर मध्य विद्यालय के लगभग दो दर्जन से अधिक स्कूली छात्र मध्यान भोजन (मिड डे मील) खाने से बीमार होने की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। श्री यादव ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि मध्यान भोजन के तहत स्कूली बच्चों को दिए जाने वाला भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं रहता है। अगर स्कूली बच्चों को शुद्ध भोजन मिलता तो आज बच्चे बीमार नहीं पड़ते। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। […]

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सिविल कोर्ट में एडीएम पर हुआ नालसी मुकदमा दायर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

.भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर, सिविल कोर्ट मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट में एडीएम राजेश झा राजा पर एक नालसी मुकदमा दायर किया गया‌ है,भागलपुर इशाकचक निवासी परिवादी अमरेन्द्र तिवारी द्वारा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता आलय बनर्जी के माध्यम से सीजीएम कोर्ट में एडीएम राजेश झा राजा,डाॅक्टर अजय कुमार सिंह,डॉक्टर अजय कुमार सिंह की पत्नी शिखा सिंह,डाॅक्टर विनोद जायसवाल,डाॅक्टर विनोद जायसवाल की पत्नी शिला जायसवाल सहित पांच लोगों को नालसी मुकदमा संख्या 1095/22 सीजीएम कोर्ट में अभियुक्त बनाया गया है, परिवादी के अधिवक्ता आलय बनर्जी ने कहा कि परिवादी का आरोप है कि जीरोमाइल बरारी एलआईसी के पीछे एक बड़े भुखंड को डाॅक्टर अजय कुमार सिंह एवं अन्य अभियुक्तगण के मिलीभगत से गलत दस्तावेज पेश कर वहीं एडीएम राजेश झा राजा ने अपने […]

9 चेन, 3 मंगलसूत्र , 18 पीस अंगूठी, 35 जोड़ी कान की बाली, 2 टीका,25 नोजपिन, 2 माला, लगभग 67 भर 40 लाख रुपए के आभूषण की चोरी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, निभाष मोदी भागलपुर में चोरी की बड़ी वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है। दरअसल जीरोमाइल थाना क्षेत्र के गंगा विहार कॉलोनी निवासी राजीव लोचन चौधरी के घर से चोरों ने 67 भर सोना ,6 किलो चांदी व दो लाख से ज्यादा नकद ले उड़े। करीब 40 लाख की चोरी बताई जा रही है। इस बीच पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। राजीव लोचन ने बताया कि वो 29 जून की रात वो नवगछिया के खरीक गए थे जहां उसे पड़ोस के लोगो से सुबह सूचना मिली की उनका घर खुला है जब देखा तो नीचे से ऊपर तक का ताला टूटा था। आलमारी खुला हुआ था जिसमें 67 भर सोना , 6 किलो […]

कोयला घाट की रहने वाली एमएड छात्रा का शव सबौर स्थित गंगा नदी में मिला, हत्या की आशंका ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला घाट की रहने वाली एमएड की छात्रा का शव सबौर स्थित गंगा घाट पर पानी से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने के बाद परिजन और पुलिस मामले में हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना की शव पानी में बहकर सबौर पहुंचा है. मिली जानकारी के अनुसार मृतका प्रेरणा रानी सबौर स्थित बीवी कालेज आफ एडुकेशन से एमएड की पढ़ाई कर रही थी. जिसका परीक्षा केंद्र डीपीएस कालेज था. उसका शव डीपीएस के पीछे गंगा तट पर लगाए गए कटावरोधी बोल्डर पर मिला है. शरीर के कई हिस्से पर जख्म के निशान मिलने की बात बताई जा रही है. परिजनों ने […]

5 एकड़ जमीन पर जालसाज भू- माफियाओं की नजर, सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों से मिलकर करते हैं फर्जी जमीनी कारोबार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

नकली जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, वंशावली,केवाला बनवाकर बन जाते हैं किसी के भी बेटे और बेच लेते हैं उनकी संपत्ति भागलपुर, निभाष मोदी भागलपुर।भ्रष्ट कानूनी तंत्र की मदद से जीवित औरत श्रुति उर्फ़ सुरती कुमारी राय का मृत्यु प्रमाण पत्र बना कर चातर के वर्तमान मुखिया तथा मतदाता सूची के अनुसार जानकी देवी का पुत्र खगड़िया जिला के आलौली प्रखंड के चातर ग्राम का निवासी गुरुदेव सिंह का पुत्र रणधीर सिंह एवं सच्चिदानंद सिंह बेच रहा है विशनपुर जीछो की जमीन और लगा रहा है भोले भाले लोगो को चूना। बताते चलें कि उपरोक्त व्यक्ति रणधीर सिंह तथा सच्चिदानंद सिंह पेशेवर जालसाज है, जिनके ऊपर 2010 से दर्जनों मुकदमे खगड़िया जिला के अंतर्गत विभिन्न थानों में दर्ज है। […]

प्लास्टिक का थैला लेकर आप आज से चले तो 500 रूपये का जुर्माना ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

शहर में प्लास्टिक की बिक्री रोकने को महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली, लोगों को इस से हो रहे नुकसान के बारे में भी दी जानकारी भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। शहर में प्लास्टिक की खरीद बिक्री पर शुक्रवार यानी आज से पूरी तरह रोक लागू हो गया, जिसके लिए निगम प्रशासन की ओर से डे – एनयूएलएम की 35 से ज्यादा महिलाओं की टीम ने वार्डबार जाकर जागरूकता रैली निकाली। वेंडरों को इसके इस्तेमाल नहीं करने को लेकर जानकारी दी और यूज करने पर जुर्माना व जेल का डर भी दिखाया। सिटी मैनेजर रमेश चंद्र वर्मा ने लोहिया पुल के नीचे प्लास्टिक के थोक विक्रेता से भीजा कर मिले और उसका कारोबार तत्काल बंद करने का निर्देश दिया। चेतावनी भी दी गई […]

प्रशासनिक उदासीनता के कारण बाढ़ और कटाव को अपनी नियति मान परेशान है कहाड़पुर के लोग ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। बाढ़ और कटाव भागलपुर की नियति मानी जाती है । गंगा किनारे रहने के कारण भागलपुर जिले के कई गांव गंगा और कोसी के कटाव के कारण लगातार कड़ाहते नजर नजर आते हैं | इस वर्ष समय से पूर्व कोसी नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जिसके कारण जिले के नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के कहारपुर में इस साल भी कोसी कहर बनकर लोगों के सामने मुसीबत खड़ी कर कर रही है। आलम यह है कि दर्जनों घर, स्वास्थ्य केंद्र , नल जल योजना की टंकी कोसी में समा चुकी है। अब विषहरी मंदिर के समीप धीरे-धीरे कोसी की धारा बढ़ रही है | जिसके बाद मंदिर के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। वही गांव […]