July 1, 2022
कहारपुर में और तीन घरों को कोसी ने निगला ,कई घर कटाव के मुहाने पर ||GS NEWS
नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04बिहपुर – प्रखंड के हरिओ पंचायत के कोसी पार गांव कहारपुर वार्ड नंबर 4 में कोसी की विनाशलीला जारी हैं. कोसी की मचलती धारा गांव को निगलने को बेताब नजर आ रही हैं.जो घर -आंगन बच्चों की किलकारी व हंसी -खुशी से गुंजायमान रहता था। वहां अब वीराना छा चुकी हैं. लोग अपने घरों को तोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह ,पंसस अंजू देवी ,प्रतिनिधि शिवशंकर दास व वार्ड सचिव रविशंकर यादव ने बताया की गुरुवार को जगदीश रविदास ,पिंटू रविदास और पंकज रविदास का कोसी में विलीन हो गया. अब कटाव के मुहाने पर स्व मंचन रविदास और मटरू रविदास का घर हैं. जो किसी भी समय कोसी समा सकता हैं।लोगों ने इन घरों […]