Month: July 2022

नवगछिया के रंगरा प्रखंड मध्य विद्यालय करारी तीनटंगा मिड डे मील खाने से 50 से 60 बच्चे गंभीर रूप से बीमार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा प्रखंड में सच्ची घटना आज घटी है करारी तिनतांगा मध्य विद्यालय में जहरीला खाना खिलाने से तकरीबन 50 से 60 बच्चे गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं। सभी बच्चों को स्थानीय क्लीनिक में इलाज के लिए लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे रंगरा समुदाय को उप स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया। लेकिन सरकार से सवाल करना चाहता हूं कि आप मीडिया को किसी भी स्कूल में खबर कवरेज करने से मना करते हैं लेकिन आज की घटना से यह पता चल रहा है कि क्या हाल है विद्यालय में किस तरह से शिक्षा से लेकर के मिड डे मील खिलाने में भी लापरवाही की जा रही है जिसके कारण 50 से 60 […]

नवगछिया : BJP नेता नें ASI द्वारा पांच सौ रुपये लेकर गाडी की चाभी देनें का लगाया आरोप || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर सिंघिया मकंदपुर चौक पर सैदपुर निवासी भाजपा नेता निलेश कुमार द्वारा अपना निजी मारुति कार लगाया था। मौके पर मौजूद गोपालपुर थाना के जमादार आर के सिंह द्वारा गलत जगह गाडी लगाने की बात कर कर पांच हजार रुपया बतौर जुर्माना मांगा गया। गाडी की चाभी छीन लिया। भाजपा नेता ने पूरे मामले की जानकारी गोपालपुर थानाध्यक्ष व सर्किल इंसपैक्टर को दिया गया। इसके बावजूद एएसआई द्वारा पांच सौ रुपये लेकर गाडी की चाभी दी गई। भाजपा नेता ने नवगछिया एसपी को पूरे मामले की लिखित जानकारी देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसपी ने सर्किल इंसपैक्टर से 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है। DESK 04

गोपालपुर पुलिस द्वारा अभिया में देशी शराब की भट्टी को किया ध्वस्त || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना अंतर्गत अभिया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुर पुलिस द्वारा देसी शराब बनाने की जानकारी मिलने पर छापेमारी कर भट्टी को ध्वस्त किया। गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिला था कि अभिया गांव के समीप कुछ बाहर के शराब माफिया के द्वारा देसी शराब तैयार किया जा रहा है। छापेमारी किया गया। 400 लीटर अर्द्धनिर्मित देशी शराब विनिष्ट किया। 25 लीटर देसी शराब वह दो आरोपित को गिरफ्तार किया। जिसमें भीमदास टोला निवासी विभीषण मंडल एवं रोहित कुमार को गिरफ्तार किया। देसी शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया। DESK 04

मध्य विद्यालय ध्रुवगंज के शिक्षक रामशोषित यादव को ग्रामीणों ने दी भावभीनी विदाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

विदाई सम्मान समारोह में सम्मानित शिक्षक खरीक प्रतिनिधि खरीक प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय ध्रुवगंज में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ दल्लू यादव ने किया वही कार्यक्रम का संचालन जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के उप प्रधान सचिव योगेश कुमार के द्वारा किया गया. ग्रामीणों और शिक्षकों ने सेवाकाल समापन होने पर राम शोषित कुमार यादव भावभीनी विदाई दी.विदाई सह सम्मान समारोह को कई वक्ताओं ने संबोधित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि राम शोषित बाबू एक सच्चे इंसान हैं जिन्होंने शिक्षक बनने के बाद समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया. शिक्षक ही वह सामाजिक प्राणी है जिसके बिना सामाजिक […]

लोकमानपुर और सिहकुंड में हो रहा है भीषण कटाव ||GS NEWS

DESK 040

लोकमानपुर में कटाव के मुहाने पर अंबेडकर चौपाल कोसी का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाकों में कटाव की रफ्तार तेज हो गयी है. कटाव की विभीषिका से जूझ रहे विस्थापित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन जीने को विवश है. कोसी नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी होने से सिहकुंड और लोकमानपुर में भीषण कटाव शुरू हो गया है. कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि अब लोगों को लगने लगा है कि अब उसका आशियाना नहीं बच सकता. कई लोग अपने अपने घरों को तोड़ कर खुद हटा रहे हैं. कोसी कटाव की विभीषिका से जूझ रहे लोग परेशान और त्रस्त है. ग्रामीणों का कहना है कि विपत्ति की इस घड़ी में हम लोगों का कोई सुध लेने वाला […]

विक्रमपुर में कालाजार से बचाव को किया दवा का छिड़काव ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर मध्य पंचायत के विक्रमपुर में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कालाजार से बचाव को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुरारी पोद्दार के नेतृत्व में दवाई का छिड़काव कराया गया. गांव में  16जून से छिड़काव कराया जा रहा था.जो अबतक 890 घरों में दवाई का  कराया जा चुका हैं. वही जिला से  डॉक्टर एलीजारासन एवं   डब्ल्यूएचओ के जोनल कॉर्डिनेटर भागलपुर ने छिड़काव का जायजा लिया और दिशा निर्देश भी दिये.इस मौके पर हेल्थ मेनेजर मनीष भट्ट ,बीसीएम मोहम्मद शमशाद आलम ,वेक्टर बोर्न डिजीज सुपरवाइजर संजीव कुमार ,ब्लॉक कॉर्डिनेटर सुमन्त कुमार आदि उपस्थित थे. DESK 04

कन्या मवि में जिप सदस्या का किया अभिनंदन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर –  गुरुवार को कन्या मध्य विद्यालय चकप्यारे में  प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक की अध्यक्षता में अभिनंदन समारोह आयोजित कर जिप स्थायी समितियों के शिक्षा समिति की अध्यक्ष बनने पर जिप सदस्या रेणु चौधरी को अंगवस्त्रम भेंट सम्मानित किया गया। वही गोप गुट के जिला सचिव श्यामनंदन सिंह,जितेंद्र कुमार चिंटू ,त्रिपुरारी चौधरी ने  शिक्षा समिति की स्थायी सदस्य बनने पर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार व समस्या निदान को गति मिलेगी। इस मौके पर विद्यालय के कई शिक्षक ,शिक्षिका व  बाल सांसद के बच्चे मौजूद थे. DESK 04

कहारपुर में और तीन घरों को कोसी ने निगला ,कई घर कटाव के मुहाने पर ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के हरिओ पंचायत के कोसी पार गांव कहारपुर वार्ड नंबर 4 में कोसी की विनाशलीला जारी हैं. कोसी की मचलती धारा गांव को निगलने को बेताब नजर आ रही हैं.जो घर -आंगन बच्चों की किलकारी व हंसी -खुशी से गुंजायमान रहता था। वहां अब वीराना छा चुकी हैं. लोग अपने घरों को तोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह ,पंसस अंजू देवी ,प्रतिनिधि शिवशंकर दास व वार्ड सचिव रविशंकर यादव ने बताया की गुरुवार को जगदीश रविदास ,पिंटू रविदास और पंकज रविदास का कोसी में विलीन हो गया. अब कटाव के मुहाने पर स्व मंचन रविदास और मटरू रविदास का घर हैं. जो किसी भी समय कोसी समा सकता हैं।लोगों ने इन घरों […]

मनहरपुर गांव से युवक का अपहरण, फिरौती ले कर छोड़ने का आरोप ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

एक चालक को ग्रामीणों ने दबोचा किया पुलिस के हवाले नारायणपुर – मनहरपुर गांव से मो मजरूल अली नाम के युवक का अपहरण कर फिरौती लेने के बाद उसे चार चक्का वाहन से उसके घर पर छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने चार चक्का वाहन को भी जब्त कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. जबकि अपहर्ताओं के चंगुल से छूटे युवक का इलाज नारायणपुर पीएचसी में कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. अपहरण की घटना को अंजाम देने में खगड़िया जिले के कुल्हड़िया निवासी मो इजराइल अली व अन्य का नाम सामने आ रहा है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को देर रात मो मजरूल अली का […]