Month: August 2022

मोटरसाइकिल चोरी मामले में एक गिरफ़्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक प्रतिनिधि मोटरसाइकिल चोरी मामले में खरीक पुलिस ने एक अन्य आरोपित मिर्जाफरी निवासी मो.करीम को गिरफ्तार कर लिया है.मालूम हो कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी मामले में पूर्व में दो आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. खरीक में भाकपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलनखरीक प्रतिनिधि खरीक प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर गणपति सभागार में गुरुवार को भाकपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई, बुलडोजर कार्रवाई,गरीबों का घर तोड़कर उसे बेघर करने, और किसान विरोधी नीतियों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया. इस अवसर पर प्रखंड और जिला स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. DESK 04

सावन के 22 वें दिन प्रतिपक्ष भाजपा नेता धर्मलाल कोशिक अपने सहयोगियों के साथ अजगैबीनाथ धाम से जल लेकर देवघर के लिये रवाना ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन.के 22 वें दिन छत्तीसगढ़ के प्रतिपक्ष भाजपा नेता धर्मलाल कोशिक अपने 18 सहयोगियों के साथ अजगैबीनाथ धाम के नमामि गंगे घाट पहुचकर बाबा भोलेनाथ कि पुजा अर्चना करते हुये बोल बम के नारे लगाते हुये वाहन से देवघर बैधनाथ के लिये रवाना हुये।इस दौरान छत्तीसगढ़ के प्रतिपक्ष भाजपा नेता धर्मलाल कोशिक ने. मिडिया को बताया कि प्रधानमंत्री के.द्वारा नमामि गंगे घाट बनने पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने के लिये केन्द्र सरकार से बातचीत करेगें।साथ ही गंगा घाटों पर सालों भर गंगा महाअरती हो इसके लिये बिहार सरकार से बातचीत करेंगे।जिससे गंगा सालों भर स्वच्छ एंव सुन्दर हो सके।इस दौरान छत्तीसगढ़ के प्रतिपक्ष भाजपा नेता […]

सुलतानगंज मे कड़ी सुरक्षा के बीच व्यापार मंडल का अध्यक्ष पद का मतगणना सम्पन्न ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर अरुण कुमार चौधरी 104 वोट से विजय घोषित भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में कडी सुरक्षाओ के बीच व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद का मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।वहीं निर्वाचन पदाधिकारी सह विडिओ मनोज कुमार मुर्मु ने बताया कि व्यपार मंडल का अध्यक्ष पद चुनाव शांतिपूर्ण कराया गया।साथ ही प्रखंड मुख्यालय शांतिपूर्ण तरह से व्यपार मंडल का मतगणना करा गया।जो व्यपार मंडल के अध्यक्ष पद पर दो दावेदार थे। जिसमें पहला व्यपार मंडल के अध्यक्ष पद पर अरुण चौधरी एंव दुसरा चनद्रशेखर साह थे। टोटल कुल मतदाता 423 थे।जिसमें कुल 182 मतदान हुये ।जो व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर अरुण चौधरी को कुल 139 मतदान प्राप्त किये।और चनद्रशेखर साह को 35 मतदान […]

विषहरी पूजा एवं मोहर्रम को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं शांति समिति की हुई बैठक ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 040

भागलपुर/मिभाष मोदी भागलपुर।विषहरी पूजा एवं मोहर्रम को लेकर शांति समिति एवं जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में एक बैठक रखी गई,दोनों पर्वों को शांति व सौहार्द के साथ मनाएं रखने के लिए यह बैठक रखी गई ।बताते चलें कि इस बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबूराम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, एसपी सिटी लॉयन ऑर्डर, डीएसपी ,एसडीएम ,एडीएम और जिले के कई पदाधिकारी मौजूद थे। शहरी क्षेत्र के थानेदार में बबरगंज थाना से सिकंदर कुमार, तिलकामांझी थाना से राजरतन , ललमटीया थाना से मिथिलेश कुमार, बरारी थाना से संजय सत्यार्थी , जोकसर थाना से अजय अजनबी, इसाकचक थाना से अशोक कुमार, जीरोमाइल थाना से कौशल भारती सहित कई थानों के […]

निगरानी की टीम ने जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर को अररिया से रंगे हाथों घूस लेते किया गिरफ्तार || GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत अररिया में एक आरसीसी पुलिया का निर्माण कराया गया था। इस आरसीसी पुलिया को तैयार करने में 31लाख रूपए की बजट थी ,जिसमें इंजिनियर को काम करने के एवज में 15 लाख रूपये पेमेंट कर दिया जा चुका था, बकाया 16 लाख रूपये पेमेंट की बात को लेकर उसने अपना कमीशन दो परसेंट मांगा, इसी दरमियान पैसा लेन देन के क्रम में निगरानी की टीम ने असिस्टेंट इंजीनियर हेमचंद्र लाल कर को. उसके आवास से 62 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया गया जबकि कनीय अभियंता फुलेश्वर रजक को 40 हजार रूपए घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया ।यह दोनों लोग ठेकेदार श्याम कुमार वर्मा के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण […]

पैसेंजर ट्रेन पर अजीबोगरीब घटना आई सामने, मिर्जाचौकी से साहिबगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पर नंदी बाबा थे सवार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। आपने ट्रेन में पैसेंजर को चढ़ते देखा होगा, मालगाड़ी में कई सामानों को जाते देखा होगा परंतु मिर्जाचौकी स्टेशन पर एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। बताते चलें कि लोकल पैसेंजर ट्रेन में नंदी बाबा को देखा गया।आज मिर्जाचौकी से साहिबगंज जाने के क्रम में मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर लोकल पैसेंजर ट्रेन में मिर्जाचौकी के कुछ अज्ञात लोगों द्वारा नंदी बाबा को ट्रेन में चढ़ा कर रस्सी से बांध दिया गया जब तक किसी की नजर इस पर पड़ती तब तक कुछ मनचले और नशे में धुत लोग नंदी बाबा को पैसेंजर ट्रेन में बांध कर फरार हो चुके थे। यह घटना सीधे तौर पर प्रशासन और आरपीएफ के जवान पर सवाल खड़ा कर रही है। मिर्जाचौकी […]

जमीन मामले में रास्ते को लेकर नापी के दौरान रामसर चौक पर दो लोगों में आपसी भिड़ंत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर में विगत 26 जुलाई को जमीन नापी के दौरान रामसर में दो लोगों में आपसी भिड़ंत हो गई जिसमें कन्हैया कुमार ने आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए भोला मंडल पर बहुत बड़ा खुलासे किए हैं , कन्हैया कुमार ने बताया कि वह अपने जमीन का नापी कराने गए थे लेकिन जमीन के नापी कराने वक्त भोला मंडल एवं उनके पुत्र ने मिलकर कन्हैया कुमार के पिता को जमकर मारपीट किया जिसके कारण कन्हैया कुमार के पिता विजय कुमार सिंह जी का भोला मंडल के द्वारा उस को गंभीर चोट एवं पैर टूट गया जिसके कारण वह मायागंज हॉस्पिटल में भरती है क्योंकि यह लोग कमजोर है । भोला मंडल एवं उनके पुत्र दबंग व्यक्ति हैं । भोला मंडल एवं […]

इस्माइलपुर प्रखंड के प्रवक्ता पंचायत में साफ सफाई का ध्यान रखने हेतु कई परिवारों को बांटी गई बाल्टिया ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी गांव को स्वच्छ रखने के लिए कीया जा रहा पहल भागलपुर।इस्माइलपुर प्रखंड परबत्ता पंचयात में बाल्टी बाटना प्रारंभ किया,परबत्ता पंचयात के सुपरवायजर शेखर कुमार ने बताया कि कई परिवार को दो दो प्लासिटक बाल्टी दे रहे है, जो कि सूखा कचरा अलग रखे जाएंगे, ओर दूसरी बाल्टी में गिला कचरा अलग रहे जायेगे,वही परबत्ता पंचयात के मुखिया वीना देवी का कहना है,कि हमारा परबत्ता पंचयात जहाँ तहा कूड़ा कचरा फेका जाता था लेकिन अब कचरा जहां तहां नहीँ फेके जायेगें।कचरा फेकने का जगह चुन लिया गया हैं, जो कचरा फेकने कि जगह जहान्वी चौक से जाने वाले इस्माईलपुर रिंग बांध के आस पास दी गई हैं, परबत्ता पंचयात में अब पूरी साफ सफाई पर ध्यान दिया जाएगा,वही अजय […]

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर का 5 अगस्त को मनाया जाएगा 13 वा स्थापना दिवस ||GS N3WS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह करेंगे भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यलय सबौर का 05 अगस्त को अपना 13 वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है । इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा किया जाएगा। वही विशिष्ठ अतिथि के रुप में कृषि विभाग के सचिव एन सरवण कुमार रहेंगे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति अरुण कुमार करेंगे। स्थापना के बीते 12 वर्षों में इस विश्वविद्यालय ने शिक्षा , शोध , प्रशिक्षण प्रसार एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में युगांतकारी उपलब्धियां दर्ज कराई है । स्थापना के दिन जहाँ इस विश्वविद्यलय के प्रशानिक नियंत्रण में मात्र चार महाविद्यालय थे वहीं आज राज्य सरकार के सहयोग एवं विश्वास से […]

धर्मवीर की जोड़ी चला बाबा दरबार,8 वर्ष पूर्व चेन्नई में दोनों की हुई थी दोस्ती ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।श्रावणी मेले के दौरान फिल्मों से इतर एक अलग धर्मवीर की जोड़ी कांवरिया श्रद्धालु दो दोस्त परस्पर एक-दूसरे की हौसला अफजाई करते अजगैबीनाथ धाम से गंगाजल उठाकर बाबा बैद्यनाथ धाम चल रहे हैं।इन दिनों मेला क्षेत्र अंतर्गत शिव भक्तों के यहां पहुंचने और बाबाधाम जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। मेले के दौरान एक से बढ़कर एक शिव भक्त देखने को मिल रहा है। बुधवार को दो दिव्यांग बम देखने को मिला,जो अपने पीठ पर जल पात्र में गंगाजल लिए अपने हाथों के बल बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर की ओर जा रहे थे। खगड़िया जिला के महेशखुट निवासी दिव्यांग विकास साह एवं भागलपुर जिले के बिहपुर निवासी जयप्रकाश कुमार दोनों धर्मवीर की जोड़ी बन चल रहे […]