Month: August 2022

पुरुष होकर महिला की तरह हैं हरकत और सजना सवरने का शौक, भागलपुर नवगछिया से अजीबोगरीब मामला ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

पैराफीलिया एक मानसिक बीमारी है। 14 वर्ष से लेकर किसी भी उम्र का व्यक्ति शिकार हो सकता है। भागलपुर जिले में एक वर्ष में करीब पांच ऐसे लोगों का इलाज किया या है जो हैं तो पुरुष लेकिन हरकत महिला की तरह करते हैं और महिलाओं की तरह सजते भी हैं। चिकित्सक के मुताबिक इस बीमारी को काउंसिलिंग और दवा के जरिए कम तो कर सकते हैं लेकिन बीमारी समाप्त नहीं कर सकते। हाल के दिनों में मानसिक रोग विशेषज्ञ डा पंकज मनस्वी ने कहा कि हाल ही में एक व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। जिसे शादी करने की इच्छा नहीं है। स्वजन उसे इस शिकायत पर लेकर आए कि बेटा लड़की के तरफ आकर्षित नहीं होता है। […]

सुलतानगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद का मतदान प्रारंभ ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थीत व्यापार मंडल कार्यालय मे सुबह से ही व्यपार मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव कडी सुरक्षाओ कि बिच जारी हैं।वहीं बताते चले कि व्यपार मंडल मे कुल मतदाता 423 हैं।जिसमें अध्यक्ष पद के दो दावेदार देखे जा रहे।मतदाताओं मे काफी उत्साह का माहौल देखी जा रही खबर लिखे जाने तक समय 11 बजे तक मे कुल मतदान 20 प्रतिशत हुये हैं। इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मु के द्वारा मतदान केंद्रों पर चुनाव करा रहे प्रचार्यडिंग ओफिसर अन्य अधिकारीयों को लगये गये हैं।साथ ही थानाध्यक्ष लाल बहादुर द्वारा मतदान केन्द्रों पर कडी सुरक्षाओ के बिच मतदान कराये जा रहे हैं।व्यपार मंडल का मतगणना चुनाव सम्पन्न होने के बाद प्रखंड […]

मानसून प्रवेश किए दिन बीत चुके हैं फिर भी गर्मी से राहत नहीं, किसान हलकान व परेशान || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जिलाधिकारी ने किसानों की राहत को लेकर कहा – जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगी भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।मानसून प्रवेश किए दिन बीत चुके हैं मानो कब गर्मी से राहत मिलेगी यह तो भगवान ही जाने। एक तरफ जहां मानसून प्रवेश करते ही किसानों में खुशहाली आ जाती है लेकिन इस बार ऐसी परिस्थितियां नहीं बन पाई है,पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष मानसून प्रवेश करने के बाद लगभग 20% बारिश ही हुई है,जिससे ना तो बिचड़ा रोपा जा सकता है और ना ही खेती की जा सकती है। कई जगहों पर किसानों के द्वारा पटबंद करके खेती कर रहे हैं तो कहीं खेत खलियान सूखे पड़े हुए हैं।मानो दृश्य देखकर यह लग रहा है इस वर्ष कहीं सुखार की संभाव […]

सुलतानगंज के तेघड़ा फौल के समिप ह्रदय गति रुक जाने के कारण एक डाक कांवडिया कि मौत ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के तेघड़ा फौल के समिप ह्रदय गति रुक जाने से एक डाक कांवड़िया की बुधवार को मौत हो गई। मृतक की पहचान खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के बड़ी मलिया गांव निवासी 35 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि डाक कांवरिया विजय अपने भाई संजय और भतीजा आशीष के साथ गंगाजल भरकर डाक कांवड़ देवघर जा. रहा था तभी कच्ची कांवरिया पथ पर तेघड़ा फौल के समीप उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई जहां स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना पाकर बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू सीओ शंभू शरण राय थाना […]

हरि कथा में बोली कथावाचिका : आंसू और आग का संगम थी मीराबाई, जिन्होंने न केवल भक्ति की पराकाष्ठा को छुआ अपितु संसार के समक्ष भी हैं ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सैदपुर दुर्गा मन्दिर, गोपालपुर, भागलपुर , दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम श्री हरि कथा के चौथे दिन सर्व श्री आशुतोष महाराज जी कि शिष्या साध्वी अमृता भारती जी ने मीराबाई जी की जीवन गाथा का वर्णन करते हुए कहा की आंसू और आग का संगम थी मीराबाई । मीराबाई जिन्होंने न केवल भक्ति की पराकाष्ठा को छुआ अपितु संसार के समक्ष है, प्रभु प्राप्ति के ऐसे सत्य को उजागर किया। जिससे मानव समाज अनभिज्ञ था। मीराबाई जी ने परंपराओं के नाम पर किए जाने वाले पशु बलि प्रथा का घोर विरोध किया । समाज ने मीराबाई जी का अनेकों प्रकार से विरोध किया, लेकिन परवाह किए बगैर आगे बढ़ती रही, जिस काल में मीराबाई जी ने […]

सेवा निवृत्त कनीय अभियंता से रुपयों का थैला लेकर उचक्का फरार ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर निवासी सेवा निवृत्त कनीय अभियंता दयानंद चौधरी से अपाची बाइक सवार अपराधी  रुपयों का थैला लेकर सरेशाम फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार श्री चौधरी नवगछिया स्थित बैंक की शाखा से सत्तर हजार रुपये निकाल कर अपने थैले में रख कर टोटो से अपने गाँव  सिंघिया मकंदपुर उतर कर टोटो वाले को किराया दे रहे थे कि. इसी बीच अपाची पर सवार अपराधी उक्त थैला लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पीडित कनीय  अभियंता ने गोपालपुर पुलिस को दिया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही छानबीन शुरु कर दिया गया है. जल्द ही अपराधी सलाखों के भीतर होगा. DESK 04

चोरी का बाइक सहित युवक गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

खरीक प्रतिनिधि मोटरसाइकिल चोरी मामले में खरीक पुलिस ने पूर्वी घरारी निवासी मोहम्मद खुर्शीद के पुत्र मोहम्मद साजिद को चोरी का मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है पुलिस गिरफ्तार युवक से खरीक थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से पूर्व में चोरी की गई मोटरसाइकिल ओं की बरामदगी के लिए सघन पूछताछ कर रही है. खरीक थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.चाय दुकान से विदेशी शराब बरामदखरीक प्रतिनिधि खरीक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नया टोला तेलघी में गुप्त सूचना के आधार पर तुलसीपुर निवासी चाय दुकानदार कृष्णा शर्मा की दुकान में छापेमारी की छापामारी के दौरान चाय दुकान से 750ml का विदेशी शराब रॉयल व्हिस्की बरामद किया. […]

नवगछिया बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती हेतु छापेमारी 30 किलो कैरी बैग (पन्नी) जब्त || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन, के नेतृत्व में कार्यालय कर्मियों के साथ नवगछिया बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती हेतु छापेमारी की गई, जिसमें लगभग 30 किलो कैरी बैग (पन्नी) जब्त किया गया। साथ ही व्यापारिक व्यवहार करने के विरूद्ध तीन किराना दुकानों सरयुग साह, रमेश खेमका एवं सजन चौधरी  दुकानदारों से कुल 11500 / ग्यारह हजार पाँच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया वही कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर लगातार नवगछिया बाजार में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है साथी छापेमारी कर प्लास्टिक यूज कर रहे दुकानों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है उन्होंने कहा कि लगातार छापेमारी जारी रहेगी। DESK 04

रामनगर सोनवर्षा स्वास्थ्य उपकेंद्र को सात दिनों के अंदर करें अतिक्रमण मुक्त -एसडीसी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर –  बुधवार को सीनियर डिप्टी कलेक्टर (एसडीसी) शैलेंद्र सिंह ने रामनगर सोनवर्षा स्वास्थ्य उपकेंद्र का जायजा लिया।इस दौरान बिहपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुरारी पोद्दार,हेल्थ मेनेजर मनीष भट्ट ,बीसीएम शमशाद आलम ,सीएचओ बॉबी और सुशील कुमार भी मौजूद थे. रामनगर सोनवर्षा स्वास्थ्य उपकेंद्र 2012 में बनाकर तैयार हुआ है. लेकिन अभी तक भवन निर्माण विभाग द्वारा बिहपुर सीएचसी को हस्तगतनही कराया जा सका है. भवन निर्माण के  समय से ही जमीन दाता के एक भाई के द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है. यहां कोई स्वास्थ्य संबंधी गतिविधिनही हुआ है. वहीं एसडीसी ने अतिक्रमणकारी को सात दिनों के अंदर स्वास्थ्य उपकेंद्र को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया है. नही खाली करने […]