Month: August 2022

ट्रेन के धक्के से 30 वर्षीय युवक की मौत ,रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लिया ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – कटिहार-बरौनी रेलखंड पर झंडापुर पूर्वी केवीन एवं बगडी रेल पुल के बीच डाउन ट्रेक पर एक अज्ञात ट्रेन से धक्का लगने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई.मृतक युवक की पहचान मनोज यादव (30 वर्ष ) भटपूरा जिला सहरसा के रूप में हुआ.युवक अपने ससुराल झंडापुर पुरव पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी महेंद्र यादव के घर दो दिन पहले आया था.मृतक युवक के. साला कुंदन यादव ने बताया जीजा शौच के लिये निकले थे और ट्रेन के चपेट में आ गये.वहीं जैसे युवक की मौत की सूचना पत्नी पूजा देवी को मिली. वह दहाड़ मार कर रोने लगी.युवक को दो पुत्र सूरज कुमार व नीरज कुमार एवं एक तीन साल की बेटी लक्ष्मी कुमारी है।इधर […]

मुहर्रम में पुलिस की शरारती तत्वों पर रहेगी पैनी नजर ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर थाने में हुई शांति समिति की बैठक बिहपुर – बुधवार को   मुहर्रम को लेकर  बिहपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया.बैठक में पीएसआई आशुतोष कुमार  व उमाशंकर भी मौजूद थे। बैठक मौजूद  अखाड़े के खलीफाओं ने अपनी -अपनी बात एवं समस्याओं को रखा .जिस पर उनको कहा गया मुहर्रम के पहले सभी समस्यायों को निपटा दिया जायेगा.वहीं थानाध्यक्ष ने कहा की मुहर्रम शांति एवं भाईचारे के साथ मनायेंगे. मुहर्रम में डीजे नही बजेगा ,शस्त्र प्रदर्शन नही होगा  एवं मुंह में किरासन तेल लेकर खेल करने वाले अखाड़ा को चिन्हित किया जायेगा.मुहर्रम में शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. वहीं शराब पीकर हंगामा […]

बगजान कोसी तटबंध का डीएम ने लिया जायजा ,दिये निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

कोसी पर पुल निर्माण कर रही एफकॉनस कंपनी के पदाधिकारीयों से ली जानकारी  बिहपुर-  बुधवार को भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बगजान कोसी तटबंध का जायजा लिया।इस दौरान बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार एवं एसडीओ धीरेन्द्र कुमार से कोसी में बाढ़ को विस्तृतजानकारी लिया और बाढ़ से बचाव को दिशा निर्देश भी दिये  और किसी भी खतरे से निपटने को लेकर तैयार रहने को कहा.इस मौके पर एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल ,बीडीओ सतीश कुमार , जेई घनश्याम कुमार और संवेदक सुधेस कुमार भी मौजूद थे.हालांकि दो दिनों से कोसी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है.इससे पूर्व डीएम श्री सेन ने हरिओ के त्रिमुहान कोसी घाट से कोसी पर बन रहे पुल व […]

दो दिनों से रायपुर नलकूप खराब, किसान परेशान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के रायपुर नलकूप दो दिनों से खराब रहने से किसान परेशान है. बुधवार को किसान की शिकायत पर बीडीओ हरीमोहन कुमार और कृषि विभाग के कर्मी के साथ नलकूप पर पहुंचे. वहाँ पर से किसान के सामने पीएचईडी व विभाग के जेई से बात कर जल्द ठीक करने को कहा. किसान पूर्व मुखिया उमाकांत शर्मा, ब्रह्मदेव शर्मा ने बताया कि धान की रोपनी में परेशानी हो रहा है.बीडीओ हरिमोहन कुमार ने  कहा कि धान पटवन में किसान को प्रति एकङ छः सौ रूपया अनुदान 29 जुलाई से  मिलेगा. मौके पर कृषि समन्वयक वरूण कुमार, अरूण कुमार, कृषि सलाहकार कमल किशोर सहित अन्य लोग मौजूद थे. वहां से लौटने पर नगरपारा उत्तर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पोखरी टोला […]

अर्जुन कॉलेज को बैचलर ऑफ फार्मेसी की मान्यता मिली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली, स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार एवं आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के द्वारा गठित संयुक्त जांच टीम के द्वारा महाविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण 6 जून 2022 को किया गया.  उनके द्वारा समर्पित नियमानुकूल जांच रिपोर्ट के आधार पर अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, नवगछिया को बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स में 100 सीट के लिए इस सत्र से नामांकन हेतु आदेश पारित किया गया है. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति एस एन गुहा के आदेशानुसार कुलानुशासक डॉ एन के सिंह ने इस संदर्भ में कलअध्यादेश जारी किया. महाविद्यालय में 3 वर्षों से डिप्लोमा इन फार्मेसी की पढ़ाई हो रही है. अर्जुन कॉलेज की अध्यक्ष नीलम देवी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी. DESK […]

गंगा के जलस्तर वृद्धि के साथ धसान जारी,झल्लु दास टोला में ||GS NEWS

गंगानवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नही रुक रहा है कटाव रंगरा प्रखंड के झल्लू दास टोला में गंग गंगा नदी के दबाव के साथ कटाव जारी है .लगातार कटाव हो जाने से  घरों के करीब गंगा नदी के पहुंच जाने से लोगों में अपना घर कटने का भय समाने लगा है. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण दबाव बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण सुबोध कुमार, श्याम कुमार रविदास ,फूचो महलदार आदि लोगों ने बताया कि फलड फाइटिंग में सिर्फ बास गिराया जा रहा है इससे कटाव किसी भी तरह से नहीं रुक रहा है.कटाव पर काबू पाने के लिये ठोस व कारगर कार्य करवाने से ही कटाव रुकेगा. अगर इसी तरह से कटाव होते रहेगा तो  पूरा गांव नदी में समा […]

सुनील बने जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जनता दल यूनाइटेड बिहार किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामबालक सिंह ने गौरीपुर निवासी सुनील चौधरी को संगठन के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठता और समर्पण को देखते हुए जदयू किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनीत किया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि इससे पूर्व सुनील चौधरी बिहपुर के प्रखंड अध्यक्ष थे और अभी नवगछिया जदयू के जिला कमेटी के सदस्य थे . वहीं सुनील चौधरी ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदेश्वरी सिंह निषाद, बिहपुर विधानसभा के राज्य परिषद सदस्य बुलंजी चौधरी, जिला महासचिव शिवशंकर चौधरी, प्रिंस पटेल,शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार […]