Month: August 2022

सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे श्रावणी मेला के अंतिम सोमवार को लेकर बुधवार को सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मेला क्षेत्र का लिया जायजा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे श्रावणी मेला के अंतिम सोमवारी को लेकर बुधवार को सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अजगैबीनाथ धाम पहुचे।इस दौरान सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात,थानाध्यक्ष लाल बहादुर,कोतवाली थानाध्यक्ष सह मेला प्रभारी रामप्रित कुमार मेला क्षेत्र का जायजा लेते हुये अजगैबीनाथ मंदिर मे पुजा अर्चना किये।साथ ही श्रावणी मेला के अंतिम सोमवार को देखते हुये बुधवार को एसडीआरएफ टिम के साथ बोटिंग से अजगैबीनाथ गंगा घाट सहित नमामि गंगे घाट का निरक्षण कर जायजा लिये गये। इस दौरान सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मिडिया को बताया कि श्रावणी मेला का अंतिम सोमवार को देखते हुये अजगैबीनाथ गंगा घाट सहित नमामि गंगे घाट का निरक्षण करते हुये जायजा लिये गये हैं । कांवडियों […]

बिना नापी के जोर-जबरदस्ती दूसरे रैयतों के जमीन पर दिया दिवाल, मामला गोराडीह थाना क्षेत्र का ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी आए दिन जमीनी विवाद का मामला सामने आता रहता है, जमीनी विवाद को लेकर फिर एक बार दो पक्षों के बीच जमकर झड़प होते दिखा, ताजा मामला गोराडीह थाना क्षेत्र का है। भागलपुर जिले में इन दिनों भुमिविवाद का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है। गोराडीह थाना क्षेत्र के बिरनौद गांव से भुमि विवाद की एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें पीड़ीता गायत्री देवी पति स्व रामदेव सिंह ने उसी के पड़ोसी अशोक मंडल पिता स्व आनंदी मंडल पर यह आरोप लगा रही है कि उक्त सख्स ने बिना नापी किए मेरे जमीन पर दिवाल दे दिया। वह कहती है कि जब से मेरे पति की मृत्यु हुई है तब से गांव के दबंगों द्वारा मेरे […]

तिनटंगा करारी पंचायत में देर रात लगी भीसन आग, आग लगने से घर जल कर हुआ राख, लाखों की संपत्ति व नगद हुआ जलकर खाक ||GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर जिला के गोपालपुर प्रखंड के तिनटंगा करारी पंचायत में देर रात्रि 12 बजे आग लग गया था ।जिसमे 4 परिवारों का घर जल कर राख हो गया है।वही पीड़ित दिनेश पासवान पिता स्वर्गीय मुन्नी पासवान ,योगेश कुमार पासवान,लवकुश कुमार पासवान और मुकेश कुमार का घर जलने की बात बताई गई है।वही उक्त पीड़ितो ने बताया की रात्रि करीब 12 बजे घर में सभी लोग सो रहे थे। की अचानक घर में धुआं होने लगा आनन फानन में सोए सभी लोग किसी तरह अपना जान बचा कर बाहर निकले तभी आग की लपटे इतनी तेज हो गईं की घर से एक भी समान नहीं निकल पाए और सारा सामान जलकर राख हो गया । वही घर का छत […]

बिहार के पूर्णिया जिला के एक साथ तीन भाई बने कलयुग के श्रवण कुमार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।पूर्णिया जिला के नया टोला रिकाबगंज के तीनभाई अपनी 82 वर्षीय मां मीरा देवी और 85 वर्षीय पिता नाथू यादव को कावड़ में बिठाकर सुल्तानगंज से पैदल देवघर रवाना हुए ।तीनों भाइयों के सहयोग के लिए इनके बहनोई और साथ में परिवार के लोग भी चल रहे हैं । श्रवण कुमार ने बताया कि माता पिता के आशीर्वाद से हम तीनों भाइयों में कभी वैचारिक मतभेद नहीं हुआ है हम यह संदेश देना चाहते हैं कि सबसे धनी व्यक्ति वही है जिन पर माता-पिता का आशीर्वाद हो उसी परिवार में एकता और सुखी नजर आती है। हम आपको बता देंगे पिछले दिनों भी ऐसे ही एक श्रवण कुमार सुल्तानगंज से देवघर अपने पिता और माता को अपने कावड़ […]

108 फीट के कावड़ के साथ 108 कावड़िया एक साथ जल भरकर बैद्यनाथ धाम के लिए हुए रवाना ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरियों का जो उसे देखते ही बनता है, कई कांवरिया कई तरह के कावर की सजावट कर अजगैबीनाथ से देवनगरी बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना होते हैं उसी क्रम में आज इस साल सबसे लंबा 108 फीट का कावड़ लेकर पटना के कावड़िया का जत्था सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा धाम रवाना हुआ। इस जत्थे में 108 कावड़िया भी हैं। यह दल एकता का संदेश दे रहा है। पटना के कंकड़बाग स्थित योगी वीर शिव मंदिर से यह कावड़िया का जत्था सुल्तानगंज पहुंचा। भक्तों ने कहा कि लोग एक कावड़ लेकर जाते हैं लेकिन हम लोग 108 फीट का कावड़ लेकर यह संदेश दे रहे हैं कि एकता में ही बल है। […]

आसरा संस्थान के द्वारा बालिकाओं को मार्शल आर्ट के जरिए दी गई आत्मरक्षा प्रशिक्षण की ट्रेनिंग ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर आसरा संस्थान के द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण की ओर से रामजन कन्या मध्य विद्यालय नया बाजार भागलपुर की बालिका को अपनी आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग 7 दिनों से दिया जा रहा था आज उस कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के दौरान 7 दिनों तक बालिकाओं को जो प्रशिक्षण दिया गया था उसके प्रस्तुति दी गई और अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष लव चंद कोठारी ने कहा कि इस कार्यक्रम को कराने का मुख्य उद्देश्य है बालिकाओं में आत्म रक्षा के लिए हुनर आए जिससे वह अपनी हिफाजत खुद कर सके। वही कार्यक्रम के संयोजक विनय जया […]