Month: August 2022

सोनबर्षा मेंं नागपंचमी के मेले मेंं उमड़ा आस्था का सैलाब ,भक्तों ने चढ़ाये 19 चांदी के कलश ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार  को नागपंचमी के अवसर पर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनबर्षा बड़ी भगवती स्थान मेंं पूजा अर्चना को आस्था का सैलाब उमड़ा.इस दौरान बड़ी संख्या में  महिला व पुरुष श्रधालुओं ने बिषहरी मां की पूजा किया.यह मेल देर शाम तक चलता रहा।लोगों को इस मंदिर से बहुत ही आस्था जुड़ा हुआ है.भगवती स्थान के पंडित राधाकांत झा बताते हैं की किसी भी प्रकार के सांप के काटे जाने पर मां का निर पिला देने मात्र से ही बीमार ठीक हो जाता है। वहीं मंदिर कमिटी के अध्यक्ष जगदीश ईश्वर व सचिव जीवन चौधरी ने बताया की नागपंचमी पर 311बकरे की बलि  ,405  फूलाइस ,45 मुंडन संस्कार एवं 19 चांदी का कलश माता को चढ़ाया गया.वहीं मेले […]

विज्ञान सप्ताह का किया गया आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया –  मंगलवार को गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर राजेंद्र कॉलोनी में डॉ प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती पर विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया. विज्ञान सप्ताह 25 अगस्त से नियमित चल कर दो अगस्त को संपन्न हुआ. आज के कार्यक्रम में तुलसीपुर सरस्वती शिशु मंदिर के संरक्षक शिव निवास जी स्थानीय विद्यालय के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार एवं प्रधानाचार्य लालबाबू राय जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम शुभारंभ किया गया. विज्ञान सप्ताह पर विज्ञान की आचार्य श्रीमती स्मृति कुमारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों को शिशु वर्ग से ही विज्ञान की प्रायोगिक शिक्षा जरूरी है. तत्पश्चात आचार्य चंद्रकांत झा ने अपनी सभ्यता संस्कृति के आरंभ से ही विज्ञान को सर्वोपरि माना. बहन […]

शिक्षक की समस्याओं का जल्द होगा समाधान : डॉ. चंदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अनुमंडल सचिव नवगछिया डॉ कुमार चंदन के नेतृत्व में नवनियुक्त प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार से मिला. शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराया गया. जिसमें राजकीय संत विनोवा विद्यालय के शिक्षक सियाराम जायसवाल को ढाई सालों से वेतन न मिलना. जयरामपुर हाई स्कूल के दो एवं अनुमंडल स्तर पर  शिक्षकों का ट्रेंड वेतन का सत्यापन न होना. पुनरक्षित वेतन जिसमें मिलिड स्कूल के शिक्षकों को हाईस्कूल में अपग्रेड होने पर वेतन निर्धारण आदि समस्यों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आश्वासन दिया एवं सम्बंधित संचिका प्रभारी जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा. डॉ. चंदन ने कहा कि अब नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के […]

मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया थाना में मंगलवार को मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया. बैठक का नेतृत्व थाना अध्यक्ष भरत भूषण ने किया. जिसमें थाना अध्यक्ष ने कहा की बैठक में सभी सदस्यों को निर्देशित किया गया है की पहलाम और ताजिया जुलूस में शराब बंदी कानून को देखते हुए, जुलूस में कोई भी लोग शराब पीकर नहीं घुसेंगे, उन्होंने बताया की जुलूस में. डीजे पर प्रतिबंध रहेगा, नवगछिया थाना क्षेत्र में कुल 10 जगहों पर यह मोहर्रम पर्व मनाया जाएगा. सभी जगहों पर सुरक्षा का पुख्ता व्यवास्था किया गया है. इस अवसर पर नवगछिया थाना अध्यक्ष भरत भूषण एसआई मकबूल अहमद, वार्ड पार्षद मुन्ना भगत, नागेश्वर कुमार, फिरोज आलम, मोहम्मद शाहजहां, मोहम्मद फैयाज राणा, फिरोज […]

इस्माइलपुर में नवनिर्मित बांध पर कीचड़ से वाहन चालकों और आमलोगों को हो रही है परेशानी ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर प्रखंड में बरसात के नवनिर्मित बांध पर कीचड़ से इनदिनों वाहन चालक और आमलोग काफी परेशान हैं. वाहन बांध पर ही बुरी तरह से फंस जा रहा है, जिसे ट्रेक्टर के सहारे गन्तव्य तक पहुंचना पड़ता है तो दूसरी तरफ बांध पर इनदिनों पैदल चलना भी मुश्किल है. समस्या के मद्देनजर इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी से मिल कर बांध को चलने लायक बनवाने की मांग की है. श्री मंडल ने कहा कि बांध निर्माण से पहले यहां पर सड़क थी, अब बांध की लोगों का मुख्य रास्ता है. जिलापार्षद ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया है. DESK 04