Month: August 2022

विस्थापित परचाधारी लोगों ने की सीलिंग की जमीन पर की दखल दिलाने की मांग ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर पश्चिम भिट्ठा के विस्थापित पर्चा धारियों ने पर्चा की जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी से की है. ग्रामीण लोगों में जुल्मी डोम, विनोद डोम, लड्डू डोम, ललन कुमार, मिथुन मलिक, सुबोध डोम समेत अन्य लोगों ने कहा कि उनलोगों को सीलिंग में मिली पर्चे की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया है. जिसके कारण वे लोग मध्य विद्यालय की जमीन पर और बांध पर रहने को मजबूर हैं और सभी प्रकार की सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं. पर्चा धारियों ने जल्द से जल्द जमीन पर दखल दिलाने की मांग अनुमंडल पदाधिकारी से की है. DESK 04

रंगरा के झल्लुदास टोला एवं ज्ञानीदास टोला में गंगा नदी के भीषण कटाव होने से ग्रामीणों में दहशत || GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के झल्लुदास टोला एवं ज्ञानीदास टोला में गंगा नदी के भीषण कटाव होने से ग्रामीणों में दहशत हैं। ग्रामीण सुदामा दास, मुकेश दास, गंगा दास, सुनील दास, त्रिवेणी दास बताते हैं कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से काफी तेजी से कटाव हो रहा हैं। पिछले वर्ष भी इसी तरह कटाव हुआ था। कटाव में 50 से अधिक घर कटकर कोसी नदी में समा गया था। पंचायत के मुखिया गणेशी मंडल कहते हैं कि यहां पर जिस तरह से कटाव रोधी कार्य हुआ है। उससे गांव बचने की उम्मीद नहीं है। फलड फाइटिंग कार्य में भारी अनियमितता है।हम लोगों ने यहां पर सांसद, विधायक एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं विभाग के इंजीनियर से कई बार […]

नवगछिया में गंगा व कोसी नदी में लगातार वृद्धि से तटवर्त्ती गांव के लोगों में दहशत में || GS NEWS

गंगानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया में गंगा व कोसी नदी में लगातार वृद्धि से तटवर्त्ती गांव के लोगों में दहशत में हैं। गंगा एवं कोसी के जलस्तर में वृद्धि को लेकर कटिहार के मुख्य अभियंता, भागलपुर के अधीक्षण अभियंता ने अपने कनीय अभियंताओं के साथ तटबंध का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह छह बजे गंगा नदी का जलस्तर स्पर संख्या सात पर 30.26 मीटर राघोपुर में 30.54 मीटर है। जबकि न्यूनतम जलस्तर 24.00 मीटर और अधिकतम जलस्तर राघोपुर 34.85 एवं इस्माइलपुर -बिंद टोली के स्पर संख्या सात पर 33.50 मीटर है। कोसी नदी मैं मदरौनी में मंगलवार की सुबह छह बजे29.80 मीटर है। नेपाल के तराई क्षेत्र में अधिक वर्षा होने के कारण बैराज से भी अधिक पानी छोड़ने के […]

खाया पिया अंग लगेगा, दान किया संग चलेगा, बाकी बचा जंग लगेगा || GS NEWS

गोपालपुरबिहारDESK 04 B0

गोपालपुर के सैदपुर दुर्गा मंदिर में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के द्वारा चल रहे पांच दिवसीय श्री हरि कथा के तृतीय दिवस के दिन सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी अमृता भारती जी ने कहा कि जब जब मानव मायापति को भूलकर माया में लिप्त हो जाता है तब तब प्रभु माया में लिप्त ऐसे मानव को जगाने के लिए अनेकों लीलाएं करते हैं एक बार लीलाधारी ने ऐसे ही लीला भक्त नरसी के जीवन में की जब नरसी माया में उलझ गया तब प्रभु ने जीवन की सत्यता का बोध कराने और संसारिक कुचक्रों से मुक्त कराने के लिए उसके जीवन में एक अद्भुत लीला रची , प्रभु ने अपना रूप बदलकर भक्त नरसी के घर में […]

पुलिस की तत्परता से अपराधियों में बन रहा भय का माहौल, कई कांडों के अभियुक्त कुख्यात अपराधी ब्रजेश यादव को शाहाबाद से पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

तीन थानों के कुख्यात अपराधी को डीएसपी डॉ.गौरव कुमार के नेतृत्व एक टिम गठित कर किया गिरफ्तार भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। पुलिस की तत्परता से कई कांडों के अभियुक्त ब्रजेश कुमार यादव को शाहाबाद से गिरफ्तार कर लिया है, इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और अपराधीखेमा मैं भूचाल सा आ गया है सारे अपराधी डरे व सहमे हुए हैं। सुलतानगंज थाना पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी हैं। तीन थानों के चार हत्याकांड सहित अन्य मामलों के कुख्यात अपराधी ब्रजेश कुमार यादव को डीएसपी डॉ.गौरव कुमार के नेतृत्व मे सुलतानगंज थानाध्यक्ष लाल बहादुर के सहयोग से डीआईयू कि एक टिम गठित करते हुये. हत्याकांड के कुख्यात अपराधी ब्रजेश कुमार यादव को शहाबाद के घर से गिरफ्तार किया हैं।वहीं […]

स्थाई कुलपति की मांग को लेकर राजभवन और सरकार के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की मांग को लेकर एवं विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार अराजकता के खिलाफ भागलपुर जिले के विभिन्न कॉलेज कैंपस में हस्तलिखित पोस्टर चिपकाए गए।छात्र हाथों में पोस्टर लेकर राजभवन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। सर्वप्रथम मारवाड़ी कॉलेज में इसकी शुरुआत की गई इसके बाद टीएनबी, बीएन कॉलेज सहित नौगछिया के विभिन्न कॉलेजों में भी कॉलेज के कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर लगाए गए। टीएनबी कॉलेज में. उपाध्यक्ष दिलीप कुमार,गौतम साहु,पल्लवी भरती,मारवाड़ी कॉलेज में कॉलेज अध्यक्ष सुंदरम सिंह,उपाध्यक्ष सत्यम झा, बीएन कॉलेज में कौशल कुमार,अफसाना खातून सहित अन्य मौजूद रहे।विश्विद्यालय संयोजक आशुतोष तोमर ने बताया कि अब ये स्पष्ट हो चुका है की राजभवन और सरकार के उदासीन रवैए के कारण ही […]

जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर अब शहर के बच्चों के मोटापा पर लगाएगा रोक, दिया जाएगा मुफ्त में थेरेपी और आवश्यक दिशा निर्देश ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।जीवन जागृति सोसाइटी भागलपुर के द्वारा आज एक बैठक में जन सरोकार से जुड़े कई मुद्दों को लेकर कुछ अहम फैसला लिया गया ।बताते चलें कि जीवन जागृति सोसायटी आए दिन जन सरोकार से जुड़ी हुई पहलुओं को उठाती है और जनता को उससे लाभ देती है ,चाहे वह दुर्घटना से बचाव को लेकर पुरस्कृत करना या फिर सड़क नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करना हो।उसी बाबत आज एक और अहम फैसला जीवन जागृति सोसायटीभागलपुर शाखा ने लिया। अब जीवन जागृति सोसाइटी उन बच्चों के लिए काम करेगी जो उम्र से पहले मोटापा के शिकार हो रहे हैं चाहे उसकी परेशानी खानपान रही हो या फिर फिजिकल एक्टिविटी में कमी रही हो, इसके अलावा […]

सावन मेला मे बेरिंकेटिंग के अन्दर स्थानीय ग्रामीणों को मोटरसाइकिल नहीं जाने देने पर पुलिस कर्मी द्वारा जमकर पिटाई ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के 19 दिन जिला प्रशासन के निर्देश पर कांवडियों कि सुरक्षा को लेकर बेरिंकेटिंग लगाने पर स्थानीय ग्रामीणों को बाईपास रोड के जहाज घाट के समिप मोटरसाइकिल नहीं जाने देने पर पुलिस कर्मी द्वारा एक मोटरसाइकिल सवार को जमकर धुनाई करने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किये। वहीं पुलिस कर्मी के पिटाई से घायल हुये मो.समिम कुमार ने बताया कि हमारा घर घाट रोड मे हैं।जो बेरिंकेटिंग लगाने पर हम लोगों को बजार नहीं जाने दिया जाता हैं। ।इसी को लेकर पुलिस कर्मी रामजन्म कुमार ने मुझे जमकर मारपीट करते हुये हजार रुपये कि मांग किये हैं।वहीं पुलिस कर्मी रामजन्म कुमार ने बताया कि हम लोगों ने पिटाई नहीं किये हैं।इसी […]

सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर जाने वाले रास्ते में कटोरिया के समीप कांवरिया धर्मशाला में कांवरिया जरूर ठहरते ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभारतDESK 040

कावरिया धर्मशाला की देखरेख अब फिर से खुद कांवरिया बाबा की तीसरी पीढ़ी करना चाहते हैं भागलपुर।सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर जाने वाले श्रद्धालु कटोरिया के समीप कावड़िया धर्मशाला में जरूर रुकते हैं । कावरिया धर्मशाला 40 वर्ष पूर्व कांवरिया बाबा ने श्रद्धालुओं से चंदा मांग कर बनाया गया था । कांवरिया बाबा के पुत्र भोला जयसवाल, छोटी पुत्री शीतल जयसवाल व पुत्र शुभम जयसवाल धर्मशाला पहुंचे और उसकी स्थिति को देखकर उनकी आंखों से आंसू छलक आए। उन्होंने कहा कि जब से पिताजी की हत्या हुई तब से इसकी देखरेख मां किया करती थे लेकिन मां के गुजरने के बाद इस धर्मशाला को किसी संस्था के द्वारा चलाया जा रहा है जो संस्था कांवरियों से पैसे वसूलती है लेकिन […]