Month: August 2022

हरि कथा के दूसरे दिन साध्वी अमृता भारती ने भक्तों को हरि को पाने का मार्ग बताया ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

दुर्गा मन्दिर के सैदपुर, गोपालपुर के प्रांगण में दिव्य  जाग्रतिसंस्थान की ओर से आयोजित पांच दिवसीय श्री हरि कथा के दूसरे दिन सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी अमृता भारती जी ने कहा कि आज हर इंसान लाभ चाहता है लेकिन लाभ है क्या ? गोस्वामी तुलसीदास जी कहते हैं लाभ की किछु हरीभक्ति समाना हरीभक्ति जैसा लाभ जीवन में कुछ भी नहीं है. जब तक श्री हरि की भक्ति नहीं आ जाती तब तक जीवन शव के समान है .लेकिन वह हरि मिलेंगे कहां वह कहां रहते हैं. वैकुंठ में योगियों के हृदय में या जंगल में भक्त प्रह्लाद जी ने श्री हरि की भक्ति को प्राप्त किया संत नारद जी की कृपा से हमारे जीवन में […]

जहाँगीर वैसी में कटाव से तीन घर कोसी में समाया ||GS NEWS

कटावकोसीनवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

ग्रामीणों में दहशत   नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कोशी का कटाव एक बार फिर से तेज हो गया है. सोमवार की सुबह तीन लोगों का घर कोसी नदी में समा गया है. बताते चलें कि विगत  तीन माह के दौरान अभी तक लगभग 50 घर  और सैकड़ों परिवार का आशियाना कोसी नदी के गर्भ में समा चुका है. सोमवार को मोहम्मद मतीन, मोहम्मद मंटू,मोहम्मद अशफाक का घर कटाव की भेंट चढ़ गया है. कोसी में कटाव तेज होने के फलस्वरूप जहांगीरपुर बैसी, साधोपुर सहित लगभग आधे दर्जन तटवर्ती गांवों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. कटाव पीड़ितों के परिवार के सामने खाने के लाले पड गए हैं. कटाव पीडीत परिवार अपने घर और मकान […]

ब्रजलेश्वरधाम में सावन की तीसरी सोमवारी पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब ,हर- हर महादेव व बोल बम के जयकारों से गूंजा ब्रजलेश्वरधाम  ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- प्रखंड के मड़वा गांव स्थित  ब्रजलेश्वरनाथ धाम मेंं सावन की तीसरी  सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव एवं मां पार्वती को जल चढ़ाने आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा.सोमवार की अहले सुबह से ही ब्रजलेश्वरधाम हर -हर महादेव व बोलबम के जयकारे गूंजने लगे.वहीं सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा ,गोपाल चौधरी , चंदन चौधरी ,आशुतोष चौधरी व डब्लू राय ,संजय राय , मुकेश झा,विक्की चौधरी ,विलास कुंवर ने बताया की यहां तीस हजार डाकबम सहित एक लाख पांच हजार शिवभक्तों ने महादेव का जलाभिषेक किया.बाबा को जल चढ़ाने का सिलसिला शाम तक जारी था. सोमवारी को लेकर मंदिर को फूलों से सजाया गया था एवं मंदिर के गर्भगृह एवं मेला परिसर सीसीटीवी के निगरानी मेंं थे. मंदिर के गर्भगृह मेंं […]

अजगैबीनाथ धाम मे सावन के तीसरे सोमवारी को जहान्वी गंगा महासभा द्वारा बनारस के तर्ज पर गंगा महाअरती ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के तीसरी सोमवारी को लेकर अजगैबीनाथ गंगा घाट एंव नमामि गंगे घाट पर जहान्वी गंगा महाअरती के अध्यक्ष संजीव झा के नेतृत्व मे गंगा महाअरती का आयोजन किये गये।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक पुरणचन्द्र बैहरा,सहायक महाप्रबंधक प्रवेश चन्द्र लाल,उपमहाप्रबंधक दिपक कुमार कर्ण,पी.एन.वी.ई.पूरब बिहार के अध्यक्ष ए.पी.सिंह,सहायक सचिव मनोज कुमार घोष,पंकज कुमार रजक थे। गंगा महाआरती का शुभारंभ पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक पुरणचन्द्र बैहरा, सहायक महाप्रबंधक प्रवेशचन्द्र लाल के द्वारा गंगा पुजन कर किये गये।इस दौरान स्थानीय पंडितों द्वारा बनारस के तर्ज पर गंगा महाअरती किये गये।इसको लेकर शहर सहित कांवरियों ने गंगा महाअरती करते हुये मां गंगे के जयकारे लगाते बाबा भोलेनाथ का जयकारा […]

धूम धाम से माना नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के 11वां वर्षगांठ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

सचिव के द्वारा पढ़ा गया उपलब्धियों का रिकार्ड 11 वर्षों में काफी उपलब्धि मिली नवगछिया को बिहपुर के डाकबंगला मैदान पर सोमवार को नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ ने अपना 11वां वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनाया।समारोह की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष मो इरफान आलम व संचालन जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार कर रहे थे। वर्षगांठ समारोह के मुख्य अतिथि जिप मो0 मोइन राईन व थानाध्यक्ष बिहपुर राजकुमार सिंह थे। मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही अपने सम्बोधन में संघ के द्वारा ग्रामीण खेल व खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए किया जा रहे प्रयास की सराहना किया। इस मौके पर अलख निरंजन पासवान मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज लाल ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की।वहीं शत्रुघ्न कुमार,रौशन कपूर, ने […]

राजद के युवा उपाध्यक्ष दिलिप कु.गुप्ता ने तीसरी सोमवारी को निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का किये आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के तीसरी सोमवारी को महावीर स्थान के समिप कांवरिया मार्ग मे राजद के युवा उपाध्यक्ष दिलिप कुमार गुप्ता के द्वारा कांवरिया सेवा शिविर लगाएं गये ।इस दौरान राजद के युवा उपाध्यक्ष दिलिप कुमार गुप्ता ने हजारों कांवरियों को सेव ,केला, नेबु पानी, सरवत पिलाएं। इस दौरान दिलिप कुमार गुप्ता ने बताया कि सावन मास में प्रत्येक सोमवार को निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाए जाते हैं।जो हजारों कांवरिया को सेव ,केला,निबु पानी का सरवत पिलाते हैं ।ऐसा करने से बाबा भोलेनाथ हमारे पर.कृपा बनाए रखने.पर जीवन में कोई परेशानी. नहीं होती हैं।इस दौरान राजद के कई कार्यकर्ता एंव सदस्य मौजुद थे। DESK 04

शिवनंदनपुर के कच्ची कांवरिया पथ मे गांव के दबंग ने एक दुकानदार के साथ लाठी डंटे से मारपीट कर हथियार दिखाकर जान मारने कि दि धमकी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर गांव मे गांव के दबंगों ने कच्ची कांवरिया पथ मे एक चाय नास्ता के दुकानदार को लाठी डंटे से मारपीट कर घायल करते हुये जान से मारने कि धमकी दि हैं। वहीं इस मामले मे पीडित घायल महिला इना देवी ने बताया कि हमारा चाय नास्ता कि दुकान शिवनंदनपुर के कच्ची कांवरिया पथ के समिप हैं।जो गांव के दबंग विवेक यादव ने अपने सहयोगी के साथ हमारे दुकान पर गांजा पिने लगा मना करने पर हमारे पुत्र पांडव कुमार को . लाठी डंटा से मारपीट करने लगा मना करने पर मुझे भी लाठी डंटे से मारपीट खरते हुये बांया हाथ तोड दिया हैं।साथ ही हमारे पुत्र पांडव कुमार को गले मे जख्मी कर बुरीतरह […]

टीएमबीयू में भुस्टा और भूटा के संयुक्त तत्वावधान में प्रभारी कुलपति के खिलाफ एक दिवसीय विरोध जुलूस का हुआ आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरराजेश भारती की रिपोर्टDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आज भुस्टा और भूटा के संयुक्त तत्वावधान में प्रभारी कुलपति हनुमान पांडे के विरोध में एक दिवसीय विरोध जुलूस का आयोजन किया गया। इसमें प्रभारी कुलपति हनुमान पांडे को लेकर जमकर प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की ।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रभारी कुलपति हनुमान पांडे भगाओ और विश्वविद्यालय बचाओ ,साथ ही प्रदर्शनकारियों का कहना हुआ जल्द से जल्द विश्वविद्यालय की चरमराई स्थिति को दुरुस्त किया जाए । यह तब संभव है जब भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को स्थाई कुलपति मिले। कर्मचारियों की स्थिति बदहाल हैऔर छात्रों की स्थिति भी काफी बदहाल है, साथ ही साथ पूरे विश्व विद्यालय के शैक्षणिक स्तर में काफी गिरावट आ गई है, न तो कक्षाएं सही समय […]

सावन के तीसरे सोमवारी को लेकर लाखों शिव भक्तों ने किये गंगा स्नान, बोल बम ,बाबा भोलेनाथ के जयकारों से मंदिर परिसर सहित अजगैबीनाथ धाम हुये गुंजयमान ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में सावन के तीसरे सोमवारी को लेकर अजगैबीनाथ मंदिर मे बिहार झारखंड सहित अन्य राज्य के कांवडिया एंव शहर व ग्रामीण ईलाके के शिव भक्तों. कि भीड सुबह से ही मंदिर परिसर में उमड पडी थी।वहीं शिव भक्तों ने अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान करते हुये अजगैबीनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ को जल चढाते हुये बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुये बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग में जल चढाये । शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के जयकारे के साथ बोल बम के नारे से पुरा अजगैबीनाथ मंदिर सहित पुरे शहर एंव ग्रामीण ईलाका गुंजयमान हो चुका था।। इस दौरान शिव भक्तों ने बताया कि सावन मास में बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुये […]

हर हर महादेव के नारों से गूंज रहा शिवालय, श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर शिवभक्तों का लगा तांता ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

सिल्क सिटी भागलपुर से निभाष मोदी की रिपोर्ट भागलपुर। श्रावण मास की तीसरी सोमवारी को लेकर भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी शिवालयों में तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बूढ़ानाथ मंदिर ,भूतनाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, मनसकामना नाथ मंदिर, गोनूधाम के अलावे सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का जलाभिषेक करने के लिए तांता सा लगा हुआ रहा। बताते चलें कि सभी शिवालयों को रंग रोगन कर ,फूल पत्तियों से सजाया गया है । शाम में महा आरती का कार्यक्रम भी किया जा रहा है। ऐसा मानना है कि भगवान शिव की पत्नी देवी सती ने जब अपने पिता के घर पर अपने पति शिव का अपमान होते देखा तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाई और राजा दक्ष […]