Month: August 2022

जमीन अतिक्रमण करने के मामले में आधा दर्जन अतिक्रमणकारियों पर प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक  सरकारी और निजी जमीन अतिक्रमण करने के मामले में आधा दर्जन अतिक्रमणकारियों पर अतिक्रमण हटाने के बावजूद जमीन कब्जा करने ने की बुरी नीयत पन्नी टांग घर बनाने, विरोध करने पर जानलेवा हमला करने और रंगदारी मांगने के आरोप में नवादा निवासी जमीन मालिक अशोक मंडल के बयान पर खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में अतिक्रमण कारी नवादा निवासी शशि भूषण दास, चंदन दास, कुंदन दास,कैलाश दास,अखिलेश दास,सुरेश दास, समेत 10 अज्ञातलोगों पर सरकारी और निजी जमीन हड़पने,विरोध करने पर रंगदारी मांगने और जानलेवा हमला करने के आरोप में नामजद किया है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर अरे थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पूर्व में न्यायालय के आदेश से जमीन अतिक्रमण मुक्त […]

कठिन परीक्षा के साथ लोक पर्व मधुश्रावणी संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल में नवविवाहित महिलाओं की कठिन परीक्षा के साथ लोकपर्व मधुश्रावणी संपन्न हो गया. जहां भी इस पर्व का आयोजन किया गया, वहां खास कर सुहागिन महिलाओं के लिए सह भोज का भी आयोजन किया गया. सुखमय दांपत्य जीवन के लिए शादी के बाद पहले सावन में इस पर्व को मनाया जाता है. 14 दिवसीय इस पर्व में मुख्य रूप से शिव पार्वती के जीवन को आधार मान कर नव विवाहित महिलाएं 14 दिनों तक नमक रहित भोजन कर विधि विधान से इस पर्व को मानती हैं और शिव पार्वती, नाग नागिन से संदर्भित कथाओं का श्रवण करती हैं. इस पर्व का अंत नवविवाहिताओं की कठिन परीक्षा से होती है. पान के पत्तों पर दिए की बाती […]

 ध्वस्त हो रहे युवाओं के सपने – राजद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता कोसी स्नातक एमएलसी के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर नीतिश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह विडंबना ही है कि 15 लाख रुपए हर भारतीय के खाते में, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा व प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियाँ देने का वादा करके 2014 में सत्ता में आई भाजपा सरकार ने देश के सबसे युवा प्रदेश बिहार को सबसे अधिक बेरोजगारी वाला राज्य बना दिया. 2 करोड़ सालाना नौकरियों की वादाखिलाफ़ी के बावजूद भी इन्होंने 2020 में बिहार के युवाओं को 19 लाख नौकरियों का वादा किया और फिर विश्वासघात कर युवाओं की पीठ में छुरा खोंपा. इन सबके बावजूद भी इनका पेट नहीं भरा तो इन्होंने सेना की भर्तियों में ठेके […]

मोहरर्म को लेकर शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के भवानीपुर थाना में बीडीओ हरिमोहन कुमार व थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह के नेतृत्व में शांति समिति का बैठक हुआ.जिसमें कि  सर्वसम्मति से शांति पूर्ण मनाने का निर्णय लिया गया.पर्व को सात, आठ अगस्त व नौ अगस्त को शांति पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा नौ अगस्त को दोनों समय मुहरर्म खेलने का आदेश दिया.सभी लोगों से थानाध्यक्ष ने अपील किया कि हुङदंगी व असमाजिक तत्व पर सख्त नजर रखें गङबङी करने वाले की सूचना गुप्त दें.मौके पर सीओ अजय सरकार,प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव,उप प्रमुख अशोक यादव  ,अब्दुल रहमान,अयुब अली,बदरूल हक, रामू भगत सहित अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04

अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर नवगछिया में महागठबंधन करेगा प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – महागठबंधन के सभी घटक दलों – राजद, भाकपा-माले, भाकपा व माकपा की बैठक आज ज़िला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय  नवगछिया में हुई. बैठक की अध्यक्षता राजद के जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान एवं संचालन माले के जिला कमेटी सदस्य गौरी शंकर राय ने किया. कार्यक्रम में अगस्त क्रांति दिवस के शुभ अवसर पर आगामी 7 अगस्त को नवगछिया में केन्द्र सरकार द्वारा आम जनता पर थोपी गई बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण, साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण, भ्रष्टाचार, बुलडोजर राज आदि के सवालों पर गम्भीर विचार विमर्श किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि आगामी 7 अगस्त को महागठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण के साथ महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त आमजन भी इस विरोध प्रदर्शन […]

पांच  दिवसीय श्री हरि कथा कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, के द्वारा दुर्गा मन्दिर, सैदपुर, नौगछिया, भागलपुर में  श्री हरि कथा प्रातः मंगल कलश यात्रा तथा भव्य शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. श्री हरि कथा का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया . मुख्य अतिथि अतिथि  नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल  रिंकू देवी प्रखंड प्रमुख गोपालपुर,  दिनकर चौधरी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि, महेश्वर कुँवर अध्यक्ष दुर्गा मंदिर सैदपुर,  आलोक सिंह भाजपा नेता ,  साकेत बिहारी जदयु प्रखंड अध्यक्ष गोपालपुर । सर्व श्री आशुतोष जी महाराज जी के शिष्य स्वामी सुकर्मानंद जी के नेतृत्व में कथा टीम साध्वी सु श्री अमृता भारती,  लक्ष्मी भारती, सरिता भारती, पुष्पा भारती, शीतली भारती, गायक गोपाल, तबला वादक प्रवेश जी एवं पैड वादक चंदन सिंह अन्य स्थानीय लोगों का सहयोग रहा […]