Month: September 2022

Noimg

मोटर साईकिल छाप पर मतदान को लेकर प्रतिनिधि चंदेश्वरी सिंह निषाद नें घर घर जाकर लिया आशीर्वाद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया नगर परिषद के सभापति पद के उम्मीदवार इंद्रा देवी के पति सह प्रतिनिधि जदयू नेता चंदेश्वरी सिंह ने नवरात्रि 2022 के प्रथम पूजा के अवसर पर अपनें चुनाव चिन्ह मोटरसाइकिल छाप पर मतदान को लेकर नगर परिषद के मखाताकिया में घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया एवं नवरात्रि की. शुभकामनाएं दी । मौके पर उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवगछिया के लोगों नें उन्हें हमेशा प्रेम स्नेह औऱ आशीर्वाद दिया हैं । इस बार फ़िर से सभी एकजुट होकर इंद्रा देवी के मोटरसाइकिल छाप के सामने बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनायेंगें । वही मौके पर कई लोग उपस्थित थे । DESK 04

Noimg

सैदपुर में 1962 ई से हो रही माँ दुर्गा की मूर्त्ति स्थापित कर पूजा -अर्चना ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – नवगछिया अनुमंडल के पतित पावन गंगा नदी के किनारे स्थित गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर गाँव में 1962 ई से माता की अस्थायी मंदिर बना कर मूर्त्ति बनाकर पूजा -अर्चना ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना के ततकालीन थानाध्यक्ष बृजभूषण पांडे के द्वारा सैदपुर के संभ्रांत लोगों के सहयोग से 1962 ई में फूस का अस्थायी मंदिर बना कर माँ दुर्गा की पूजा का श्रीगणेश किया गया था. कहा जाता है कि ततकालीन थानाध्यक्ष को संतान नहीं था. माता ने स्वप्न में आदेश दिया कि सैदपुर में मेरा मंदिर बना कर पूजा करने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होगी. बाद में ठीठर गोसाईं की जमीन पर पक्का मंदिर बना कर पूजा […]

Noimg

लाठी के इनामी मुकाबले में काजी टोला बभनगामा की टीम अव्वल,खिलाड़ी हुए पुरस्कृत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर के मंजिलगाह मैदान पर चेहल्लुम के मौके पर लाठी के इनामी मुकाबले का आयोजन बिहपुर मुहर्रम इंतेजमिया कमिटी के संयोजन में रविवार की देर रात सम्पन्न हुआ.इस मुकाबले में काजी टोला बभनगामा की टीम चैम्पियन रही.जबकि जाहिद टीम गौरीपुर दूसरे एवं तीसरे स्थान पर मीर टोला बभनगामा रही. मुकाबले के पांच सदस्यीय चयन समिति में मोहम्मद शाहीन अख्तर , मोहम्मद वाजिद ,मोहम्मद नौशाद ,मोहम्मद जैनुल अंसारी एवं इबरार आलम ने प्रदर्शन के अधार पर टीमों का चयन किया . खिलाडियों के बीच पुरुस्कारों का वितरण पूर्व सांसद बुलो मंडल ,कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा,रुपेश कुमार रूप ,थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,जिप मोइन राइन व उपप्रमुख एनामुल आदि ने किया.मुकाबले की सादरत कमिटी के सदर मोहम्मद इरफान आलम ने […]

भ्रमरपुर हर्ष फायरिंग मामले में एक युवक गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर थानाक्षेत्र के भ्रमरपुर गांव में छापेमारी कर पंचायत चुनाव जितने के बाद खुलेआम सड़क पर हर्ष फायरिंग करने मामले के एक युवक शिवा झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.हर्ष फायरिंग मामले में तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया था.ज्ञात हो की भ्रमरपुर में एक प्रत्याशी के चुनाव जितने पर खुलेआम सड़क पर हर्ष फायरिंग किया गया था.हर्ष फायरिंग के वीडियो को व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगाया था.बैकग्राउंड में मांझी द माउंटेनमैन फिल्म के अभिनेता द्वारा बोला गया डायलॉग था।जबतक तोड़ेंगे नही तबतक छोडेंगे नही. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार युवक से पूछताछ किया जा रहा हैं. DESK 04

Noimg

तेतरी में करंट लगने से सेंट्रिंग का काम कर रहा मजदूर घायल, भागलपुर रेफर || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – तेतरी गांव में सेंट्रिंग का काम कर रहा मजदूर बिजली करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है. गंभीर रूप से घायल मजदूर पकरा के दौनियां टोला निवासी पवन कुमार सिंह है. मजदूर को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक मजदूर की हालत गभीर बनी हुई थी. पवन के सहकर्मियों ने बताया कि निर्माणाधीन छत का सेंट्रिंग करने के क्रम में पवन छत के पास से गुजरे बिजली के तार के चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. DESK 04

Noimg

सहौरा में दस दिनों से बिजली गुल, टांसफार्मर खराब ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया:- रंगरा प्रखंड के सहौरा पंचायत अंतर्गत मुरली फीडर में विगत दस दिनों से बिजली की स्थिति बदहाल है उमस भरी गर्मी में लोग परेशान है खासकर रात के अंधेरे में काफी परेशानी होती है विभाग के कर्मचारी बिजली व्यवस्था को बहाल करते हुए दिखे गए लेकिन लोगों को बिजली से राहत नहीं मिला जरा सी आंधी वर्षा में ही बिजली विभाग की मेंटेनेंस की पोल खुल जाती है और टांसफार्मर कि आपूर्ति बाधित हो जाती है वहीं स्थानीय लोगों ने टांसफार्मर बदलने की विभाग से अपील किया साथ ही नवरात्रि पर्व में भी बिजली बाधित रहना और टांसफार्मर का मरम्मत नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. DESK 04

Noimg

कोरोना काल के बाद पहला दशहरा, लोगों में है उत्साह, चाक चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था – एसपी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि कोरोना काल के बाद का पहला दशहरा है, ऐसे में लोगों में काफी उत्साह है. एसपी ने कहा कि लोगों के उत्साह को देखते हुए पुलिस को भी उसी उत्साह के साथ चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था करनी होगी. एसपी ने कहा कि विभिन्न पूजा पंडाल का निर्माण कैसे हो भी ध्यान पुलिस रख रही है. पंडाल सूती कपड़े से निर्मित हो. पंडाल के पास बालू पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो. ताकि आगलगी की स्थिति में फौरी तौर पर रोक थाम किया जा सके. एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को पंडाल का निरीक्षण कर उपरोक्त बातों का ध्यान रखने को […]

Noimg

नगर परिषद चुनाव को लेकर इंटर स्तरीय रामधारी सिंह उच्च विद्यालय तेतरी पकरा को बनाया गया वज्र गृह

नवगछियानवगछिया नगर परिषदनवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022बिहारभागलपुरDESK 040

एसडीओ ने किया निरीक्षण नवगछिया – नगर परिषद चुनाव को लेकर नवगछिया के इंटर स्तरीय रामधारी सिंह उच्च विद्यालय तेतरी पकरा को वज्र गृह बनाया गया है. सोमवार को नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया है. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पूर्व में हुए चुनावों में इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया में वज्र गृह बनाया जाता था लेकिन इस बार इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया में मतदान होना है जिसे देखते हुए उक्त विद्यालय का चयन वज्रगृह के लिए किया गया है. उत्तम कुमार ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद वज्रगृह में फेरबदल संभव है. DESK 04