September 26, 2022
नवगछिया नगर परिषद चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह वितरित || GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया नगर परिषद चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह वितरित किया गया। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य पार्षद के पद पर अनिता देवी को चुनाव चिन्ह कप और प्लेट छाप, इंद्रा देवी को मोटरसाइकिल, खुश्बु कुमारी को नल, नगमा खातुन को ताला और चाभी, पूनम कुमारी को टमटम, प्रीति कुमारी को प्रेशर कुकर, शांति देवी को सिलाई मसीन, सितारा खातुन को कबुतर, सोनी देवी को चरखा छाप दिया गया है। वहीं उपमुख्य पार्षद के प्रत्याशी गुड़िया देवी को गैंहू की बाली, जीनत शमसी को पीपल का पत्ता, रश्मि रथी देवी को घड़ा, राखी भगत को चश्मा, रीता देवी को कुल्हाड़ी, रूप लक्ष्मी देवी […]