Month: September 2022

Noimg

जाम की समस्याओं से रेंगता भागलपुर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

त्यौहार को लेकर शहर में बनेंगे नए रूट चार्ट- सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर एक तरफ जहां,नवरात्रि को लेकर शहर में चहल-पहल बढ़ गई है लोग पूजा के सामान, नए कपड़े आदि खरीदने में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर पूरा शहर जन्म की समस्याओं से रेंग रहा है पहले तो जाम की समस्या लगी ही रहती थी लेकिन त्योहारों को लेकर लोगों की भीड़ सड़कों पर और भी बढ़ती चली जा रही है, जिसके चलते पूरे शहर में जाम की समस्या बढ़ जाती है। लोगों को कहीं आना जाना तो दूर चलना फिरना भी दुश्वार हो गया है, यातायात पुलिस जहां एक तरफ वनवे का पालन कराने में लगी रहती है, हेलमेट और सीट बेल्ट को […]

Noimg

जमीन विवाद और पुरानी रंजिश में प्लॉटर अमरेंद्र सिंह की हुई थी हत्या || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

प्रेस वार्ता कर जानकारी दी सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,बबरगंज थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी अमरेंद्र सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। वही दो और प्राथमिक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो अपराधी रिंकू लाइन होटल के मालिक रिंकू जी व खुटहा निवासी विवेकानंद उर्फ डिस्को को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी एसपी ने बताया की मामले में पाँच नामजद थे उसके अलावा पाँच और अपराधी इस हत्या में शामिल थे। हत्या में पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शशि मोदी भी हत्या में शामिल है। पुलिस ने उसे भी अभियुक्त बनाया है। शशि मोदी की बातचीत मुख्य आरोपी करकु यादव से घटना के दिन लगातार हुई है। सिटी […]

Noimg

ममलखा फुटबॉल क्लब को हराकर भागलपुर फुटबॉल क्लब बना चैंपियन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान मे आठ दिवसीय भागलपुर फुटबॉल सुपर लीग रविवार को संपन्न हो गया। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। भागलपुर फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला भागलपुर फुटबॉल क्लब एवं ममलखा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। जिसमें भागलपुर की टीम ने अपनी शानदार पारी खेली और प्रतियोगिता के विजेता रहे। इसके पूर्व समापन समारोह का शुभारंभ युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव एवं शिक्षाविद प्रशांत विक्रम ने किक मारकर किया। मैच के समापन के उपरांत विजेता एवं उपविजेता टीम को नगद राशि सहित मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया आठ दिवसीय फुटबॉल लीग में जिले के विभिन्न खिलाड़ियों को अपना जौहर दिखाने का अवसर मिला और वे काफी उत्साहित दिखे। फुटबॉल मैच […]

Noimg

हल्की बारिश होते ही पानी में तैरने लगता है नाथनगर थाना परिसर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

जर्जर भवन मे चल रहा नाथनगर थाना परिसर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,हल्की बारिश होते ही पानी में तैरने लगता है नाथ नगर का पूरा थाना परिसर साथ ही जर्जर भवन में नाथ नगर का थाना परिसर चल रहा है, छत गिरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।बताते चलें कि अपने दुखरो को बयान किया है वहीं के एक जवान ने वीडियो बनाकर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है । हम यह कह सकते हैं कि भागलपुर में हुई हल्की बारिश ने नगर निगम व पुलिसिया व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। दरअसल नाथनगर थाना बारिश के बाद पूरी तरह से जलमग्न हो गया। इससे निजात को […]

गंगा तट पर बसे सैदपुर के करोड़ी मंदिर की भव्यता मनमोहक है || GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया:गोपालपुर प्रखंड के गंगा तट पर बसे सैदपुर गांव स्थित करोड़ी मां दुर्गा मंदिर की अपने नवनिर्मित भवन की भव्यता को लेकर आसपास सहित दूरदराज के कई इलाकों में चर्चा होती है। मन्दिर अध्यक्ष महेश कुंवर बताते हैं कि इस के स्तंभ और गुंबद पर किए गए दक्षिण भारतीय शैली में नक्काशी का कार्य श्रद्धालुओं का मन मोह लेता है। इसकी आंतरिक साज-सज्जा पर विशेष ध्यान दिया गया है। मेला गर्भगृह की आंतरिक साज-सज्जा बनारस दिल्ली और बंगाल के कई क्षेत्र के माहिर कारीगरों द्वारा किया गया है। गर्भगृह से बाहर मंदिर परिसर को राजस्थान के कारीगरों द्वारा सजाया गया है। शारदीय नवरात्र महोत्सव पर बंगाल के मूर्तिकारों द्वारा माता की भव्य प्रतिमा बनाई जाती है। सैदपुर दुर्गा मंदिर के […]

Noimg

ख़रीक : दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

थाना परिसर में रविवार को खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रखंड के विभिन्न पूजा समिति के अध्यक्ष, सदस्य समेत बड़ी संख्या में दोनों समुदायों के लोग शामिल हुए।बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने मौजूद लोगों से कहा कि त्योहार मिलजुल शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने पर तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचित करें। त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले बक्से नहीं जाएँगे। ऐसे लोगों के खिलाफ ना सिर्फ पुलिस सख्ती से निपटेगी। बल्कि, गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। सभी पूजा स्थलों पर पर्याप्त संख्या में महिला-पुरूष पुलिस जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा सादे […]

Noimg

नवगछिया नगर परिषद चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह वितरित || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया नगर परिषद चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह वितरित किया गया। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य पार्षद के पद पर अनिता देवी को चुनाव चिन्ह कप और प्लेट छाप, इंद्रा देवी को मोटरसाइकिल, खुश्बु कुमारी को नल, नगमा खातुन को ताला और चाभी, पूनम कुमारी को टमटम, प्रीति कुमारी को प्रेशर कुकर, शांति देवी को सिलाई मसीन, सितारा खातुन को कबुतर, सोनी देवी को चरखा छाप दिया गया है। वहीं उपमुख्य पार्षद के प्रत्याशी गुड़िया देवी को गैंहू की बाली, जीनत शमसी को पीपल का पत्ता, रश्मि रथी देवी को घड़ा, राखी भगत को चश्मा, रीता देवी को कुल्हाड़ी, रूप लक्ष्मी देवी […]

बगड़ी बहियार से शुक्रवार को बरामद हुई एक युवती के शव मामले में प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

:थानाक्षेत्र के तेलघी गांव स्थित बगड़ी बहियार से शुक्रवार को बरामद हुई एक युवती के शव मामले में देर रात खरीक थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। यह प्राथमिकी मृतका के पिता के बयान पर खरीक के बगड़ी निवासी कन्हैया यादव के खिलाफ दर्ज की गई है। जिसमें मृतका के पिता ने कहा है कि पुलिस की सूचना पर जब मैं घटना स्थल पहुंचा तो मैं अपनी बेटी की शव देखा। मुझे विश्वास नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आरोपी ने मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने विश्वास में लेकर दुष्कर्म कर के बाद उसकी गला दबा कर हत्या कर दी है। केस दर्ज करते ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। कन्हैया के द्वारा घटना के संदर्भ में […]

अपने बासा से घर लौट रहे किसान को अपराधियों द्वारा हथियार की बट से मार कर जख्मी || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करारी तीनटंगा में शुक्रवार की देर रात अपराधियों द्वारा अपने बासा पर सै घर लौट रहे एक किसान को अपराधियों द्वारा हथियार की बट से मार कर जख्मी कर दिए जाने की बात सामने आई है।घायल युवक तिनटगा निवासी मिसर मंडल के पुत्र टिंकू मंडल है। टिंकू के बायां कान के नीचे गहरे जख्म के निशान हैं। ज़ख्मी युवक को इलाज कराने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। टिंकू की पत्नी ने बताया कि- वह अपने पति के साथ अपने बासावटो पर से घर आ रहे थे। देर रात रास्ते में हीं तीनटेंगा निवासी भूदेव मंडल के पुत्र महेश्वर मंडल व उसके साथ में एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने रोक कर पूछा कौन हैं।जिस पर मेरे पति अपना […]

Noimg

नवगछिया के अलग-अलग तटबंध पर फिर से बाढ़ का खतरा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के अलग-अलग तटबंध पर फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। गंगा का जलस्तर पिछले चार-पांच दिनों से लगातार बढ़ने के कारण खतरे के निशान से मात्र 3 सेंटीमीटर कम है। गंगा के जलस्तर लगातार बढ़ने को लेकर के जल संसाधन विभाग के द्वारा तटबंधो पर निगरानी बढ़ा दिया गया है। नवगछिया बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों में 1 मीटर से अधिक गंगा का जलस्तर में वृद्धि हुआ है। अभी खतरे के निशान से नीचे है। जलस्तर एक-दो दिन और बढ़ने का असर है। तटबंध पर निगरानी के लिए फिर से सभी संवेदनशील स्थानों पर कनीय अभियंता के साथ-साथ संवेदक निगरानी कर रहे हैं। मालूम हो कि नवगछिया इस्माइलपुर […]