Month: September 2022

खगड़िया से अगवा युवती हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी कन्हैया यादव गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

खरीक खगड़िया से अगवा युवती की खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी के समीप लीची बगान में दुष्कर्म करने के बाद जहर खिलाकर गला दबाकर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी खरीक थाना क्षेत्र का बगड़ी निवासी रामदेव यादव का पुत्र कन्हैया यादव को खरीक पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. हत्या की वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिलयुवती की हत्या की वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को खरीक पुलिस ने छापेमारी कर बरामद कर लिया है. साथ ही गिरफ्तार युवक ने दुष्कर्म करने के पूर्व युवती को बहला-फुसलाकर कुछ कपड़ों की खरीददारी करवाया था उस कपड़ों को पुलिस ने बरामद कर लिया है.पुलिस दुष्कर्म हत्या वारदात में शामिल अन्य अपराधियों की भी तलाश कर रही है. […]

Noimg

बिहपुर में चेहल्लुम के मौके पर हुआ लाठी के इनामी मुकाबले का आयोजन ,आरओ व बिहपुर थानाध्यक्ष ने किया मुकाबले का किया उदघाटन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर के मंजिलगाह मैदान पर मुहर्रम के चालीसवां ( चेहल्लुम ) के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी रविवार को लाठी के इनामी मुकाबले का आयोजन किया गया.जिसका उदघाटन आरओ आमिर हुसैन ,इंस्पेक्टर विनय कुमार ,थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,जिप मोइन राइन व नायब सदर सह उपप्रमुख एनामुल ने फीता काटकर किया.उदघाटन समारोह की सरपरस्ती बिहपुर खानका के गद्दीनशीन कौनेन खां फरिदि व अध्यक्षता मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के सदर मोहम्मद इरफान आलम ने किया. इस इनामी मुकाबले में आधे दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया. खिलाडियों ने इस मुकाबले के दौरान परम्परागत शस्त्र तलवार , लाठी , भाला , फरसा , चाकू , एवं बाना आदि से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।वही मुकाबले के दौरान […]

दुर्गा पूजा में शरारती तत्वों पर रहेगी पैनी नजर || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – रविवार को झंडापुर ओपी परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की ओपी अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने किया.बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा मानने की अपील किया.ओपी अध्यक्ष ने बताया की दुर्गा पूजा में शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पूजा पंडालों में अश्लील गाना बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.पुलिस की गश्ती गाड़ी इलाके में घूमती रहेगी. बाइक पर तीन सवार नही चलेंगे.किसी प्रकार कोई सूचना हो तो पुलिस को तुरंत जानकारी देंगे.इस बैठक दारोगा मनोज कुमार चौधरी,पवन कुमार सिंह, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रुप सहित इलाके कई लोग मौजूद थे. DESK 04

Noimg

बिहपुर में नवसाक्षरों की कदाचार मुक्त महापरीक्षा संपन्न ,619 नवसाक्षर महिला हुई शामिल ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – महादलित , दलित , अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा अक्षर आंचल योजना बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन जनशिक्षा निदेशालय के द्वारा रविवार को आयोजित किया गया।जिसमें 15 से लेकर 45 वर्ष तक की नवसाक्षर महिलाओं ने भाग लिया . महापरीक्षा में कूल 680 महिलाओं ने पंजीयन कराया था. वही सभी सीआरसीसी में 619 महिलाओं ने भाग लिया एवं 61अनुपस्थित रहे.जिसमें महादलित 334 , दलित 172 व अल्पसंख्यक 113 महिलाएं शामिल हुई। वहीं परीक्षा के लिये कूल 9 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया था ।जिसमें राजकीय मवि गौरीपुर ,मध्य विद्यालय लत्तीपुर, मवि बभनगामा, कन्या मवि सोनवर्षा, प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी बिहपुर, मवि मड़वा, मवि झंडापुर, मवि हरिओ महेशपुर शामिल था.जिसमें शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज के आरिफ हूसैन, शहनाज खातून, नागेश्वर […]

Noimg

कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र शुरू आज से || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के भ्रमरपुर सिद्धपीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर,शाहपुर चौहद्दी दुर्गा मंदिर, नारायणपुर स्टेशन दुर्गा मंदिर व नारायणपुर चौहद्दी दुर्गा मंदिर में सोमवार को कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र पर्व शुरू होगा.आयोजन समिति सदस्य नवनीत कुमार झा, पप्पु झा ने बताया कि मंदिर को नवरात्र के लिए पूर्ण रूप से साफ सफाई कर तैयार कर दिया है. यहां विद्वान पंडित शशिकांत झा व आचार्य अभिमन्यु गोस्वामी के द्वारा विधिवत पूजन शुरू किया जाएगा.भ्रमरपुर मंदिर में हजारों पंडित सप्तशती दुर्गा पाठ करते है. DESK 04

नवगछिया में छः जगहों पर किया जाएगा दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया थाना में आयोजित किया गया शांति समिति की बैठक नवगछिया – दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन अंचलाधिकारी विश्वास आनंद के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर नवगछिया के थनाध्यक्ष इंस्पेक्टर भरत भूषण भी मौजूद थे. इस अवसर पर सभी मेला समिति के लोगों को मेले में और मंदिर में सीसीटीभी कैमरा लगाने की सलाह दी गयी. इस अवसर पर बात सामने आयी कि नवगछिया थाना क्षेत्र में छः जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है जिसमें तेतरी दुर्गा मंदिर, राजेन्द्र कलोनी दुर्गा स्थान, नवगछिया बाजार, मिल्की गोशाला, रेलवे कालोनी, नगरह दुर्गा स्थान है. सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेने को कहा गया. इस अवसर पर पदाधिकारियों ने कहा […]

Noimg

तीनटंगा दियारा में चलाया गया जैव विविधता संरक्षण अभियान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतDESK 040

नवगछिया – विश्व नदी उत्सव के अवसर पर तीनटेंगा दियारा में गंगा प्रहरी प्रकृति संरक्षण सोसायटी के सदस्यों के द्वारा गंगा- कोसी नदी के स्थानीय लोगों को जलीय जैवविविधता संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर 150 पौधों का भी रोपण किया गया. सोसायटी के संरक्षक ज्ञानचन्द्र ज्ञानी ने कहा कि-मानवों के विध्वंसकारी विकास ने प्रकृति का भरपूर दोहन किया. जिससे हमारी प्रकृति असन्तुलित हो चुकी है. यही दौर चलता रहा तो हमें कई तरह के प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना होगा. इस अवसर पर रामपुकार सिंह, रत्नेश कुमार, वशिष्ठ सिंह, चन्दन सिंह, राजकिशोर सिंह, राजवीर सिंह, प्रियतम कुमार प्रियांशु आदि मौजद थे. DESK 04